HomeइंटरनेटDream11 क्या है और कैसे खेलें? | Dream11 in Hindi

Dream11 क्या है और कैसे खेलें? | Dream11 in Hindi

टीवी में क्रिकेट देखते समय या किसी अन्य खेल के दौरान आपने Dream11 का विज्ञापन जरुर देखा होगा. या अपने किसी मित्र या करीबी को Dream11 app का इस्तेमाल करते हुए देखा हो. लेकिन क्या आप जानते हैं यह Dream11 क्या है और कैसे खेला जाता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस लेख में आप Dream11 से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानेंगे. Dream11 एक ऐसा ऑनलाइन gaming app है जिसका इस्तेमाल कर आप घर बैठे लाखों रुपये जीत सकते हैं. अगर आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेलों में रुचि रखते हैं और players और उनकी परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं तो यह app आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

आप इस app में मैच शुरू होने से पहले अपनी पसंद के खिलाड़ी चुनकर टीम बना सकते हैं और points हासिल कर पैसे जीत सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में आप Dream11 के बारे में विस्तार से जानेंगे जहां Dream11 क्या होता है, Dream11 कैसे खेला जाता है, Dream11 पर टीम कैसे बनाई जाती है इत्यादि सवालों के जवाब दिए जाएंगे. तो चलिए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं Dream11 की पूरी जानकारी हिंदी में.

Dream11 क्या है? – What is Dream11 in Hindi

dream11 क्या है

Dream11 एक भारतीय fantasy sports platform है जहां आप काल्पनिक क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं. इस app में player को अपनी पसंद की एक टीम बनानी होती है और उस टीम का अन्य लोगों द्वारा बनाई गई टीम के साथ मुकाबला होता है. प्लेयर अपना नाम paid competition और free competition दोनों में शामिल कर सकता है. क्रिकेट की दुनिया में Dream11 काफी प्रगति कर रहा है और IPL 2020 season में dream11 title sponsor भी बना था.

Dream11 कैसे खेलें?

Dream11 पर यूजर अपनी पसंद का कोई भी fantasy sport खेल सकता है. इन खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल इत्यादि शामिल होते हैं. इनमें से किसी एक खेल से संबंधित खिलाड़ियों को चुनकर आप एक टीम बना सकते हैं. अब वास्तविक खेल के दौरान जिस प्रकार आपके चुने हुए खिलाड़ी मैदान में परफॉर्म करेंगे उसी के अनुसार आप points प्राप्त करेंगे. अगर आपके द्वारा चुने गए players अच्छा performance करते हैं तो आप वह contest जीत जाएंगे और आपको first prize की राशि मिलेगी.

चलिए इसे एक उदाहरण के साथ समझते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं IPL भारत में होने वाला एक बड़ा क्रिकेट इवेंट है. देश के प्रत्येक शहर से युवा अपनी-अपनी टीम के support में आते हैं. पूरा वातावरण मुकाबले वाला हो जाता है. ऐसे में प्रशंसक अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे कि fantasy leagues के माध्यम से खेलकर खेल को अपना समर्थन देते हैं. आप भी नीचे दिए गए steps को फॉलो करके Dream11 पर अपनी पसंदीदा टीमें चुनकर IPL खेलों का आनंद ले सकते हैं.    

1. सबसे पहले Dream11 app को ओपन करें.

2. अब Cricket का विकल्प चुनें और IPL का चुनाव करें.

3. आने वाले match को चुनें.

4. अब आपको एक टीम बनाने के लिए कहा जाएगा.

5. Dream11 टीम बनाने के लिए 1-4 wicket keepers, 3-6 batsmen, 1-4 all rounders और 3-4 bowlers सेलेक्ट कर सकते हैं. टीम बनाने के लिए आपको 100 points दिए जाते हैं.

6. अब टीम चुनने के बाद एक captain और voice captain चुनें. आपके द्वारा चुना गया captain खेल के दौरान जितने points बनाता है उसके double और voice captain के 1.5 गुना points बढ़ जाएंगे.

7. इसके बाद आपको contest join की एक लिस्ट दिखाई देगी. आप जितने रुपये वाला contest join करना चाहते हैं उसे join करें.

8. इसमें आप अपनी पसंद अनुसार free या paid दोनों तरह के contest join कर सकते हैं.

9. Contest ज्वाइन होने के बाद आपकी टीम लाइव मैच के दौरान आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों की performance के आधार पर points प्राप्त करेगी.

Dream11 खेलने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

1. Dream11 पर टीम बनाने से पहले पिछले मैचों में खिलाड़ियों की performance पर नजर जरुर डालें और तभी टीम के लिए उनका चुनाव करें.

2. मैच शुरू होने से पहले यह सुनिश्चित करलें कि आपके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी मैच में शामिल हैं या उनमें से किसी को बाहर तो नहीं किया गया है. इसके लिए आप न्यूज़ चैनल देख सकते हैं. मैच शुरू होने से 15 मिनट पहले app भी आपको इसकी जानकारी देगा.

3. अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी को बाहर किया गया है तो आप टीम edit करके दूसरे खिलाड़ियों का चुनाव कर सकते हैं.

4. Captain और voice captain का चुनाव समझदारी से करें क्योंकि यही खिलाड़ी अपने 2 गुना और 1.5 गुना points से आपको dream11 winner बनाएंगे.

5. खेल शुरू होने से पहले आप possible11, crix11 जैसी dream11 prediction website से tips जरूर प्राप्त करें.

6. अगर आप दो या दो से अधिक मोबाइल पर टीम बना रहे हैं तो सभी मोबाइल्स पर अलग-अलग टीमें बनाएं.

Dream11 टीम कैसे बनाएं?

Dream11 पर किसी भी खेल के लिए टीम बनाना बहुत आसान है और लगभग सभी खेलों के लिए एक जैसी ही प्रक्रिया है. अब हम Cricket टीम बनाना सीखेंगे.

1. App खुलने के बाद ‘Cricket’ पर क्लिक करें.

2. अब होने वाले खेलों (upcoming matches) में से कोई एक खेल चुने.

3. अब ‘My Teams’ पर क्लिक करें.

4. इसके बाद ‘CREATE A TEAM’ पर क्लिक करें.

5. सबसे पहले wicketkeeper का चयन करें. आप 1 से 4 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं.

6. अब 3 से 6 के बीच batsmen का चुनाव करें.

7. इसके बाद 1 से 4 के बीच all rounders खिलाड़ियों का चयन करें.

8. इसके बाद 3 से 6 bowlers का चयन करें.

9. अब ‘Continue’ पर क्लिक करें. आपकी टीम खेलने के लिए तैयार है.

Dream11 Cricket Rules and Points System in Hindi 

  • आप दोनों टीमों से अपने players चुन सकते हैं और एक टीम बना सकते हैं.
  • एक टीम से केवल 7 खिलाड़ी ही लिए जा सकते हैं.
  • कुल खिलाड़ियों की संख्या 11 से अधिक नहीं हो सकती.
  • हर खिलाड़ी के अलग-अलग points होते हैं और आपको खिलाड़ियों का चयन करने के लिए 100 points दिए जाते हैं. यानी आप 100 points तक ही खिलाड़ियों का चुनाव कर सकते हैं.
  • Captain और Voice Captain के points क्रमशः 2 गुना और 1.5 गुना बढ़ेंगे.
  • Batsman के एक रन बनाने पर 0.5 points मिलते हैं.
  • Bowler के एक wicket लेने पर 10 points मिलते हैं.
  • किसी player के कैच करने पर 4 points मिलते हैं.
  • चौका मारने पर 0.5 points मिलते हैं.
  • छक्का मारने पर 1 point मिलता है.
  • Maiden over होने पर T20 में 4 points और ODI में 2 points मिलते हैं.
  • मैच शुरू होने से पहले यदि खिलाड़ियों में बदलाव होता है तो आपको 15 मिनट पहले line-up मैसेज के जरिए आगाह किया जाएगा. तब आप team edit करके खिलाड़ियों में बदलाव कर सकते हैं.

Dream11 App डाउनलोड कैसे करें?

iOS यूजर्स Dream11 app को App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए App Store पर जाएं और Dream11 सर्च कर app को डाउनलोड करें. लेकिन यदि आप android user हैं तो आपको Dream11 की official website से app को डाउनलोड करना होगा क्योंकि यह app Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. इसे आप यहां क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Dream11 कहां का App है?

Dream11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी.

Dream11 का मालिक कौन है?

Dream11 के मालिक हर्ष जैन और भावित शेठ हैं. ड्रीम11 पहली भारतीय gaming company है जो unicorn club में शामिल हुई है. कंपनी का Head Office मुंबई में स्थित है.

हाँ, कोर्ट के अनुसार Dream11 भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1) (जी) के तहत संरक्षित एक वैध व्यावसायिक गतिविधि है.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख “Dream11 क्या है और कैसे खेला जाता है” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Dream11 in Hindi से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरूर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles