अंतरिक्ष में मौजूद ब्लैक होल्स कुछ विचित्र और सबसे आकर्षक वस्तुएं हैं. वे अत्यधिक सघन और मजबूत गुरुत्वाकर्षण के साथ मौजूद हैं

हिंदी में ब्लैक होल को कृष्ण विवर भी कहा जाता है. हमारी आकाशगंगा Milky Way में करोड़ों Black Holes मौजूद हैं.

ब्लैक होल में गुरुत्वाकर्षण इतना शक्तिशाली होता है कि यदि कोई तारा, गृह या अंतरिक्षयान इसके नजदीक आता है तो वह उसे अपने अंदर खींच लेगा और एक पुट्टी की तरह संकुचित कर देगा

ब्लैक होल में प्रकाश को पूरी तरह से अवशोषित कर लिया जाता है, इसलिए इसे देख पाना संभव नहीं है.

ब्लैक होल अदृश्य होते हैं, जिन्हें विशेष टूल्स के साथ टेलिस्कोप के जरिए खोजा जा सकता है

वैज्ञानिकों के अनुसार ब्लैक होल बड़े और छोटे दोनों आकार में होते हैं. ये एक परमाणु के आकार जितने छोटे हो सकते हैं, लेकिन इनका द्रव्यमान एक विशाल पर्वत जितना हो सकता है.