Refurbished Product क्या होता है?

Refurbished का हिंदी में मतलब होता है सुधार करना, मरम्मत करना, नवीनीकरण करना या सजाना.

अगर किसी product के आगे refurbished शब्द का इस्तेमाल किया गया है तो मतलब इस उत्पाद को किसी तरह की खराबी होने या कमी पाए जाने पर सुधारा गया है.

उदाहरण के लिए refurbished phone, refurbished AC, refurbished Tv इत्यादि.

आमतौर पर electronic products की refurbishment की जाती है.

जब बिकने के बाद किसी product में कुछ खराबी या defect पाया जाता है तो इसे ग्राहक द्वारा निर्माता या दुकानदार को वापस कर दिया जाता है.

फिर कंपनी द्वारा इस product की जांच की जाती है और इसकी repairing कर इसे नए जैसा बनाया जाता है.

अब इस product को कुछ डिस्काउंट के साथ एक अलग category (Refurbished product category) में बेचा जाता है और यह refurbished product कहलाता है.

प्रोडक्ट की refurbishment original manufacturer द्वारा ही की जाती है.