HomeइंटरनेटIRCTC से ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे करें? - जानिए पूरी जानकारी

IRCTC से ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे करें? – जानिए पूरी जानकारी

क्या आप जानते हैं IRCTC से ट्रेन टिकट बुक कैसे की जाती है? अगर नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. IRCTC भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक ई-टिकटिंग सेवा है जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले आपको IRCTC अकाउंट बनाने की जरूरत होती है जहां से आप अपनी एक IRCTC User ID प्राप्त कर सकते हैं और इसका उपयोग कर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. IRCTC User ID या account कैसे बनाएं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें. तो चलिए आगे बढ़ते हैं बिना किसी देरी के और जानते हैं Train Ki Ticket Kaise Book Karte Hain हिंदी में.

IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करें?

railway ticket booking kaise karen

IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें.

Step: 1 सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं

रेल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा. इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं.

Step: 2 लॉग इन करें

irctc home screen login

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको menu में जाना है जहाँ आपको ‘Login’ का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

irctc login details

अब अपनी user ID और password डालें. इसके बाद नीचे दिए गए captcha को भरें.

Captcha में आपको दिखाई गई image में किसी विशेष जगह पर क्लिक करने के लिए कहा जा सकता है या image देखकर नीचे कुछ लिखने के लिए भी कहा जा सकता है. Captcha validation के बाद नीचे दिए गए ‘Sign In’ के बटन पर क्लिक करें. 

Step : 3 अपनी Journey Details भरें

irctc online ticket booking hindi

अब आपके सामने टिकट बुक का एक विकल्प खुलेगा. 

  • अब ‘From’ में जहां से आपको चलना है उस स्टेशन का नाम भरें और लिस्ट में से स्टेशन चुनें. 
  • इसके बाद ‘To’ में जिस स्टेशन पर पहुंचना है उसका नाम भरें और स्टेशन चुनें.
  • अब ‘Date’ में जिस दिन सफ़र करना है वो तारीख डालें.
  • अब किस क्लास में सफर करना है उसे चुनें.
  • अंत में ‘Search’ पर क्लिक करें.

Step: 4 ट्रेन का चयन करें

rail ticket booking kaise karte hain

जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करते हैं आपके सामने उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के नाम आ जायेंगे. 

  • यहां से आप किस ट्रेन में जाना चाहते हैं वह चुन सकते हैं.
  • किस कोटे में रिजर्वेशन करना है जैसे General, Ladies, Divyaang आदि चुन सकते हैं.
  • किस कोच में सफ़र करना है जैसे AC, Sleeper आदि चुन सकते हैं.

Step: 5 बुक करें और यात्री विवरण भरें

passenger details irctc

जब आप कोच का चयन करेंगे आपके सामने तारीख के साथ ट्रेनों के नाम आएंगे उनमें से अपनी ट्रेन चुनें और ‘Book Now’ पर क्लिक करें. बुक नाउ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें अपना और जो लोग आपके साथ इस ट्रेन में ट्रेवल करेंगे उनका विवरण भरें. जैसे यात्री का नाम, उम्र, जेंडर, बर्थ और यदि बच्चा 5 साल से कम उम्र का है तो उसका विवरण दर्ज करें.

Step: 6 मोबाइल नंबर और Destination Address दर्ज करें

contact details irctc form

अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस पर आप टिकट प्राप्त करना चाहते हैं. इसके बाद अपना डेस्टिनेशन (जहाँ आप जाना चाहते हैं) पता भरें.

Step: 7 Payment Mode चुनें

irctc payment mode selection

अब आपको पैसों का भुगतान करने के लिए payment mode का चयन करना है, जैसे UPI, credit card, debit card या net banking में से अपनी सुविधानुसार कोई एक पेमेंट मोड चुनें. अब ‘Continue’ पर क्लिक करें.

Step : 8 Captcha भरें और भुगतान करें

irctc captcha code example

जैसे ही आप continue पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां आपको captcha code भरना है.

irctc ticket payment online

अब दोबारा ‘continue’ पर क्लिक करें और टिकट के लिए भुगतान करें.

अंत में आपके email address और mobile number पर आपकी टिकट भेज दी जाएगी.

तत्काल टिकट कैसे बुक करें? – About Tatkal Ticket Booking in Hindi

अब जानते हैं Tatkal Ticket Kaise Book Kare के बारे में. तत्काल टिकट बुक करने का मतलब है ट्रेन आने से कुछ समय पहले टिकट बुकिंग करना. कई बार हमें अचानक से कहीं जाना पड़ जाता है ऐसे में तत्काल टिकट बुक करके आप आसानी से कुछ मिनट पहले ट्रेन में सीट प्राप्त कर सकते हैं.

तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें और नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

1. ऊपर बताए गए Step 1 से Step 3 को फॉलो करें.

2. अब journey details भरते समय रिजर्वेशन कोटे में जहाँ General लिखा है उसके स्थान पर ‘Tatkal’ का चयन करें.

3. इसके बाद ऊपर बताए गए Step 4 से Step 7 को फॉलो करें.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख “IRCTC से ट्रेन टिकट बुकिंग कैसे करें? – जानिए पूरी जानकारी हिंदी में” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Train Ki Ticket Kaise Book Karte Hain से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरूर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles