HomeइंटरनेटYouTube क्या है? जानिए यूट्यूब के बारे में सब कुछ

YouTube क्या है? जानिए यूट्यूब के बारे में सब कुछ

आज के इस लेख में हम बात करेंगे यूट्यूब क्या है (YouTube in Hindi) के बारे में. वैसे तो YouTube से आप भली-भांति परिचित होंगे, लेकिन इस लेख में जिन जानकारियों के बारे में हम आपको बताएंगे वो यूट्यूब के प्रति आपके ज्ञान को और अधिक मजबूत बना देंगी.

आज के इस लेख में आप यूट्यूब क्या है के साथ यूट्यूब का इतिहास, यूट्यूब बनाने का उद्देश्य क्या था, YouTube की शुरुआत कब हुई थी, यूट्यूब का मालिक कौन है इत्यादि बातों के बारे में जानेंगे. तो चलिए करते है शुरुआत और जानते हैं YouTube की पूरी जानकारी.

YouTube क्या है? – What is YouTube in Hindi

youtube kya hai

यूट्यूब एक ऑनलाइन विडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहां उपयोगकर्ता वीडियो देख सकते हैं और उन्हें लाइक, शेयर और उन पर कमेंट कर सकते हैं, साथ ही खुद के वीडियो भी डाल सकते हैं. आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर YouTube की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

यूट्यूब के पास 2.6 बिलियन (260 करोड़) से भी अधिक मासिक उपयोगकर्ता हैं, जो एक साथ प्रत्येक दिन 100 करोड़ घंटों की वीडियो देख लेते हैं. मई 2019 तक यूट्यूब पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो की दर 500 घंटे का कंटेंट प्रति मिनट से भी अधिक थी. यूट्यूब को एक्सेस करने के लिए आप www.youtube.com पर विजिट कर सकते हैं.

YouTube की विशेषताएं

  • उपयोगकर्ता वीडियो के लिए सर्च कर सकते हैं और उन्हें देख सकते हैं.
  • देखे गए वीडियो को लाइक, शेयर कर सकते हैं और उन पर कमेंट कर सकते हैं.
  • आप दूसरों के YouTube Channels को सब्सक्राइब या फॉलो कर सकते हैं.
  • आप खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
  • आप शॉर्ट वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं.
  • लाइव वीडियो के जरिए लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.

यूट्यूब को इतना पसंद क्यों किया जाता है?

यूट्यूब एक ऐसी सर्विस है जो पूरी तरह से मुफ्त है और यहां सभी उम्र के लोगों के लिए उनकी मनपसंद वीडियो मौजूद हैं. बहुत से युवाओं के लिए यूट्यूब वो प्लेटफार्म है जहां वे अपनी पसंद अनुसार music videos, comedy shows, मार्गदर्शन वाले videos, recipe और बहुत कुछ देख सकते हैं. छात्रों के लिए कुछ नया सीखने और अध्यापकों के लिए सिखाने का यह खास मंच बन चुका है. युवा अपने मनपसंद सेलिब्रिटी, यूट्यूबर और व्लोग्गर को फॉलो कर सकते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं.

YouTube का आविष्कार कब और किसने किया था?

YouTube का आविष्कार वर्ष 2005 में Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim ने किया जब वे Paypal कंपनी में काम कर रहे थे. 

> जानिए, Hotstar क्या है?

YouTube पर Account कौन बना सकता है?

यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के लिए यूजर की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए या 13 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से account बना सकते हैं. नए E.U General Data Protection Regulation (GDPR) के तहत, आयरलैंड में Digital Age of Consent को 16 वर्ष कर दिया गया है. इसका मतलब 16 वर्ष से कम आयु के लोग इस platform को आयरलैंड में access नहीं कर सकते.

हालांकि, वेबसाइट को access करने या वीडियो देखने के लिए sign in की आवश्यकता नहीं होती. आप बच्चों के लिए अलग से YouTube Kids version मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. YouTube Kids को 3 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है ताकि बच्चों और अभिभावकों के लिए मनपसंद कंटेंट ढूंढना आसान हो सके.

यूट्यूब के नुकसान

अभी तक हमने यूट्यूब के कार्यों और इसकी विशेषताओं के बारे में जाना जो हमारे लिए काफी फायदेमंद हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.

अनुपयुक्त कंटेंट का सामने आना – यूट्यूब पर अरबों की संख्या में उपयोगकर्ता मौजूद हैं और जैसा की आपने ऊपर पढ़ा, प्रति मिनट लगभग 500 घंटे का कंटेंट YouTube पर अपलोड किया जाता है, जिनमें सभी बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं होते.

लेकिन आप इन अनुपयुक्त कंटेंट का बच्चों के सामने आने के खतरे को कम कर सकते हैं. यदि आप या आपका बच्चा कुछ अनुपयुक्त देखता है तो आप YouTube को वीडियो की रिपोर्ट कर सकते हैं.

Cyberbullying की समस्या – यूट्यूब पर आपका कुछ नकारात्मक कमेंट्स और bullying (धमकाना, नुकसान पहुंचाना या मजबूर करना) जैसी समस्याओं से सामना हो सकता है, जो खास तौर पर कमेंट सेक्शन के जरिए होता है. बच्चों का यूट्यूब चैनल है तो बेहतर होगा कि आप उनके चैनल पर comments को disable करदें. इसे आप settings में जाकर आसानी से disable कर सकते हैं. यदि आपका बच्चा यूट्यूब पर उत्पीड़न का सामना करता है तो आप यूजर को ब्लॉक और रिपोर्ट कर सकते हैं.

आप नीचे दिए उपायों की मदद से YouTube को बच्चों के लिए सुरक्षित बना सकते हैं.

  • Privacy Settings को manage करके
  • Comments को disable करके
  • Parental controls set up के जरिए
  • Safety model के इस्तेमाल से

> जानिए, Netflix क्या है?

YouTube का इतिहास

यूट्यूब की शुरुआत Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim ने की थी जो पहले PayPal कंपनी के कर्मचारी थे. Karim कहते हैं कि उन्हें YouTube बनाने का विचार तब आया जब वे किसी घटना से जुड़े वीडियो के बारे में सर्च कर रहे थे, लेकिन उन्हें वह वीडियो बड़ी मुश्किल से मिला. इसी के साथ उनके दिमाग में वीडियो शेयरिंग साइट बनाने का विचार आया और 14 फरवरी, 2005 में यूट्यूब की शुरुआत की गई. 

यूट्यूब की शुरुआत एक online dating service के video version बनाने के विचार से की गई, जो कि Hot or Not वेबसाइट से प्रभावित विचार था. इसके लिए craigslist (एक अमेरिकी विज्ञापन कंपनी) पर पोस्ट भी डाली गई जहां आकर्षक महिलाओं को 100 डॉलर ईनाम के बदले खुद के आकर्षक वीडियो अपलोड करने के लिए कहा गया. लेकिन पर्याप्त dating videos न मिलने के कारण सभी टीम मेंबर्स ने प्लान बदल कर हर प्रकार के वीडियो अपलोड को स्वीकार करने का निर्णय लिया.

यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो 23 अप्रैल, 2005 को ‘Me at The Zoo’ टाइटल के साथ अपलोड किया गया, जिसमें को-फाउंडर Jawed Karim को सैन डिएगो चिड़ियाघर में दिखाया गया है. यह वीडियो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है.

इसके बाद फंड जुटाया गया और 15 दिसंबर 2005 को आधिकारिक तौर पर यूट्यूब को लॉन्च किया गया

यूट्यूब के लॉन्च के होने के 10 महीनों बाद अक्टूबर, 2006 में इसे Google द्वारा 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया. इसके बाद गूगल ने साइट के बिज़नेस मॉडल का विस्तार किया, जहां पहले केवल विज्ञापन के जरिए कमाई होती थी, अब गूगल paid content जैसे movies और यूट्यूब द्वारा बनाए गए exclusive content ऑफर करने लगा. साथ ही YouTube Premium नामक सर्विस भी शुरू की गई, जहां paid subscription के साथ बिना विज्ञापन के विडियो देखे जा सकते हैं. 

गूगल ने यूट्यूब क्रिएटर्स को भी Google AdSense योजना में भाग लेने की मंजूरी दे दी, ताकि दोनों parties (गूगल और क्रिएटर्स) को फायदा हो सके. गूगल ने इसे खरीदने के बाद मुख्य वेबसाइट से आगे बढ़कर मोबाइल एप, नेटवर्क टेलीविज़न और अन्य प्लेटफार्म के साथ लिंक करने की क्षमता में विस्तार किया. YouTube ने वर्ष 2020 में 19.8 बिलियन डॉलर का राजस्व (revenue) दर्ज किया. वर्ष 2021 में यूट्यूब का वार्षिक विज्ञापन राजस्व बढ़कर 28.8 बिलियन डॉलर हो गया.

YouTube किस देश की कंपनी है?

यूट्यूब एक अमेरिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया में स्थित है.

YouTube का मालिक कौन है?

YouTube वर्तमान में Google के स्वामित्व में है, जो गूगल सर्च के बाद सबसे अधिक विजिट की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा लिखी गई जानकारी “यूट्यूब क्या है (What is YouTube in Hindi)” जरुर पसंद आई होगी. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है YouTube से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि इस विषय के संदर्भ में आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles