Twitter क्या है (What is Twitter in Hindi) और कैसे use करें. आज हम जानेंगे Twitter क्या है और साथ ही सीखेंगे इसे इस्तेमाल कैसे करें के बारे में. Twitter भी facebook और instagram की तरह ही एक social media platform है जहाँ लोग और organisations दूसरे लोगों के साथ अपने विचार शेयर करते हैं.
Twitter के पूरी दुनिया में 206 million से भी अधिक daily active users हैं, जिससे प्रतिदिन 500 million से अधिक tweets भेजे जाते हैं. Twitter के 80 % से ज्यादा users mobile devices का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे में बड़ी business कंपनियां आसानी से बड़ी संख्या में अपने customers तक पहुंच बना लेती है. फ़िल्मी और राजनितिक हस्तियाँ भी अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए twitter का इस्तेमाल करती हैं.
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Twitter से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे जानेंगे जहां Twitter क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें, Twitter का full form क्या है, Twitter Account कैसे बनाएं इत्यादि के बारे में बताया गया है. तो चलिए शुरू करते हैं.
Twitter क्या है? (What is Twitter in Hindi)
Twitter एक microblogging और social media networking सेवा है, जो आपको short posts भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है. इन short posts या messages को tweets कहा जाता है.
Twitter users दूसरे users को follow करते हैं. अगर आप किसी को follow करते हैं तो आप अपनी timeline पर उनके tweets को देख सकते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार लोगों और organisations को follow कर सकते हैं. Twitter पर post करने, tweets को like करने और retweet करने के लिए आपको register करना होता है, अगर आपने register नहीं किया है तो आप केवल tweets read कर सकते हैं.
आप दूसरे लोगों द्वारा किए गए tweets को retweet भी कर सकते हैं. Retweet का मतलब है लोगों द्वारा share की गई information को अपने followers के साथ share करना होता है.
Twitter के जरिए आप लोगों के साथ photos, videos या अपने विचार share कर सकते हैं. Twitter को आप अपने mobile app या website interface दोनों के जरिए access कर सकते हैं. इसमें आप 280 characters के साथ text messages share कर सकते हैं और इसमें संबंधित websites और resources के links भी शामिल कर सकते हैं. जबकि audio और video अधिकतर accounts के लिए 140 seconds के लिए लिमिटेड रहते हैं.
Twitter का इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इसका इस्तेमाल politicians, celeberaties, VIP लोगों और organisations द्वारा किया जाता है. साथ ही आम लोग भी इसका इस्तेमाल करते हैं जो लोगों को follow करते हैं और उनके भी followers होते हैं.
Twitter का full form क्या है?
Twitter की definition है : Short burst of inconsequential information and chirps from birds.
Simple भाषा में कहें तो पक्षियों का चहचहाना. कुछ लोगों द्वारा Twitter का full form “TYPING WHAT I’M THINKING THAT EVERYONE’S READING” भी कहा जाता है, लेकिन यह आधिकारिक नहीं है.
Twitter की शुरुआत कब और किसने की?
ट्विटर की शुरुआत मार्च 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams द्वारा की गई थी, जिसे आधिकारिक तौर पर जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया. इस app को बनाने का विचार सबसे पहले Jack Dorsey के मन में आया था, वो एक ऐसी app बनाना चाहते थे जिससे लोगों को अपने दोस्तों के बारे में जानकारी मिल सके, जैसे कि वो क्या खाते हैं, क्या कर रहे हैं और कहाँ है इत्यादि. शुरुआत में इसका नाम “Twitch” रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर Twitter कर दिया गया.
Twitter किस देश का है?
Twitter एक american social networking सेवा है जिसका Headquarter San Francisco, California United States में स्थित है.
Twitter Account कैसे बनाएं? (How to create Twitter account in Hindi)
Twitter account बनाना बहुत आसान है, इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं.
STEP-1 Twitter पर Sign Up करें
- Twitter.com में enter करें और sign up option पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको 5 simple steps में कुछ जानकारियां भरनी होगी, जैसे कि आपका name, phone या email और password.
यहाँ twitter जब आपका नाम पूछता है तो यह आपका नाम नहीं बल्कि आपका nickname होता है, जिसे आप अपने twitter account पर इस्तेमाल करना चाहते हैं. अगर आप अपना account अपने business या blog के लिए बना रहे हैं तो अपने brand name को full name की तरह लिखें. Twitter पर sign up करने से पहले आपको अपने username की availability check कर लेनी चाहिए, इसके लिए कई free services उपलब्ध है, जैसे Namechk.
- अपना data add करने और अपनी preferences चुनने के बाद, twitter आपको एक code भेजेगा जिसके जरिए आपके email या phone number को verify किया जाएगा.
- अंत में आपसे एक password create करने के लिए कहा जाएगा. सुनिश्चित करें कि password 6 characters या उससे अधिक का है और आप इसे याद रखेंगे.
STEP-2 अपने Twitter Account को optimize करें
- Twitter आपको अपनी profile picture डालने, bio लिखने और लोगों को follow करने के लिए कहेगा. यह सबसे महत्वपूर्ण step होता है, क्योंकि लोग आपकी profile द्वारा ही आपको पहचानेंगे.
Twitter पर followers को ढूंढे
Twitter account बनाने की process को पूरा करने से पहले twitter आपको कुछ लोगों को follow करने के लिए कहेगा. Twitter पर करोड़ों की संख्या में लोगों के accounts मौजूद है, इसलिए इस step को पूरा करना बहुत ही आसान काम है.
यहाँ आप किसी specific category या group से लोगों को चुन सकते हैं जो आपकी activity से मेल खाते हों. उदाहरण के लिए Tv और Movies, Science और Technology, Politics और Government, Music और Entertainment, Sports आदि से संबंधित ग्रुप हैं जिन्हें आप अपने interest के अनुसार चुन सकते हैं.
Twitter Profile Picture
Twitter पर profile picture डालना जरुरी नहीं है, आप बिना फोटो के भी account बना सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने business या company के लिए account इस्तेमाल कर रहे हैं तो profile picture एक अच्छा impression छोड़ता है दूसरे users पर.
अपने account में profile फोटो को अनदेखा करने पर आपका account profile पारदर्शिता या विश्वसनीयता नहीं दर्शाता, जो आपके clients या followers की संभावित पहुंच को कम कर देता है.
आपकी Biography
आपका Twitter bio एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिस पर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए. अगर आप अपनी कंपनी या business को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो उन पहलुओं पर जोर दें जो इसे दूसरों से अलग बनाते हों. साथ ही एक URL जरुर शेयर करें ताकि followers आसानी से आपकी या आपके business की info को access कर सकें.
Twitter Access
अकाउंट बनाने के लिए ऊपर बताए गए सभी steps पूरे करने के बाद, आप आसानी से अपनी हाल ही में बनाई गई profile को access कर सकते हैं और कहीं से भी login कर सकते हैं. Twitter का सही से आनंद लेने के लिए आपके पास अच्छे followers होने चाहिए और आपको उन professionals को follow करना चाहिए जिनमे आप वास्तव में interested हैं.
Twitter के कुछ Important Terms जिन्हें twitter में इस्तेमाल किया जाता है.
Tweet: यहाँ आप कोई tweet लिख सकते हैं, जो की अधिकतम 280 characters का text हो सकता है.
Retweet: किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा post किए गए tweet को अपनी twitter profile पर शेयर करना retweet कहलाता है. जब आप retweet करते हैं तब Tweet या Quote Tweet शेयर कर सकते हैं. Quote tweet का मतलब है अपने comment के साथ किसी tweet को retweet करना या share करना.
Twitter Followers: ये वो लोग होते हैं जो आपके twitter account को follow करते हैं, ताकि वे आपके tweets को अपनी timeline पर देख सकें.
Handle: यह आपका username होता है.
Feed: यह tweets का वो प्रवाह होता है जिसे आप अपने homepage पर देखते हैं. लोगों द्वारा किए गए tweets को आप scrolling करते हुए feed में ही देखते हैं.
Mention (@): इसके इस्तेमाल से किसी दूसरे user को उसके username के साथ tweet में लिखा जाता है, जो कि एक reference करने का तरीका होता है. उदाहरण के लिए @Aajtak
Trending Topic या TT: इसका मतलब social network पर वो topics जो किसी specific period of time में अन्य topics के मुकाबले अधिक comments और attention प्राप्त करते हैं. यहाँ कोई Trending Topic कुछ दिन, कुछ घंटे या कुछ मिनट के लिए trend कर सकता है. Trending Topic किसी specific country में या global level पर generate किया जा सकता है.
Unfollower: जब user किसी particular account को follow करना बंद कर देता है, वह unfollower कहलाता है.
Twitter Verified Account: इसकी पहचान एक blue badge से होती है, जो दर्शाता है कि किसी business या व्यक्ति का यह account प्रमाणित है.
Twitter को कैसे चलाएं?
Twitter पर account कैसे बनाएं यह तो आपने जान लिया, अब सवाल है twitter को कैसे चलाएं? तो चलिए जानते हैं.
Twitter account बनने के बाद जब भी आप Sign In करेंगे आपको एक news feed दिखाई देगी. इस news feed में आपको उन लोगों के tweets दिखेंगे जिनको आपने account बनाते समय follow किया था. अगर आपने अभी तक किसी को भी follow नहीं किया है तो आपको ये news feed बिलकुल blank दिखाई देगी जहाँ कोई tweet नहीं होगा.
अगर आप किसी को follow करना चाहते हैं तो ऊपर search box में उस व्यक्ति का नाम लिखें और उसके account में “Follow” button पर क्लिक करें. इसके बाद आपको उनके tweets अपनी news feed में दिखाई देने लगेंगे.
Tweet कैसे करें?
- Tweet करने के लिए screen के left side में “Tweet” button पर क्लिक करें.
- अब आपको एक tweet box दिखाई देगा, इसमें अपना message लिखें. यहाँ आप text के साथ image, GIF और emojis भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके बाद tweet पर क्लिक करें और आपका tweet publicly शेयर हो जाएगा.
अब मैं आपके साथ कुछ important tags या commands शेयर करूँगा, जिनका इस्तेमाल आप अपने tweet में actual text के साथ कर सकते हैं.
@name tag: अगर आप Twitter पर किसी specific person को अपने tweet के साथ address करना चाहते हैं तो वहां @name tag का इस्तेमाल होता है. इसके लिए आपको अपने tweet के साथ लिखना होगा @ और फिर username जिसे आप address करना चाहते हैं. अब जैसे ही आप enter hit करेंगे यह tweet उनकी feed में pop up होगा. यहाँ इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप इस specific user को follow करते हैं या नहीं.
Retweet Tag: दूसरा सबसे महत्वपूर्ण tag होता है RT Tag, जिसे Retweet tag भी कहा जाता है. अगर आपको किसी का tweet पसंद आता है और आप उसे अपने followers के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आप Retweet Button के इस्तेमाल से ऐसा कर सकते हैं. यह इसमें RT tag और उस twitter user का नाम insert कर देता है जिसका tweet आप retweet कर रहे हैं.
Hashtag: Hashtag एक शब्द या शब्दों की श्रृंखला होती है जिनके बीच कोई space नहीं होता और इसके शुरुआत में hash symbol (#) लगाया जाता है, जिसका उपयोग specific topics की पहचान के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए अगर आपका Tweet किसी नए smartphone से संबंधित है, तो आप #smartphone लिखकर अपना message या tweet post कर सकते हो. इससे Twitter search service को किसी specific subject में tweets ढूंडने में आसानी हो जाती है.
Lists: Twitter के इस feature के जरिए के list create की जा सकती है. यह list एक account की तरह ही होती है जिसे लोग follow कर सकते हैं और साथ में list भी लोगों को follow कर सकती है.
उदाहरण के लिए कोई political party अपने सभी नेताओं के account को मिलाकर एक list create कर सकती है. अब politics में रूचि रखने वाले लोग इस list को follow कर सकते हैं. जैसे ही list के लोगों द्वारा नए tweets किए जाते हैं उन्हें twitter एक list में condense कर देता है, जो एक व्यवस्थित रूप से followers के feed में दिखाई देते हैं
आप चाहें तो अपने tweets की visibility को भी कम कर सकते हैं, जिससे ये tweets केवल उन followers और groups को दिखेंगे जिनको आपने specify किया है. कोई non follower भी आपके tweets को नहीं देख सकता.
Twitter पर message कैसे भेजें?
Tweet कैसे करना है ये तो हमने जान लिया, अब जानते है Twitter से किसी को message कैसे भेजें के बारे में.
- Login करने के बाद आप Twitter के homepage पर होंगे, यहाँ आपको message icon दिखाई देगा इसे क्लिक करें. अगर आप desktop पर twitter इस्तेमाल कर रहे हैं तो message icon आपको left side में दिखाई देगा और mobile पर right side में सबसे नीचे corner में.
- क्लिक करने के बाद “Write a Message” का option दिखेगा इसे क्लिक करें.
- इसके बाद search people में आपको उस user का username डालना है, जिसे आप message करना चाहते हैं.
- अब username को select करें और next के button पर क्लिक करें.
- अब नीचे message box में जाएं और message लिखना शुरू करें.
- Message लिखने के बाद send के icon पर क्लिक करें और आपका message चला जाएगा.
Twitter के फायदे क्या हैं? (Advantages of Twitter in Hindi)
Twitter बड़ी ही तेजी से academics के साथ-साथ students, politician, celebrities और आम जनता के बीच काफी popular होता जा रहा है. काफी users ने struggle किया यह समझने में कि twitter क्या है और वे इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अब यह कई लोगों का यह सबसे पसंदीदा social media platform बन चुका है.
Tweets का यह तेज स्वभाव उन लोगों की पहली पसंद बन चुका है जो अपने smartphone पर ज्यादा लंबी stories पढ़ना पसंद नहीं करते. यहाँ मै आपको twitter के कुछ advantages के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो बताएँगे कि Twitter क्यों इस्तेमाल करना चाहिए.
- यहाँ आप अपनी research को आसानी से promote कर सकते हैं, जैसे कि आपकी blog stories, journal articles और news items के links.
- आप अपने field में दूसरे experts के काम को follow कर सकते हैं.
- आप tweets और retweets के जरिए बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच सकते हैं.
- आप दूसरे लोगों और experts के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर सकते हैं.
- Latest news और developments के साथ खुद को up-to-date रख सकते हैं और उन्हें तुरंत दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
- नए लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.
- अपने काम के बारे में feedback ले सकते हैं और दूसरों को feedback दे सकते हैं.
- आप खुद को express कर सकते हैं एक व्यक्ति के तौर पर.
Twitter का मालिक कौन है?
वर्तमान में Twitter के मालिक, अध्यक्ष और सीईओ Elon Musk हैं. इनसे पहले Twitter के मालिक Jack Patrick Dorsey थे, जो कि एक mobile payments company “Square” के founder और CEO भी हैं.
भारत में सबसे ज्यादा Twitter Followers किसके हैं?
भारत में सबसे ज्यादा Twitter Followers देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हैं. इनके followers की संख्या 80 Million से अधिक हैं. इनका Twitter Handle है: @Narendramodi.
Conclusion
मै आशा करता हूँ आपको मेरा यह आर्टिकल “Twitter क्या है (What is Twitter in Hindi) और इसे कैसे इस्तेमाल करें” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Twitter से जुड़ी सारी जानकारी आप तक पहुँचाने की. अगर आपके मन में इस विषय को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते हैं.
यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है या कुछ नया सीखने को मिला है तो कृपया इसे दूसरे social media platforms पर share जरुर करें.