CoviSelf किट क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? हाल ही में पुणे की “माई लैब” द्वारा घर पर कोरोना की जाँच करने के लिए एक किट तैयार की गई है. इस किट का इस्तेमाल कर आप कुछ ही समय में घर बैठे अपनी कोरोना रिपोर्ट का पता लगा सकते हैं.
इस किट के आने के बाद आपको कोरोना टेस्ट के लिए कहीं जाने और इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे बड़े ही आसानी से बिना समय गवाएँ खुद की कोरोना जाँच कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं इस किट के बारे में पूरी जानकारी जैसे कि कोविसेल्फ़ किट कैसे काम करती है? कोविसेल्फ़ किट का इस्तेमाल कैसे करें? कोविसेल्फ़ किट की कीमत क्या है? इत्यादि तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें. तो चलिए आगे बढ़ते हैं बिना किसी देरी के और जानते हैं CoviSelf किट की पूरी जानकारी हिंदी में.
CoviSelf टेस्ट किट क्या है? – What is CoviSelf Kit in Hindi
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोविसेल्फ़ एक होम टेस्टिंग किट है जो केवल उन लोगों के लिए है जिनमे कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं. या फिर उन लोगों के लिए जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए किसी मरीज के सीधा संपर्क में आए हैं. अगर आप इस होम टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो आपको RT-PCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है.
कोविसेल्फ (CoviSelf) टेस्ट किट कैसे इस्तेमाल करें? – How to Use CoviSelf Test Kit in Hindi
ICMR(इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने जिस रैपिड एंटीजन टेस्ट किट कोविसेल्फ (CoviSelf) को मंजूरी दी है. इसका इस्तेमाल करने से पहले ICMR ने कुछ गाइडलाइन जारी की है इसलिए उनको जानना बहुत जरुरी हैं.
- ICMR की गाइडलाइन के अनुसार 18 साल या उससे अधिक व्यक्ति इस किट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- कोविसेल्फ को इस्तेमाल करने वाला यूजर सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर Mylab ऐप डाउनलोड करना होगा और अपनी जानकारी भरनी होगी.
- इस किट को इस्तेमाल करने से पहले व बाद में उपयोगकर्ता को सावधानी बरतनी होगी. उपयोगकर्ता को नेज़ल स्वैब का प्रयोग करने के बाद उसे अपने हाथों से सही ढंग से पकड़ना होगा ताकि किसी प्रकार का खतरा ना हों.
आइये जानते हैं इस किट को इस्तेमाल करने का तरीका:-
- प्रत्येक किट में कुछ परीक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी. किट के अंदर एक्स्ट्रेक्शन ट्यूब, एक स्टेराइल नेज़ल स्वैब, एक टेस्ट कार्ड और एक बायोहजार्ड बैग होगा.
- यूजर मैनुअल के अनुसार, ‘नेजल स्वैब को दोनों नॉस्ट्रिल्स (दोनों नथुनों में) में 2 से 4 सेमी तक डालें. इसके बाद स्वैब को दोनों नॉस्ट्रिल्स में 5-5 बार तक घुमाएं.
- स्वैब को पहले निष्कर्षण ट्यूब में डालें और उसे 10 बार तक उसमें घुमाएं फिर ब्रेक प्वाइंट से स्वैब को तोड़ दें. ट्यूब का ढक्कन बंद करें.
- बाद में टेस्ट कार्ड पर ट्यूब दबाकर दो बूंदें डालें और नतीजों के लिए 15 मिनट का इंतजार करें.
- टेस्ट कार्ड पर दो सेक्शन होंगे. जिनमें से एक कंट्रोल सेक्शन और एक टेस्ट सेक्शन होगा.
- अगर बार केवल कंट्रोल सेक्शन ‘C‘ पर नजर आए, तो नतीजा नेगेटिव है.
- अगर बार कंट्रोल सेक्शन (C) और टेस्ट सेक्शन (T) दोनों पर आए, तो इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता पॉजिटिव है.
कोविसेल्फ (CoviSelf) किट की कीमत क्या होगी?
कोविसेल्फ किट की कीमत 250 रुपए होगी, जिसमें टैक्स शामिल है. पुणे के माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के डायरेक्टर सुजीत जैन ने कहा, ”अगले सप्ताह के अंत तक यह किट दवा की 7 लाख दुकानों और हमारे ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर्स के पास उपलब्ध होगी”.
कोविसेल्फ (CoviSelf) किट किस कंपनी द्वारा बनाई गई है?
कोविसेल्फ (CoviSelf) टेस्ट किट पुणे की मॉलेक्यूलर बायोलॉजी कंपनी MyLab Discovery Solutions द्वारा बनाई गई है. MyLab की यह टेस्ट किट कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) पर आधारित है. पुणे के माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के डायरेक्टर सुजीत जैन हैं. ICMR के अनुसार होम टेस्टिंग के लिए 1 कंपनी ने पहली ही आवेदन कर दिया है और 3 अन्य कंपनियां पाइपलाइन में हैं. एक सप्ताह के भीतर 3 और कंपनियां होंगी, जो होम टेस्टिंग किट उपलब्ध कराएंगी. माय लैब की मौजूदा उत्पादन क्षमता 70 लाख टेस्ट किट प्रति सप्ताह की है, जिसे बढ़ाकर 1 करोड़ किट प्रति हफ्ते किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
कोविसेल्फ (CoviSelf) किट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- इस किट का इस्तेमाल करने के बाद यदि उपयोगकर्ता की रिपोर्ट नेगेटिव आये और फिर भी कुछ लक्षण दिखाई दे रहें हैं तो वह RT-PCR टेस्ट करवा सकता है.
- इस किट का इस्तेमाल वही व्यक्ति कर सकता है जो स्वयं संक्रमित हों या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो. इस किट का प्रयोग अनावश्यक रूप से ना करें.
- इस टेस्टिंग किट का प्रयोग करने के बाद उसे बायोहजार्ड बैग में अच्छी तरह डाल दें और उस बैग को नष्ट कर दें ताकि किसी भी प्रकार के खतरे की संभावना ना हो.
- इस होम टेस्टिंग किट का प्रयोग करने के बाद यदि रिजल्ट 20 मिनट बाद आता हैं तो उस रिपोर्ट को सही नहीं माना जाएगा.
- जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप की पिक्चर खींचनी होगी और उस पिक्चर को mylab मोबाइल ऐप पर अपलोड करनी होगी. जिससे आपकी रिपोर्ट मोबाइल पर आ जाएगी. फोन में इस ऐप का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा. लेकिन, मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी.
Conclusion
पुणे की इस होम टेस्टिंग किट से कोरोना की रफ़्तार में कमी आएगी. घर पर टेस्टिंग होने से लोगों कों बाहर भटकना नहीं पड़ेगा जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा. कोरोनाकाल में यह किट बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. आशा करता हूँ कि आप मेरे द्वारा इस लिखे गए छोटे से लेख से कोविसेल्फ(CoviSelf) टेस्ट किट क्या है (CoviSelf kit in Hindi) और इसका इस्तेमाल कैसे करें अच्छी तरह समझ गए होंगें.