वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो चुका है और प्राइवेट जॉब की भी कोई गारंटी नहीं है. क्योंकि कब आपकी छोटी सी गलती आप पर ही भारी पड़ जाये ये कोई नहीं जानता. यह सब देखते हुए हमारे देश में ऐसे कई सारे लोग हैं जो की नौकरी और बॉस की किट-किट सुने बिना ही पैसे कमाना चाहते हैं. इसीलिए आज के इस आर्टिकल के अन्दर हम आप सभी को Freelancing क्या होता है? और आप इस Freelancing से पैसा कैसे कमा सकते हैं के बारे में बताने वाले हैं.
इस समय 68 % लोग हमारे देश में बेरोजगार हैं और बाकी के जो लोग हैं वह अपना पूरा समय सुबह से शाम तक ऑफिस या कंपनियों में बिताते हैं. इसी कारण से ही कई लोगों को अपना खुद का बिजनेस करना ही पसंद आता है, लेकिन कहीं ना कहीं उनके मन में रिस्क का डर रहता है, जिसके कारण से वे बिजनेस भी नहीं करना चाहते और उन्हें फ्रीलांसिंग जैसे शब्द के बारे में भी नहीं पता है. तो आइये अब देर किस बात की, समझते हैं कि आखिर ये Freelancing क्या होता है (Freelancing in Hindi)? और इसके माध्यम से कोई भी अपने घर बैठे कमाई कैसे कर सकता है.
Freelancing क्या है?
दोस्तों फ्रीलांसिंग का मतलब ही स्वतंत्र होता है. फ्रीलांसिंग एक ऐसा जरिया है, जहां आप बिना इन्वेस्टमेंट और रिस्क से फ्री होकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं और अच्छी बात तो ये है कि आप इससे अपने घर बैठे या कहीं से भी काम करके आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं,
इस समय घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो ऑनलाइन पैसा कमा कर ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं, जिसमें फ्रीलांसिंग का तरीका भी एक बेहतरीन तरीका है. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम किसी एक काम का हुनर तो होना ही चाहिए. साथ ही आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप या कंप्यूटर होना भी ज़रूरी है. अगर आपके पास लैपटॉप नहीं भी है तब भी आप अपने स्मार्टफोन से भी फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं.
आप अपने फोन से वीडियो एडिटिंग का काम और कंटेंट राइटिंग का काम आसानी से कर सकते हैं. लेकिन स्मार्टफोन के द्वारा आपको थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है. आसान शब्दों में समझें तो जो व्यक्ति कई सारे क्लाइंट्स के अलग-अलग कामों के कॉन्ट्रैक्ट्स लेकर काम करता है और फ्रीलांसिंग करता है वह व्यक्ति फ्रीलांसर कहलाता है.
अपने हुनर का उपयोग करके एक फ्रीलांसर अपने क्लाइंट को सेवाएं प्रदान करता है तथा कोई भी प्रोजेक्ट लेकर काम करता है और काम के पूरा होते ही उसे अपने क्लाइंट से पेमेंट मिल जाती है.
> जानें Blog एवं Blogging क्या है?
Freelancing से पैसे कैसे कमाएं? और एक सफल फ्रीलांसर कैसे बनें?
फ्रीलांसिंग के बारे में आप जान ही गए हैं. अगर आप एक अच्छा फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ हुनर तो होना ही चाहिए. अगर नहीं है तो आपको फ्रीलांसर बनने के लिए कुछ चीजें करनी होगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:
Step 1. अपने हुनर को पहचानें
सबसे पहले आपको किस काम की ज्यादा जानकारी है या आप कौन सा काम करना पसंद करते हैं, किस काम का आपके पास अनुभव है, आप किस प्रकार का काम अच्छे से कर सकते हैं, इन सब सवालो के जवाब दे कर के आप अपना फैसला ले.
Step 2. अपना पोर्टफोलियो तैयार करें
अपना पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए, सबसे पहले आप पिछले प्रोजेक्ट्स जिन पर आपने पहले से काम किया है उसके अनुभव और हुनर की पूरी जानकारी अपने पास इकट्ठा कर लें ताकि जब भी कोई क्लाइंट आपसे आपके काम के बारे में पूछे तो आप उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिखा सकें.
Step 3. अपनी प्रोफाइल फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर बनाएं
इंटरनेट पर कई सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट उपलब्ध हैं, जहाँ पर आपको क्लाइंट्स के द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलता रहता है. उनमें से आप एक वेबसाइट चुनकर उस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले. कुछ popular फ्रीलान्स वेबसाइट हैं: Fiverr, Upwork, Freelancer.com और Truelancer.
Step 4. Bidding प्रोजेक्ट ढूंढ कर करें
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना मनपसंद काम ढूंढ सकते हैं. जहाँ अपने मनपसंद का प्रोजेक्ट ढूंढने के बाद आपको बिडिंग करनी पड़ेगी और उनको अपना प्राइस बताना पड़ेगा.
Step 5. जवाब का इंतजार करें
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की एक प्रोजेक्ट पर कई सारे लोग बिडिंग करते हैं. फ्रीलांसर के बीच साइट पर कंपटीशन होता है. इसमें कई सारे लोगों में से क्लाइंट किसी एक को अपने काम के लिए चुनते हैं. लेकिन वही कुछ वेबसाइट ऐसी भी होती हैं, जहाँ आपको बिड करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती.
Step 6. काम पूरा करें और पेमेंट पाकर फीडबैक करें
क्लाइंट की requirements के अनुसार प्रोजेक्ट मिलने पर काम को तुरंत शुरू कर दें और सही समय पर पूरा करके क्लाइंट को deliver कर दें.
काम पूरा करने के बाद उस काम की पेमेंट आपको उसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर मिल जाएगी, जहाँ से आपको काम मिला था. पेमेंट मिलने के बाद क्लाइंट आपको फीडबैक भी देता है, जो आपके लिए सराहनीय होता है जो कि आपको अधिक से अधिक काम मिलने के लिए अच्छा रहता है.
> जानें WWW क्या है और इसका फुल फॉर्म
Freelancing में किस तरह का काम किया जाता है?
आप अपनी योग्यता अनुसार अगर फ्रीलांसिंग में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए कई सारे काम उपलब्ध हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
● कंटेंट राइटिंग
● वेब डिजाइनिंग
● प्रोग्रामिंग
● फोटो एडिटिंग
● वीडियो एडिटिंग
● डाटा एंट्री
● एनिमेशन
● लोगो डिजाइनिंग
● डिजिटल मार्केटिंग
● SEO
● ट्रांसलेशन
● एप डेवलपमेंट
● म्यूजिक
● पॉडकास्ट
● प्रूफ रीडिंग
● सोशल मीडिया मैनेजर
● वॉइस ओवर आर्टिस्ट
● टेलीमार्केटिंग
● सॉन्ग राइटिंग
● ट्रांसक्रिप्ट
किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर आप सभी वहां मौजूद काम की लिस्ट देख सकते हैं. आपको जिस काम का अनुभव हो आप वह चुनकर अपने लिए फ्रीलांसिंग जॉब ढूंढ सकते हैं.
Freelancer बनने के फायदे
दोस्तों अब तक तो आप सभी को पता चल ही गया होगा कि ये Freelancing क्या होती है? और Freelancing से पैसे कैसे कमा सकते हैं? आइए अब हम Freelancer बनने के फ़ायदों के बारे में जान लेते हैं.
● फ्रीलांसिंग को आप कहीं भी और कभी भी शुरू कर सकते हैं.
● फ्रीलांसिंग में आपको कोई पैसे इन्वेस्ट नहीं करने होते और ना ही इसमें कोई रिस्क होता है.
● फ्रीलांसिंग आप अपने कंप्यूटर, इंटरनेट या अपने स्मार्टफोन से भी शुरू कर सकते हैं.
● फ्रीलांसिंग के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि घर बैठे ही आप काम कर सकते हैं.
● इसको करने के लिए आपके ऊपर कोई प्रेशर नहीं होगा आपका जब मन करे आप कर सकते हो इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं है.
● फ्रीलांसिंग में आप खुद तय करके क्लाइंट के साथ काम कर सकते हैं इसमें आपका कोई बॉस नहीं होगा.
● इसमें आप अपनी कीमत खुद तय करेंगे और अपनी पसंद का काम ढूंढ कर उस पर काम कर सकते हैं.
● फ्रीलांसिंग को पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं, जिससे आप अपनी स्किल्स का सही इस्तेमाल स्वतंत्र होकर कर पाएँगे.
निष्कर्ष (Conclusion):
उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “Freelancing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाएं?” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है फ्रीलांसिंग (Freelancing in Hindi) से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.