HomeइंटरनेटIRCTC User ID कैसे बनाएं? | IRCTC Registration कैसे करें?

IRCTC User ID कैसे बनाएं? | IRCTC Registration कैसे करें?

IRCTC User ID कैसे बनाएं? IRCTC भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ई-टिकटिंग सेवा है जिसके जरिए आप घर बैठे online train ticket book कर सकते हैं. IRCTC का फुल फॉर्म है “Indian Railway Catering And Tourism Corporation”. हिंदी में “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम”. इस सेवा के जरिए आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से रेल टिकट बुक कर सकते हैं.

यानी आपको train ticket booking के लिए स्टेशन या किसी टिकट बुकिंग शॉप पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. IRCTC पर online ticket booking करने से पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर IRCTC account या User ID बनाने की जरूरत होती है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में आप IRCTC User ID या Account कैसे बनाएं के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है और जानते हैं IRCTC User ID बनाने की पूरी प्रक्रिया हिंदी में.

IRCTC User ID कैसे बनाएं?

irctc user id kaise banaye

IRCTC user ID बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें.

Step: 1 IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें

IRCTC पर account बनाने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट करना होगा. इसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर खोल सकते हैं.

Step: 2 Register के Option पर क्लिक करें

irctc website home page

वेबसाइट ओपन होते ही होम स्क्रीन खुलेगा यहां आपको ‘Register’ का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. यदि आप मोबाइल पर वेबसाइट खोल रहे हैं तो आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है जहाँ आपको सबसे नीचे Register का विकल्प दिखाई देगा. Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको तीन अलग-अलग सेक्शन दिखाई देंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Basic Details
  • Personal Details
  • Address

Step:3 अपनी Basic Details भरें

irctc user id basic details form
  1. User Name – अपनी IRCTC ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना user name भरना है. इस user name के जरिए ही आप बाद में लॉग इन कर सकेंगे. यह यूजर नेम 3 से 10 अक्षरों के बीच होना चाहिए. अगर user name भरने के बाद “User Name Not Available” का message लिखा हुआ आ रहा है तो अपने user name में कुछ बदलाव करके फिर से कोशिश करें.
  1. Password – अब अपना password भरें. आपके पासवर्ड में कम से कम 8 और अधिकतम 15 अक्षर होने चाहिए. इसके अलावा password में एक छोटा (small) और एक बड़ा (capital) अक्षर और एक संख्यात्मक अंक (numeric digit) होना चाहिए. उदाहरण के लिए Hindivibe1234 (IRCTC User ID Example).
  1. Confirm Password – भरे गए पासवर्ड को confirm करने के लिए यहां वही पासवर्ड दोबारा डालें ताकि password की सटीकता सुनिश्चित हो.
  1. Security Question – इसमें आपको कई प्रश्न दिखाई देंगे उनमें से एक प्रश्न चुनें जो आपको अच्छा लगे और उसका उत्तर भी बाद में याद रहे. जैसे “What was the name of your first school” (आपके पहले स्कूल का नाम क्या था).
  1. Security Answer – इसमें आपको चुने गए प्रश्न का जवाब डालना है. यह तब काम आता है जब आप पासवर्ड भूल चुके हैं और account recover करना चाहते हैं.
  1. Perfect Language – इसमें हिंदी या अंग्रेजी (English) में से अपनी पसंद की भाषा चुनें.

Step: 4 अपनी Personal Details भरें

irctc user id personal details form

अब आपको अपनी कुछ personal details भरनी हैं.

  1. Name – यहां आपको अपना नाम भरना है. ‘First Name’ में अपना शुरुआती नाम भरें. ‘Middle Name’ में अपना सरनेम से पहले वाला नाम भरें या इसे आप खाली भी छोड़ सकते हैं. इसके बाद ‘Last Name’ में अपना सरनेम भरें.
  1. Select Occupation – इसमें अपने पेशे का चयन करें. जैसे यदि आप स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं तो Student विकल्प का चयन करें.
  1. Date of Birth – यहां अपने जन्म के महीने और वर्ष का चयन करें और उसके बाद तारीख का चयन करें.
  1. Marital Status – इसमें आप अपनी वैवाहिक स्थिति भरें. शादीशुदा हैं तो ‘Married’ चुने और शादीशुदा नहीं हैं तो ‘Unmarried’ का चयन करें.
  1. Country – इसमें उस देश का चयन करना है जिस देश के आप नागरिक हैं. वैसे by default इसमें India दिखाया गया होता है. यदि आप India के अलावा किसी और देश के नागरिक हैं तो उस देश को चुन सकते हैं.
  1. Gender – इसमें अपने gender का चयन करें. यदि आप पुरुष हैं तो ‘Male’ का चयन करें और महिला हैं तो ‘Female’ का चयन करें.
  1.  Email – यहाँ अपनी Email ID भरें जिसका इस्तेमाल आप कर रहे हैं.
  1. Mobile – अपना मोबाइल नंबर डालें ताकि आपके फोन पर सभी प्रकार की जानकारियां पहुंचती रहे और IRCTC User ID Forgot के दौरान verification code प्राप्त किया जा सके.
  1. Nationality – इसमें भी अपने देश का चयन करें. यदि आप विदेशी नागरिक हैं तो उस देश का चयन करें जहां की आपके पास नागरिकता है.

Step: 5 अपना Address भरें

irctc user id address
  1. Flat/Door/Block No. – इसमें अपना मकान नंबर भरें.
  1. Street/Lane – इसमें गली या रोड का नाम भरें. यह ऑप्शनल है, इसे आप खाली भी छोड़ सकते हैं.
  1. Area/Locality – इसमें अपने क्षेत्र या मोहल्ले का नाम डालें जिसे आप पोस्टल एड्रेस में भी डालते हैं.
  1. Pin Code – अपने क्षेत्र का pin code भरें.
  1. State – वैसे तो पिन कोड डालने के बाद आपका राज्य अपने आप सेलेक्ट हो जाता है, यदि ऐसा नहीं होता है तो आप इसे मैन्युअली भी डाल सकते हैं.
  1. Select City – शहर भी पिन कोड के अनुसार अपने आप सेलेक्ट सिटी की लिस्ट में आ जाता है. बस आपको इसे लिस्ट खोलकर सेलेक्ट करना होता है.
  1. Select a Post Office – इसमें आपको अपने क्षेत्र के अनुसार post office के नाम का चयन करना है.
  1. Phone – इसमें अपना मोबाइल नंबर डाले.

Step :6 Captcha Code भरें

irctc captcha code

सभी जानकारियों को अच्छे से भरने के बाद आपको नीचे एक box दिखाई देगा जिसके साथ लिखा है I’m Not a Robot. इस बॉक्स पर क्लिक करें.

इसकी जगह आपको नंबर और अल्फाबेट से बना हुआ captcha code भी दिखाया जा सकता है जिसे नीचे दिए बॉक्स में भरना होता है. 

Step: 7 Terms & Conditions

irctc term and conditions

ऊपर बताए गए सभी steps फॉलो करने के बाद आपको I Have read and agree with the Term and Conditions वाक्य के साथ दिए गए एक छोटे बॉक्स पर टिक करना होता है. आप चाहें तो IRCTC Term & Conditions पर क्लिक कर इन्हें पढ़ भी सकते हैं.

Step:8 भरे गए फॉर्म को Submit करें

अब ऊपर भरी गई सभी जानकारियों को submit करने के लिए ‘Register’ के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Successfully का मैसेज दिखाया जाएगा जिस पर लिखा होगा आपका अकाउंट बन गया है. 

Step:9 User ID और Password से IRCTC में लॉग इन करें

अब सबसे अंत में अपनी Email ID खोलें. वहां आपको “Ticketadmin Mail” के नाम से एक email मिलेगा. इसे खोलें और दिए गए लिंक पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे और वहां अपना IRCTC User ID और Password डालकर अपना अकाउंट एक्टिवेट करलें.

ट्रेन टिकट बुक कैसे करें, यह जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

IRCTC Helpline Number

IRCTC से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप IRCTC के customer care number 07556610661 पर कॉल कर सकते हैं. सफ़र के दौरान किसी तरह की शिकायत या समस्या के समाधान के लिए आप 1800-110-139 पर कॉल कर सकते हैं.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख “IRCTC User ID कैसे बनाएं? | IRCTC Registration कैसे करें?” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है IRCTC User ID in Hindi से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरूर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles