हाल ही में Ministry of Electronics and Information Technology द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए 118 mobile apps को बैन कर दिया गया, जिनमें मशहूर battle royale game PUBG भी शामिल था. बैन किए गए apps की लम्बी लिस्ट में और भी कई popular battle royale games भी बैन हो गए हैं, जैसे कि Ride Out Heroes, Cyber Hunter, Rules of Survival इत्यादि. अब बहुत ही थोड़े games बचें हैं जिन्हें आप PUBG के अल्टरनेटिव गेम्स में शामिल कर सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में मै आपको 5 PUBG Mobile Alternative Games के बारे में बताऊंगा जिन्हें install करके आप PUBG की कमी को दूर कर सकते हैं. चलिए शुरू करते हैं.
PUBG Mobile अल्टरनेटिव गेम्स – PUBG Mobile Alternative Games in Hindi
1.Call of Duty
PUBG मोबाइल गेम को टक्कर देने के लिए सन 2019 में Call of Duty को android और iOS दोनों ही platform पर लॉन्च किया गया. यह 10 साल पुराना काफी पोपुलर battle royale game है जो काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और PUBG की तरह भारत में अपनी पहचान बना रहा है.
> TikTok वैकल्पिक भारतीय एप्स कौन-कौन से हैं ?
Call of Duty मोबाइल गेम को अमेरिकन विडियो गेम पब्लिशर Activision द्वारा तैयार किया गया है. इसलिए इसके बैन होने के chances नहीं है. इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें वो सब features दिए गए हैं जो आपको PUBG खेलते समय मिलते थे. इसमें आपको 100-player battle royale mode, 5v5 deathmatch, multiplayer mode जैसे कि COD Black Ops आदि देखने को मिलेंगे.
इसके साथ ही आप इसमें अपने character और हथियारों को customize कर सकते हैं, नए characters को unlock कर सकते हैं, rewards earn कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए केवल 2GB storage की आवश्यकता होती है. इसलिए यह budget smartphones पर भी अच्छी तरह से चल सकता है.
Pros
- 100-player battle royale
- दूसरे multiplayer games वाले सभी फीचर्स मिलते हैं
- यह सस्ते और महंगे दोनों smartphones में चल सकता है
- केवल 2GB storage की जरूरत पड़ती है
Cons
- PUBG की तुलना में इसकी community छोटी है
2.Fortnite
वैसे तो Fortnite को Apple App store से बाहर कर दिया गया है लेकिन android पर अभी भी यह चल सकता है. भारत में android के 75% से अधिक उपयोगकर्ता हैं, इसलिए fortnite के लिए भारत में growth करने का एक बड़ा मौका है.
यह गेम PUBG की तरह ही है. इसमें आपको चार तरह के modes मिलेंगे – 100-player battle royale, Party Royale, Creative और Save the World. Party Royale PUBG के Cheer Park की तरह ही है.
लेकिन इस गेम का download size काफी विशालकाय है और compatibility requirements अधिक है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इसे Google Play store से भी हटा दिया गया है, लेकिन आप इसे इसके own store से download कर सकते हैं. इसको install करना काफी आसान है. इसे download करने के लिए 8 GB storage की आवश्यकता होती है जो budget Android devices के लिए बड़ा task है, खास करके भारत में.
Fortnite को android device में रन करने के लिए android 8 या इससे higher version की जरूरत पड़ेगी, कम से कम 4GB RAM, GPU Adreno 530/Mali G71 या इससे higher और एक मध्यम से उच्च स्तरीय processor. दूसरे शब्दों में कहूँ तो अगर आपका device Snapdragon 8-series processor के साथ आता है तो यह इस गेम के लिए सबसे best है. साथ ही कुछ 6-series processor भी Fortnite को अच्छे से संभाल सकते हैं.
Pros
- High quality के graphics
- 100-player battle royale
- Multiple gaming modes
- बेहतरीन gameplay
Cons
- अधिक storage की जरूरत पड़ती है
- सभी devices के अनुकूल नहीं है
3. Garena Free fire
Garena Free fire को 2017 में release किया गया था. यह तेज गति का 10 minutes survival shooter game है जिसमें आपको एक island पर 49 दूसरे खिलाड़ियों के साथ छोड़ दिया जाता है. PUBG की तरह आप अपना पैराशूट कहीं पर भी land करवा सकते हैं और vehicle चला सकते हैं. इसमें आप चाहें तो अकेले खेल सकते हैं या चार खिलाड़ियों तक का एक दस्ता बना सकते हैं. इसके नए update में आपको हथियारों की एक विशाल श्रृंखला देखने को मिलेगी.
Garena Free fire को Google Play store पर Editor’s choice में शामिल किया गया है और 500 Million downloads के बाद 4.1 की rating लिए हुए है. यह android smartphone पर केवल 580MB size ही घेरता है. जबकि iOS smartphone में 1.4GB space की जरूरत पड़ती है. Apple Play store पर इसकी rating 4 है.
Pros
- 49-player battle royale
- Voice chat भी support करता है
- Graphics भी अच्छे हैं
Cons
- हथियार लिमिटेड हैं
- Anti-cheating सिस्टम काम नहीं करता
4. Hopeless Land: Fight for Survival
Hopeless Land: Fight for Survival गेम एक समय में 121 players तक support करता है. यह गेम भी PUBG की तरह काफी मशहूर गेम है. गेम में आप हेलिकॉप्टर भी उड़ा सकते हैं. यह बहुत ही सरल battle royale game है. इस गेम को खेलने के लिए आपको ज्यादा महंगे phone की जरूरत नहीं है.
यह गेम सिर्फ बंदूको और हथियारों से जुड़ा नहीं है, इसमें जीतने के लिए आपके पास PUBG की तरह strategic skills होना अनिवार्य है. यहाँ गेम को खेलते रहने के लिए आपको एक खतरे वाले क्षेत्र से निकल कर एक सुरक्षित क्षेत्र ढूंडना होता है.
अभी तक Google Play store से इसके 50 Million downloads हो चुके हैं और rating 3.9 है. इसके लिए android smartphone में 346MB space की जरूरत पड़ती है. जबकि iOS device पर अह 487.2MB space घेरता है और rating 3.9 है.
Pros
- 121-players battle royale
- सुंदर एशियन वातावरण
- हेलिकॉप्टर उड़ा सकते हैं
- PUBG की तरह strategic गेम है
Cons
- Anti-cheating सिस्टम काम नहीं करता
5. Battlelands Royale
यहाँ गेम का नाम Battlelands Royale खुद बता रहा है कि यह PUBG mobile की तरह ही एक battle royale game है. यह आमतौर पर खूनी संघर्ष से भरे दूसरे games की तरह नहीं है, लेकिन प्यारे characters और cartoonish gameplay environment खेल को मजेदार बना देते हैं.
Battlelands Royale में आपको lobbies में रहकर गेम के start होने इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ play button पर tap करना है और आप पैराशूट पर होंगे. अब आगे बढ़ो और लूट लो, शूट करो और खुद को बचाओ. यह गेम 3 से 5 minutes का होता है और 32 players को support करता है.
आप गेम को solo या duo mode में खेल सकते हैं और आपको चारों तरफ से अपनी रणभूमि पर शासन करना है. इसका map काफी बड़ा है. यह काफी कम समय का गेम है, इसलिए आप इसे quick enjoyment के लिए खेल सकते हैं.
Pros
- Quick deathmatch
- Solo और Duo mode support करता है
- Map भी details के साथ दर्शाया गया है
Cons
- यह Hardcore gamers के लिए नहीं है
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article “PUBG Mobile: जानिए 5 शानदार अल्टरनेटिव गेम्स के बारे में” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है PUBG Mobile Alternative Games विषय से जुड़ी हर जानकारी को सरल और सहज शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.
अगर आपके मन में इस article को लेकर किसी भी तरह का कोई doubt है या आप चाहते हैं इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comment box में लिख सकते हैं.
यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.