आज के इस खास लेख में आप Server से जुड़ी जानकारीयां प्राप्त करेंगे. वर्तमान में इंटरनेट का महत्व काफी बढ़ गया है, लेकिन बिना सर्वर के इंटरनेट का इस्तेमाल संभव नहीं है. जब आप किसी competitive exam के लिए फॉर्म अप्लाई करने या बैंक में किसी काम के लिए जाते हैं, तो आपको अक्सर कहा जाता है कि फ़िलहाल सर्वर डाउन है, कुछ देर बाद प्रयास करते हैं. तब आपके जेहन में सर्वर को लेकर काफी सवाल आते होंगे? जैसे कि सर्वर क्या है और कैसे काम करता है, सर्वर डाउन कैसे होता है इत्यादि.
आज हम सर्वर से जुड़ी तमाम जानकारियां आपके साथ शेयर करेंगे, जिन्हें पढ़कर आपको server के बारे में काफी कुछ सिखने को मिलेगा. तो चलिए अध्ययन शुरू करते हैं.
सर्वर क्या है? – What is Server in Hindi

सर्वर एक कंप्यूटर प्रोग्राम या डिवाइस होता है जो अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम या डिवाइसेस, जिन्हें clients कहा जाता है, को सेवाएं प्रदान करता है. इन सेवाओं में डाटा और रिसोर्सज शेयरिंग शामिल है. आम भाषा में कहें तो सर्वर वह कंप्यूटर है, जो अपने पास डाटा स्टोर करके रखता है और किसी लोकल एरिया नेटवर्क या इंटरनेट पर दूसरे कंप्यूटरों द्वारा रिक्वेस्ट मिलने पर इस डेटा को उनके साथ शेयर करता है.
उदाहरण के लिए, आप ऑनलाइन विडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे. इस दौरान यूट्यूब वेबसाइट या ऐप पर पर दिखाई देने वाला कंटेंट उसके सर्वर पर ही मौजूद होता है. जैसे ही आप किसी विडियो के thumbnail पर क्लिक करते हैं, वह request सर्वर के पास जाती है और जवाब में सर्वर उस विडियो फाइल को आपके डिवाइस पर भेजना शुरू कर देता है.
असल में सर्वर एक बड़ा और शक्तिशाली कंप्यूटर होता है, जो आम कंप्यूटर से काफी अलग होता है. इसमें साधारण कंप्यूटर की तरह screen या keyboard नहीं होते. एक साधारण कंप्यूटर जिसे हम इस्तेमाल करते हैं, आमतौर पर उन्ही फाइलों को स्टोर करता है जिन्हें हम उसमें डालते हैं. लेकिन एक सर्वर उन सभी वेबसाइटों के डाटा को स्टोर करता है, जिन्हें वह होस्ट कर रहा होता है. सर्वर उन सभी कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसों के साथ इस डाटा को शेयर करता है, जो इसके लिए सर्वर से अनुरोध करते हैं.
एक अकेला सर्वर कई क्लाइंट्स को एक साथ सेवाएं प्रदान कर सकता है, और एक अकेला क्लाइंट एक साथ कई सर्वर्स का इस्तेमाल कर सकता है. एक क्लाइंट प्रोसेस को उसी डिवाइस पर रन किया जा सकता है या एक नेटवर्क पर अलग डिवाइस पर, एक सर्वर के साथ connect किया जा सकता है.
> Youtube क्या है और कैसे काम करता है?
Dedicated server और Non-dedicated Server
Dedicated servers उन सर्वर को कहा जाता है जो पूरी तरह से किसी एक व्यक्ति, संगठन या एप्लीकेशन के लिए समर्पित होते हैं. इन्हें किसी अन्य के साथ शेयर नहीं किया जाता. इस तरह के servers को एक होस्टिंग, क्लाउड या managed service provider (MSP) द्वारा होस्ट या मैनेज किया जाता है.
Non-dedicated Server एक साथ कई वेबसाइटों को होस्ट करता है और एक से अधिक लोग इस सर्वर से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Non dedicated server में आप अकेले सम्पूर्ण सर्वर का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
सर्वर कैसे काम करता है?
जब आप किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए अपने web browser में उसका address (URL) डालते हैं, तो उस स्थिति में आपका डिवाइस (client के रूप में) उस वेबसाइट को होस्ट करने वाले सर्वर के साथ संपर्क बनाता है, ताकि वेबसाइट के डाटा को आपके डिवाइस पर प्रदर्शित किया जा सके. जवाब में सर्वर अपने पास स्टोर उस web page को आपके डिवाइस पर भेज देता है. इस पूरी प्रक्रिया को तीन स्टेप्स में पूरा किया जाता है, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
1. Domain Name से IP Address प्राप्त करना – जैसे ही आप वेब ब्राउज़र में किसी वेबसाइट का URL डालते हैं, तो सबसे पहले domain name (जैसे कि https://hindivibe.com) को IP Address में बदला जाता है. इसके लिए DNS server पर रिक्वेस्ट भेजी जाती है.
2. विशेष फाइल के लिए अनुरोध करना – IP Address पता चलने के बाद वेब ब्राउज़र, वेब सर्वर से संपर्क बनाता है, और विशेष फाइल के लिए सर्वर से अनुरोध (request) करता है. फाइल यानी वेबसाइट के भीतर वह विशिष्ट पेज, जिसे आपने browser में टाइप किए गए URL के साथ शामिल किया था.
3. सर्वर द्वारा फाइल को शेयर करना – जैसे ही सर्वर अनुरोध प्राप्त करता है, वह उस विशिष्ट web page के HTML text को आपके ब्राउज़र पर भेजता है. इस प्रकार जानकारी आदान-प्रदान होने के बाद, आप अपने वांछित पेज पर पहुंच जाते हैं. कमाल की बात यह है कि यह सब कुछ, कुछ सेकंडों में ही पूरा कर लिया जाता है.
> जानिए Digilocker क्या है और कैसे काम करता है
Server Down का मतलब क्या होता है?
अक्सर आप जब ऑनलाइन फॉर्म भरवाने या किसी बैंक में अपने काम से जाते हैं तो कई बार आपको कहा जाता है, कुछ देर बाद आना फ़िलहाल सर्वर डाउन है. तब आपके मन में सर्वर डाउन को लेकर सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह है क्या चीज?
जैसा कि आप जान चुके हैं, एक सर्वर का काम होता है अपने क्लाइंट्स के साथ जानकारी शेयर करना और बिना किसी रूकावट के सेवाएं प्रदान करना. लेकिन जब सर्वर ऐसा करने में विफल हो जाता है, तब उस स्थिति को हम server down या server failure का नाम देते हैं.
सर्वर डाउन के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें मुख्य कारण high load, power failure, application crash, network problem, DOS attack इत्यादि होते हैं.
Server के प्रकार – Types of Server in Hindi
सेवाओं के आधार पर सर्वर कई प्रकार के होते हैं और इनके इस्तेमाल भी अलग-अलग होते हैं. आइए जानते हैं Server के विभिन्न प्रकारों के बारे में.
Web Server
वेब सर्वर उस सर्वर को कहा जाता है जो websites के डाटा को स्टोर करके रखता है. इस तरह के सर्वर, web browsers से connect होते हैं और client से request मिलने पर संबंधित डाटा को client के ब्राउज़र पर भेज देते हैं, जिसे browser स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है.
File Server
जैसे कि नाम से पता चलता है, फाइल सर्वर वे सर्वर होते हैं जो एक कंप्यूटर में files को स्टोर और मैनेज करते हैं. जैसे ही क्लाइंट किसी फाइल के लिए request करता है, सर्वर कंप्यूटर से उस फाइल की कॉपी को client के पास भेज देता है. File server का इस्तेमाल local network पर किया जाता है.
Audio/Video Server
ऑडियो/वीडियो सर्वर वे सर्वर हैं, जो ऑडियो और वीडियो फाइल को स्टोर करने और उन्हें client तक पहुँचाने का काम करते हैं. ये सर्वर video clips की सूची बनाने और उन्हें स्टोर करने के लिए specific technology का इस्तेमाल करते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें वितरित करते हैं. इन technologies में उच्च गुणवत्ता के साथ video streaming के लिए codecs और transcoding tools के साथ-साथ broadcast quality features को भी शामिल किया जाता है.
Application Server
ये वे सर्वर होते हैं जो applications को होस्ट करते हैं या ऐसे सॉफ्टवेयर जो एक communication protocol का इस्तेमाल कर एक business application को डिलीवर करते हैं. यह एक ऐसा फ्रेमवर्क होता है, जो service layer model की तरह का काम करता है. इसमें सॉफ्टवेयर घटक शामिल होते हैं, जो application programming interface के जरिए developers के लिए उपलब्ध होते हैं.
Email Server
ई-मेल सर्वर, वे सर्वर होते हैं जो मेल भेजने और प्राप्त करने का काम करते हैं और उपयोगकर्ता के account की सभी details को स्टोर करके रखते हैं. जैसे ही आप अपने किसी दोस्त को mail भेजते हैं, तो यह मेल SMTP protocol का इस्तेमाल करते हुए आपके दोस्त के अकाउंट में चला जाता है.
Chat Servers
चैट सर्वर उस कंप्यूटर को कहा जाता है, जो चैटिंग और उसके उपयोगकर्ताओं को handle और maintain करने के लिए processing power प्रदान करता है. इन chatting servers के पास real-time discussion capabilities होती हैं जो real-time यानी instant conversation को संभव बनाती हैं.
Proxy Server
इस सर्वर को proxy भी कहा जाता है. जैसे ही क्लाइंट किसी सर्विस या web page के लिए request करता है, तो वह proxy server से जुड़ जाता है, जो उस request को आसान बनाने और उसकी complexity को नियंत्रित करने के तरीके का मूल्यांकन करता है. यह client और server के बीच एक मध्यस्थ की भूमिका निभाता है, जो network connection sharing, network data filtering और data caching जैसे कार्यों को पूरा करता है.
Database Server
यह एक warehouse की तरह काम करता है, जहां वेबसाइट के डाटा को store और maintain करके रखा जाता है. डेटाबेस सर्वर एक ऐसा computer system होता है, जो database से डाटा को एक्सेस करने और फिर से प्राप्त करने से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है.
File Transfer Protocol (FTP) Server
इस सर्वर का काम ऑनलाइन फाइल ट्रांसफर करना होता है. जब आप web browser से किसी web-page के लिए अनुरोध करते हैं, तो browser इसी protocol के जरिए फाइल को प्राप्त करता है. यह एक पुरानी इंटरनेट सेवा है जो files को, एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर करने में मदद करता है.
FAX Server
ये वे सर्वर हैं जो फैक्स को प्राप्त करने, भेजने और किसी कंप्यूटर नेटवर्क पर वितरित करने का काम करते हैं. इनका इस्तेमाल बड़े organizations में अधिक किया जाता है, जहां समय को काफी तवज्जो दी जाती है.
Conclusion
उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि सर्वर क्या है और कैसे काम करता है. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है सर्वर (What is Server in Hindi) से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.