कोयला होने के बावजूद भारत कोयले का आयात क्यों करता है?

भारत के पास कोयले का एक बड़ा भंडार है

लेकिन फिर भी हमें दूसरे देशों से कोयले का आयात करना पड़ता है

इसके तीन मुख्य कारण हैं हैं

1. कोयला खनन में कोल इंडिया को एकाधिकार प्राप्त है

जो स्टील प्लांट्स, पॉवर प्लांट्स, सीमेंट और फ़र्टिलाइजर्स यूनिट

की आवश्यकताओं को पूरा करने लायक उत्पादन नहीं कर पा रही है.

2. कोयला खनन के लिए भूमि अधिग्रहण, जो राज्य सरकारों का विषय है, एक चुनौती है.

3. पर्यावरण और वन से जुड़ी कई मंजूरियां और कोयला परिवहन संबंधी कारणों के चलते देश में कोयला उत्पादन नहीं बढ़ रहा है.