Homeटेक्नोलॉजीफोन का आविष्कार किसने और कब किया?

फोन का आविष्कार किसने और कब किया?

क्या आप जानते हैं फोन का आविष्कार किसने और कब किया? इसमें कोई शक नहीं है कि मोबाइल फोन आज हर इंसान की जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है. यह सोच कर भी आश्चर्य होता है कि लोग पहले बिना मोबाइल के कैसे रहते थे. हालांकि अभी भी कुछ बुजुर्ग लोग हैं जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं.

दुनिया में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी हर महीने नए-नए फोन लॉन्च कर रही है. चाहे बच्चे हो या युवा, हर कोई फोन पाने के लिए उत्सुक रहता है. अब मोबाइल केवल बात करने तक ही सीमित नहीं रह गया है. मनोरंजन से लेकर बिज़नेस तक इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. आजकल ऑनलाइन movie देखने, news देखने या पढ़ने, फोटो क्लिक करने, game खेलने इत्यादि उदेश्यों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं इस अद्भुत खोज का श्रेय किस इंसान के नाम है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े. आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन का आविष्कार किसने (Who invented Mobile Phone in Hindi) और कब किया के बारे में जानेंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं.

mobile phone ka aavishkar kisne kiya

फोन क्या है?

फोन एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो sound को electrical signal में convert करता है और दूर तक संचारित करता है. साथ ही प्राप्त किए गए signals को वापस sound में बदलता है. इसका उपयोग नंबर डायल करके और बोलकर दूर स्थित इंसान से बात करने के लिए किया जाता है.

इस यंत्र का इस्तेमाल कर दो या दो से अधिक इंसान दुनिया के किसी भी कोने से एक दूसरे के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं.

सबसे पहले टेलीफोन का आविष्कार किया गया था, जिसका इस्तेमाल केबल की सहायता से किया जाता है. लेकिन इसके बाद नई तकनीक और विशेषताओं के साथ “फोन” का आगमन हुआ जिसने आधुनिक युग में क्रांति ला दी. 

इस फोन को mobile phone, cellphone, handphone या संक्षिप्त में cell, mobile और phone के नाम से भी जाना जाता है.

मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया?Who invented Mobile Phone in Hindi

मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर ने किया था. लेकिन इससे पहले टेलीफोन अस्तित्व में आया था, जिसका आविष्कार एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था. टेलीफोन के आने के बाद ही मोबाइल फोन का आविष्कार हुआ.

शुरुआत में मोबाइल फोन को केवल बात करने के उद्देश्य से बनाया गया था. लेकिन बाद में कई वैज्ञानिकों ने इसपर मेहनत की और नए-नए features फोन में ऐड किए. इसके साइज को पहले की अपेक्षा छोटा किया गया और इसे और भी अधिक advance बनाया गया. 

मार्टिन कूपर एक अमेरिकी नागरिक थे, जो टेलिकॉम इंडस्ट्री में काफी रूचि रखते थे. इन्होने 1970 में टेलिकॉम कंपनी मोटोरोला को join किया था. टेलीफोन के आविष्कार के बाद काफी विद्वानों और वैज्ञानिकों द्वारा इसे और भी अधिक आधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा था. इन्ही विद्वानों में मार्टिन कूपर भी शामिल थे.

मार्टिन एक ऐसा उपकरण बनाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके जरिए wirelessly (बिना केबल या तार के) दूर स्थित इंसान से बात की जा सके. उनकी मेहनत रंग लायी और उन्होंने दुनिया के पहले मोबाइल फोन का आविष्कार कर दिया.

मार्टिन द्वारा बनाया गया फोन 1.1 किलोग्राम वजनी था जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 30 मिनट तक बात की जा सकती थी. इसे चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता था और इसकी कीमत करीब 2700 अमेरिकी डॉलर यानी 2 लाख रुपए थी.

आज मोबाइल फोन में हजारों features मौजूद हैं. जिसके जरिए वोइस कॉल ही नहीं, बल्कि विडियो कॉल भी आसानी से की जा सकती है. साथ ही मनोरंजन की भी भरपूर सुविधाएं दी गई हैं.

दुनिया के सबसे पहले फोन का आविष्कार कब हुआ?

सबसे पहले सन 1870 में एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन का आविष्कार किया था. इसके बाद सन 1890 के दशक में गुल्येल्मो मार्कोनी ने वायरलेस तकनीक के सिद्धांतों को प्रस्तुत किया. इस तकनीक के सामने आने के बाद कई इंजीनियरों और वैज्ञानिकों ने इस फील्ड में काम किया.

इस क्षेत्र में काम करने वाले कुछ विद्वान, एक ऐसा यंत्र बनाने के प्रयास में थे जो बिना किसी वायर की सहायता के दूर स्थित लोगों के बीच बातचीत को संभव बना सके. मार्टिन कूपर वायरलेस टेक्नोलॉजी में रुची रखने वाले व्यक्ति थे और इन्होने सन 1970 में मोटोरोला कंपनी को एक इंजीनियर के रूप में ज्वाइन किया था.

सन 1973 में मार्टिन कूपर ने दुनिया के पहले मोबाइल फोन का आविष्कार किया और यह मोबाइल फोन मोटोरोला कंपनी का था.

सबसे पहले मोबाइल फोन के बारे में 

दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फोन Motorola कंपनी का DynaTAC था. इसका वजन 1.1 किलोग्राम (2.5 पौंड) और साइज 9 इंच था. मार्टिन कूपर द्वारा आविष्कार किए गए इस फोन पर करीब दस साल तक काम किया गया और इसकी सभी खामियों को दूर किया गया. साथ ही सेलुलर नेटवर्क को बेहतर बनाने पर भी काम किया गया. 

इसके बाद सबसे पहले कमर्शियल सेलुलर पोर्टेबल फोन Motorola DynaTAC 8000X को U.S. FCC से 21 सितम्बर, 1983 को अनुमति मिली. DynaTAC मोटोरोला द्वारा बनाए गए cellular telephones की एक सीरीज थी.

यह 10 घंटे में फुल चार्ज होता था और 30 मिनट का talk time देता था. इसमें नंबर डायल करने के लिए एक LED डिस्प्ले लगा हुआ था और यह 30 कांटेक्ट नंबर को स्टोर करने में सक्षम था. DynaTAC “Dynamic Adaptive Total Area Coverage” का संक्षिप्त नाम था.

सबसे पहले मोबाइल टेलीफोन की सेवा कब और कहाँ दी गई?

दुनिया में सबसे पहले मोबाइल टेलीफोन की सेवा वर्ष 1926 में Berlin और Hamburg के बीच सफ़र करने वाले Deutsche Reichsbahn की फर्स्ट क्लास यात्रियों को प्रदान की गई.

दुनिया की सबसे पहली मोबाइल कॉल कब और कहाँ की गई?

सबसे पहली मोबाइल कॉल सन 1946 में, शिकागो में एक कार की radiotelephone में की गई थी.  

मार्टिन कूपर के बारे में

martin cooper hindi

मार्टिन कूपर का जन्म सन 1928 में Chicago, U.S. में हुआ था. उन्होंने Chicago में ही अपनी शुरुआती पढाई पूरी की थी.

इसके बाद सन 1957 में Illinois Institute of Technology से Electrical Engineering से मास्टर डिग्री प्राप्त की. इसके बाद मार्टिन ने मोटोरोला के साथ काम करना शुरू किया और सन 1970 में उन्होंने मोटोरोला कंपनी में एग्जीक्यूटिव की पोस्ट हासिल कर ली.

मार्टिन के मन में उस वक्त मोबाइल फोन बनाने का आईडिया आया जब वे स्टार ट्रैक टीवी शो देख रहे थे. इस शो के दौरान उन्होंने किरदारों के पास ऐसे devices को देखा जिससे वे एक दूसरे से बात कर पा रहे थे.

इसे देखने के बाद मार्टिन कूपर ने मोबाइल फोन के आविष्कार का निर्णय लिया और कड़ी मेहनत और लगन के साथ इसपर काम शुरू कर दिया.

Conclusion

मै आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख “मोबाइल फोन का आविष्कार किसने और कब किया?” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है phone के आविष्कार (Who Invented Mobile Phone in Hindi) से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने कि ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

1 COMMENT

  1. सच में आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles