Homeटेक्नोलॉजीAC में टन का मतलब क्या होता है?

AC में टन का मतलब क्या होता है?

जब भी AC खरीदने की बात आती है तो उसमें टन शब्द का इस्तेमाल जरूर होता है. जैसे कि ये एसी 1 टन का है, ये वाला एसी 1.5 टन का है इत्यादि. ऐसे में आपके मन में टन को लेकर ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये AC में टन क्या होता है? आज हम अपने इस लेख में आपको टन से जुड़ी जानकारी देंगे और बताएंगे कि AC में टन का मतलब क्या है.

ज्यादातर लोग टन का मतलब केवल वजन समझते हैं लेकिन Air Conditioner के मामले में ऐसा नहीं है. तो आइए जानते हैं टन से जुड़ी पूरी जानकारी. 

AC में टन क्या होता है?

ac me ton kya hota hai

असल में AC के साथ दिया गया ‘टन (ton)’ शब्द का संबंध किसी ऐसी के कमरे या हाल को ठंडा करने की capacity से होता है. टन एक यूनिट है जिसका इस्तेमाल आपके कमरे के साइज और अन्य फीचर्स के आधार पर air conditioner की कूलिंग क्षमता को मापने के लिए किया जाता है.

टन शब्द बताता है कि एक AC unit एक घंटे के भीतर कितनी हीट को निकाल सकती है. हीट मापने की इकाई British Thermal Unit (BTU) होती है. एयर कंडीशनिंग का 1 टन एक घंटे के भीतर हवा के 12000 BTUs को remove कर सकता है. इसी प्रकार एक 4 टन यूनिट 48000 BTUs को निकाल सकती है. इसलिए जितने ज्यादा टन का AC होगा वह उतना ही अधिक रूम को ठंडा करेगा.

आपको कितने टन का AC लेना चाहिए, यह निर्भर करता है आपके कमरे के साइज के आधार पर. अगर टन अधिक है तो बिजली भी अधिक खर्च होगी, क्योंकि ज्यादा टन का मतलब हुआ कि आपका एसी अधिक काम करेगा. इसलिए AC खरीदते समय उच्च ISEER और EER वैल्यू को देख कर ही खरीदें.

Ton या Tonnage का महत्व

British Thermal Unit (BTU) एक स्टैण्डर्ड मिजरिंग यूनिट है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानकों के अनुसार कमरे के प्रत्येक square foot में 20 BTU प्रति घंटे की आवश्यकता होती है. इससे स्पष्ट है कि प्रति घंटे अधिक मात्रा में BTU निकालने के लिए आपके एसी का अधिक शक्तिशाली होना जरूरी है. हालाँकि इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप अधिक टन वैल्यू वाला ही एयर कंडीशनर खरीदें. आपको अपने कमरे के साइज के आधार पर ही इसे खरीदना चाहिए, नहीं तो एसी energy या cost efficient नहीं होगा. इसके अलावा कमरे में प्रकाश, रहने की क्षमता और आसपास का वातावरण जैसे कारक भी तय करते हैं कि आपके लिए किस तरह का AC लेना उचित रहेगा.

कितने टन का Air Conditioner खरीदें?

  • अगर आपके कमरे का आकार 150 वर्ग फुट है, तो आपके लिए 1 टन का एसी उचित है.
  • यदि कमरे का आकार 150-200 वर्ग फुट के बीच है, तो आपको 1.5 टन के एसी की आवश्यकता होगी.
  • यदि कमरे का आकार 250-400 वर्ग फुट के बीच है, तो आपको 2 टन का एसी लेना चाहिए.
  • कमरे का साइज 400-600 वर्ग फुट के बीच है, तो 3 टन का एसी लेना सही होगा.
  • वहीं अगर कमरे का आकार 600-800 वर्ग फुट के बीच है, तो अ[को अच्छी ठंडक के लिए 4 टन के AC की जरूरत होगी.

Conclusion

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “AC में टन क्या होता है?” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है AC में टन (Ton या Tonnage) शब्द से जुड़ी पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles