दोस्तों आज के समय में तमाम ई-कॉमर्स कंपनीयां इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. जिनमें अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट जैसी कई ई-कॉमर्स कंपनियां मौजूद हैं, जहाँ आप और हम घर बैठे ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद सकते हैं. फिर चाहे वो सामान घर के किचन से संबंधित हो या फिर गैजेट से संबंधित कोई सामान हो.
इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम Flipkart क्या है? के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ये फ्लिपकार्ट कहाँ की कंपनी है? साथ ही फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है? के बारे में भी पता करेंगे. इन सब की जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे. अगर आप भी फ्लिपकार्ट से संबधित जानकारी जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिये बहुत ही खास होने वाला है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
Flipkart क्या है?
सबसे पहले हम जानते है कि आखिर ये Flipkart क्या है? तो हम आपको बता दे की फ्लिपकार्ट एक जानी मानी भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जहां से आप कोई भी सामान ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते हो. आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट में जाकर कुछ भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फिर चाहे वो मोबाइल हो या फिर कपड़े या फिर घर का कोई भी सामान, आप फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन वेबसाइट में आसानी से सस्ते दामों पर खरीद सकते है. जिसके लिये आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है.
आप घर बैठे ही फ्लिपकार्ट की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन अपने सामान को ऑर्डर कर सकते हैं. जो 2 से 3 दिन के भीतर फ्लिपकार्ट की कंपनी द्वारा आपके घर तक पहुंचाया जाता है.
फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है?
अक्सर बहुत से लोगों के मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा की आखिर इतनी बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है. तो हम आपको बता दे की वर्ष 2018 तक तो इस जानी मानी कंपनी फ्लिपकार्ट के मालिक भारतीय मुल्क के सचिन बंसल और बिन्नी बंसल थे, जिन्होंने वर्ष 2007 में इस कंपनी की नींव रखी थी.
लेकिन 2018 में वॉलमार्ट, जो 2009 से भारत में बेस्ट प्राइस होलसेल कैश एंड कैरी स्टोर चला रहा है, ने फ्लिपकार्ट के 77% शेयर को 16 बिलियन डॉलर से खरीद लिया, जिसके बाद से अब फ्लिपकार्ट के मालिक के तौर पर वॉलमार्ट कंपनी को ही माना जाता है.
फ्लिपकार्ट की शुरुआत कैसे हुई?
आज से लगभग 15 साल पहले वर्ष 2007 में सचिन बंसल और बिनी बंसल इन दोनों ने किताबों की बिक्री और खरीदारी के लिये एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाई थी. जिसमें इन दोनों ने मिलकर मात्र 10 हजार रुपए का ही इन्वेस्टमेंट किया था. लेकिन धीरे-धीरे इनकी ये वेबसाइट लोगों की नजर में आने लगी और आज के समय लाखो-करोड़ों की संख्या में लोग रोजाना इनकी वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सस्ते दामों पर ऑनलाइन शॉपिंग करते है और फ्लिपकार्ट कंपनी वर्तमान में सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग वाली ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है.
फ्लिपकार्ट कहाँ की कंपनी है?
दोस्तों बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है की आखिर फ्लिपकार्ट की कंपनी कहाँ की है. तो हम आपकी जानकारी के लिये बता दें कि देश की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भारत की ही कंपनी है. जिसकी शुरुआत वर्ष 2007 में, भारत की राजधानी दिल्ली से हुई थी और आज के समय में फ्लिपकार्ट का मुख्यालय भारत के कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में स्थित है.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को विदेशों तक पहुंचाने के लिये, एक मुख्यालय सिंगापुर में भी खोला हुआ है. आपको शायद ये नहीं पता होगा की वर्ष 2018 में अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट कंपनी के 77 प्रतिशत हिस्सेदारी को 16 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. जिसके बाद से फ्लिपकार्ट कंपनी का पूरा नियंत्रण अमेरिकी कंपनी वालमार्ट का है.
फ्लिपकार्ट का सामान कहां से आता है?
फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन स्टोर पर जितना भी सामान आप देखते हैं, वह देशभर से अलग-अलग व्यापारियों द्वारा बेचा जाता है. वे लोग अपने प्रोडक्ट की फोटो फ्लिपकार्ट पर अपलोड करते हैं और इसकी क्वालिटी और कीमत के बारे में लिखते हैं.
इसके बाद ऑनलाइन स्टोर रिव्यू के बाद प्रोडक्ट को लाइव कर देता है और सर्च करने वाले ग्राहकों को दिखाता है. जैसे ही ग्राहक किसी प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर करते हैं, फ्लिपकार्ट सेलर को मेसेज भेजता है और प्रोडक्ट को पैक कर तैयार रखने के लिए कहता है. इसके बाद कंपनी सेलर से प्रोडक्ट को रिसीव करती है और ग्राहक के पास भेज देती है. बदले में कंपनी सेलर से कुछ कमीशन चार्ज करती है.
फ्लिपकार्ट पर कौन-कौन सा सामान मिलता है?
जैसे कि आप जानते है की फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है. जिसके माध्यम से आप कहीं पर भी घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके अपने सामान को मंगवा सकते हैं. यह कंपनियां बहुत से ऐसे प्रोडक्ट को डिलीवर करती है, जिसके चलते हुए आप भारी डिस्काउंट से कोई भी सामान खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप घर का सामान, पहनने वाले ब्रांडेड कपड़े, जूते, किचन से संबंधित समान, इलेक्ट्रॉनिक संबंधित समान इत्यादि यहां तक की महंगी से महंगी चीजों को भी बुक किया जा सकता है. जिसमें आपको यह अच्छा प्रॉफिट मतलब सस्ते दामों में मिल जाता है. आप इन सब समान को ऑनलाइन के माध्यम से बुक कर सकते हैं. फिर फ्लिपकार्ट कंपनी इन सब सामानों की आपके घर तक डिलीवरी करती है.
फ्लिपकार्ट की रिटर्न पॉलिसी क्या है?
दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप लोग घर से ही फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कोई भी सामान मंगाते हैं, तो उस स्थिति में अगर आपका ऑनलाइन मंगवाया गया कोई भी सामान, किसी भी कारणवश खराब हो जाए या समान बदल जाए या फिर फिर उस सामान में कुछ तोड़-फोड़ हो जाए. तो उस स्थिति में फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर को बेहतरीन रिटर्न सर्विस प्रोवाइड करता है.
वह उन समान को वापस लेता है और आपको ऑप्शन देता है कि आप समान को रिप्लेस करवा ले या फिर आप उस समान के किए गए पैसे के भुगतान को भी वापस ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट कि यह रिटर्न पॉलिसी अपने आप में एक बेहतरीन सर्विस है. इसीलिए अधिकतर लोग फ्लिपकार्ट पर विश्वास करते हैं.
फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए सामान को कैसे ट्रैक करें?
अगर आप अपने ऑर्डर किए गए सामान की स्थिति की जांच करना चाहते हैं कि आपका सामान कब ऑर्डर होगा या फिर आपका समान रास्ते में किस जगह पर पहुंचा है. ऐसी स्थिति को जांचने के लिए आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, अपने ट्रेक ऑर्डर के माध्यम से जान सकते हैं. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर ट्रैक ऑर्डर के माध्यम से जांचने के लिए निम्नलिखित कुछ स्टेप्स इस प्रकार हैं.
1 – सर्वप्रथम आपको फ्लिपकार्ट की ऑफिशल वेबसाइट को खोलना होगा या आप अपने एंड्रॉयड हैंडसेट में फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को खोलें.
2 – अब आप इसमें लॉग इन की प्रक्रिया को पूरा करें. जैसे ही लॉग इन की प्रक्रिया पूरी होगी, आपका फ्लिपकार्ट का अकाउंट खुल जाएगा.
3 – इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक ऑप्शन “माय आर्डर” दिखाई देगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
4 – नेक्स्ट पेज खुलते ही आपकी स्क्रीन पर ऑर्डर की लिस्ट खुलकर आ जाएगी.
5 – जैसे ही आप अपने ऑर्डर पर क्लिक करेंगे. आपके सामने उस प्रोडक्ट की डिटेल आ जाएगी. जिसमें आप देख सकते हैं कि किस दिन आपने ऑर्डर किया है. किस दिन उस ऑर्डर की पैकिंग हुई है. अभी आर्डर किस जगह पहुंचा है और किस तारीख को आपके द्वारा किया गया आर्डर आपके घर तक पहुंचेगा. इन सब की स्थिति आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जान सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के CEO कौन है?
Flipkart के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति हैं.
फ्लिपकार्ट का मुख्यालय कहाँ है?
फ्लिपकार्ट का मुख्यालय भारत के कर्नाटक राज्य के बंगलौर में स्थित है.
निष्कर्ष (Conclusion):
उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “Flipkart क्या है और इसका मालिक कौन है” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Flipkart in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.