Homeटेक्नोलॉजीजानें एप्पल कंपनी के बारे में, कौन है इसका मालिक?

जानें एप्पल कंपनी के बारे में, कौन है इसका मालिक?

आज के इस आर्टिकल के अन्दर हम आपको एप्पल कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, क्योंकि अक्सर होता ये है कि कुछ लोग काफी बार इन्टरनेट या अपने आस पड़ोस से इस कंपनी के चर्चे तो सुन लेते हैं, लेकिन कभी भी इसके बारे में सही ढंग से समझ ही नहीं पाते और हर वक्त एप्पल कंपनी क्या है? इसका इतिहास क्या है? और ये क्या क्या बनाती है, जैसे सवालों से घिरे ही रहते हैं.

इसीलिए आपके मन में एप्पल कंपनी से जुड़े जो कोई भी सवाल उमड़ रहे हैं, उन सभी के जवाब हम यहाँ आपको बिल्कुल अच्छे ढंग से और बिल्कुल क्लियरिटी के साथ देने वाले हैं, तो आइये शुरू करते हैं और पता लगाते हैं कि आखिर ये एप्पल कंपनी क्या है? 

एप्पल कंपनी क्या है?

एप्पल कंपनी क्या है?

एप्पल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसका मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर और ऑनलाइन सेवाओं को डिजाइन करने के साथ उन्हें विकसित करती है और बेचती भी है. 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक और रोनाल्ड वेन द्वारा स्थापित, एप्पल आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है. जो की दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है, जिनमें iPhone, iPad, Mac, iPod, Apple Watch और Apple TV शामिल हैं. 

एप्पल आज के वक्त में अपने उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों और नवीन डिज़ाइनों के लिए काफी प्रसिद्ध हो रही है, जिसने कंपनी को तकनीकी उद्योग में सबसे आगे रहने में मदद की है. इसी के साथ आपको बता दें कि साल 2023 तक 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की वैल्यूएशन के साथ, मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. 

एप्पल कंपनी का मालिक कौन है?

एप्पल कंपनी के असली मालिक की अगर बात की जाये तो वे स्वर्गीय स्टीव जॉब्स थे, जो कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ भी रह चुके हैं. उन्होंने पर्सनल कंप्यूटर बेचने के इरादे से साल 1976 में स्टीव वोज्नियाक और रोनाल्ड वेन के साथ एप्पल की स्थापना की थी और ये वही हैं जिन्होंने अगस्त 2011 तक एप्पल के सीईओ के रूप में काम किया. स्टीव ही वे इंसान हैं जिनके कारण ये कंपनी आज दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बन चुकी है.

अब तक हम सभी ने ये तो जान लिया की ये एप्पल कंपनी क्या है? और इसका मालिक कौन है, तो अब सवाल ये आता है कि आखिर ये एप्पल कहाँ की कंपनी है? तो आइये इसके बारे में भी अब जान लेते हैं. 

एप्पल कंपनी कहां की है?

देखिये एप्पल कंपनी क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है. जिसे कि साल 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक और रोनाल्ड वेन द्वारा स्थापित किया गया था. यह दुनिया की सबसे सफल कंपनियों में से एक है. जो कि आज अपने प्रोडक्ट्स जैसे की iPhone, iPad और MacBook के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. इसका मेन हेडकवाटर  Apple Park, Cupertino, California में स्थित है.

एप्पल कंपनी का इतिहास (History of Apple Company in Hindi)

जैसा कि हमने आपको बताया कि एप्पल एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है. जिसका मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में है, जिसकी स्थापना स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक और रोनाल्ड वेन ने अप्रैल 1976 में पर्सनल कंप्यूटरों को विकसित करने और बेचने के लिए की थी. इस कंपनी को जनवरी 1977 में Apple Computer, Inc. के रूप में शामिल किया गया था. 

एप्पल ने Apple I कंप्यूटर के इकट्ठे बोर्डों को बेचकर शुरुआत की थी. जिसने अपना सबसे पहला सफल उत्पाद Apple II विकसित किया, जो जून 1977 में सेल के लिए लगा दिया गया था.

1980 के दशक की शुरुआत में एप्पल कंपनी ने Macintosh कंप्यूटर लाइन की स्थापना की, जो एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की सुविधा देने वाला पहला पर्सनल कंप्यूटर था. कंपनी साल 1980 में सार्वजनिक हुई और 1990 के दशक के अंत तक आते-आते इसमें iMac, iTunes, iPod, और iPhone की शुरुआत हुई. कंपनी ने वर्षों तक अपने उत्पाद लाइनअप और सेवाओं का विस्तार करना जारी रखा और 2010 में iPad टैबलेट और 2015 में एप्पल स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी.

एप्पल अब अपने सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सेवाओं जैसे कि ऐप स्टोर और Apple Music के लिए जानी जाती है. यह 25 देशों में 500 से अधिक रिटेल स्टोर संचालित करती है, और इसके प्रोडक्ट्स की बात करें तो ये 140 से भी अधिक देशों में बेचे जाते हैं. 

अगर आप एप्पल कंपनी क्या है? या एप्पल कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको ये भी मालूम होना चाहिए की साल 2003 में iTunes स्टोर लॉन्च करने के साथ, एप्पल डिजिटल म्यूजिक मार्केट में भी आगे रही है. यह ऑनलाइन म्यूजिक बेचने वाली ऐसी पहली प्रमुख विक्रेता थी, जो ग्राहकों को व्यक्तिगत गाने, एल्बम और वीडियो खरीदने की क्षमता प्रदान करती थी. 

पॉडकास्ट, ऑडियोबुक और स्ट्रीमिंग सेवाओं जैसे कि Apple Music और Apple TV+ को शामिल करने के लिए iTunes Store का विस्तार हुआ है. 

कंपनी अपने उत्पादों, सेवाओं और बिज़नस की प्रथाओं से संबंधित कई कानूनी विवादों में भी शामिल रही है. इसके अलावा, इसकी पर्यावरणीय प्रथाओं, श्रम प्रथाओं और टैक्स से बचने की नीतियों के लिए भी इसकी आलोचना की गई है. इन सभी मुद्दों के बावजूद, एप्पल कंपनी आज दुनिया की सबसे सफल और पहचानी जाने वाली कंपनियों में से एक है.

एप्पल कंपनी क्या-क्या बनाती है?

Apple एक ऐसी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाओं का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है. 

इसके सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और Apple TV हैं. एप्पल अपने हार्डवेयर उत्पादों, जैसे iPhone, Apple Watch और Mac के लिए काफी जाना जाता है. 

IPhone स्मार्टफोन की एक पंक्ति है जो iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, और इसे व्यापक रूप से दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन माना जाता है. वही एप्पल वॉच स्मार्टवॉच की एक ऐसी पंक्ति है, जो watch OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है. और यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच में से एक है. 

Mac पर्सनल कंप्यूटरों की एक श्रृंखला है, जो की व्यापक रूप से रचनात्मक पेशेवरों के लिए सबसे लोकप्रिय कंप्यूटर माना जाता है. 

ये कंपनी कई प्रकार के सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जैसे कि macOS और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम, साथ ही साथ iTunes मीडिया प्लेयर. MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Mac पर चलता है, जबकि iOS ऑपरेटिंग सिस्टम है जो iPhone, iPad और iPod टच पर चलता है. और वही iTunes एक मीडिया प्लेयर है जो यूज़र्स को डिजिटल म्यूजिक, फिल्में और दूसरे मीडिया खरीदने और मैनेज करने की अनुमति देता है. 

एप्पल कंपनी के CEO कौन है?

एप्पल कंपनी के CEO टिमोथी डोनाल्ड कुक हैं. वे एक अमेरिकी बिज़नस एग्जीक्यूटिव और इंडस्ट्रियल इंजीनियर हैं. कुक साल 2011 से एप्पल की निरंतर सफलता के पीछे एक प्रमुख प्रेरक शक्ति रहे हैं. वह Apple Inc. के सातवें और वर्तमान सीईओ हैं, और इससे पहले कंपनी के पिछले CEO और सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के तहत कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में काम कर चुके हैं. एप्पल वॉच, iPad और iPhone के विकास का नेतृत्व करते हुए कुक टेक्नोलॉजी की दुनिया में कंपनी के परिवर्तन में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. 

एप्पल कंपनी की सर्विस 

एप्पल कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सर्विस का विकास करती है.  इसकी सर्विस में iCloud, Apple Music, Apple Card, Apple Pay, Apple Care और Apple TV+ आदि शामिल हैं. 

आइये अब इन्हें एक एक करके समझते हैं कि इन सब में किस तरह की सर्विस दी जाती है:

  • iCloud: ये एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो कि यूज़र्स को फ़ाइलें, फ़ोटो और म्यूजिक के साथ में काफी कुछ क्लाउड में स्टोर करने देती है. 
  • Apple Music: एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है जो लाखों गानों और संगीत वीडियो तक पहुँच प्रदान करती है. 
  • Apple Card: ये एक क्रेडिट कार्ड है जो ग्राहकों को एप्पल पे, एप्पल की मोबाइल पेमेंट सर्विस के साथ आइटम खरीदने की अनुमति देता है. 
  •  Apple Care: ये एप्पल के प्रोडक्ट्स और सर्विस के लिए एक कस्टमर सर्विस और तकनीकी सहायता का मंच है. 
  • Apple TV+: ये एक विज्ञापन से मुक्त, सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड सर्विस  है जो दुनिया के कुछ सबसे रचनात्मक कहानीकारों से उनके ओरिजिनल कंटेंट  की पेशकश करती है.

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “जानें एप्पल कंपनी के बारे में, कौन है इसका मालिक” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है एप्पल (Apple Company  in Hindi) से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Hindivibe
Hindivibehttps://hindivibe.com/
मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट हिंदीवाइब पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles