HomeइंटरनेटUPI Autopay क्या है और कैसे इस्तेमाल करें ?

UPI Autopay क्या है और कैसे इस्तेमाल करें ?

क्या आप जानते हैं UPI Autopay क्या है ? अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं, आज का यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है. हाल ही में नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा UPI Autopay फीचर लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य recurring online payment को आसान बनाना है.

यह सुविधा ग्राहक को 2000 रूपए तक की recurring payment के लिए e-mandate यानी इलेक्ट्रॉनिक आदेशपत्र set करने के लिए allow करती है. 2000 रूपए से अधिक भुगतान के लिए ग्राहक को प्रत्येक mandate को UPI PIN के साथ execute करना होगा. चलिए जानते हैं UPI Autopay क्या है और कैसे इस्तेमाल करें के बारे में.

UPI Autopay क्या है ?What is UPI Autopay in Hindi

UPI kya hai

UPI autopay एक automatic bill payment service है, जिसके जरिए उन सभी services का भुगतान अपने आप हो जाता है जिनके लिए बार-बार payment करना होता है, जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस बिल, मोबाइल रिचार्ज, OTT भुगतान, EMI भुगतान, इन्सुरेंस, DTH, FastTag Recharge आदि.

इस सुविधा को चालू करने के बाद, आपके UPI द्वारा 2000 रूपए तक की राशि का recurring Payment समय आने पर अपने आप ही कर दिया जाएगा और पैसे आपके बैंक खाते से कट जाएँगे. आपको भुगतान के लिए अंतिम तिथि याद रखने की जरूरत नहीं होगी. इसके द्वारा होने वाला भुगतान आसान और सुरक्षित है.

Recurring Payment क्या है ?

कोई ऐसी service या product जिसे हम बार-बार इस्तेमाल करते हैं या खरीदतें हैं और उसके लिए बार-बार payment करना पड़ता है, recurring Payment कहलाता है. Recurring Payment का हिंदी में अर्थ है आवर्ती भुगतान. UPI Autopay इसी आवर्ती भुगतान को Automatic करने का option देता है, जिससे भुगतान की अंतिम तिथि याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती.

उदाहरण के लिए घर या दफ्तर में बिजली का बिल, घर में पानी सप्लाई का बिल, DTH रिचार्ज आदि. अगर आप अपने office या business के चलते हमेशा व्यस्त रहते हैं और recurring payment के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, तो UPI Autopay आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है.

UPI Autopay को लॉन्च करने का उद्देश्य क्या है ?

  • Recurring भुगतान को accessible और easy बनाना.
  • Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छे और नए features लाना, ताकि cash payment को कम किया जा सके.
  • UPI यूजर्स को उनके recurring payment के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध कराना.

UPI Autopay विकल्प का इस्तेमाल कैसे करें – How to use the UPI Autopay Option in Hindi

प्रत्येक UPI enabled application एक ‘Mandate’ section प्रस्तुत करेगा, जिसके माध्यम से ग्राहक Auto-Debit Mandate को create, approve या modify कर सकता है और pause या cancel कर सकता है. UPI Autopay का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें.

  1. सबसे पहले आपको UPI enabled bank ID या QR code का इस्तेमाल करके 2000 रूपए तक की transaction के लिए एक e-mandate स्थापित करना होगा.
  2. पहली बार की transaction के लिए आपको UPI PIN के जरिए अपने account को प्रमाणित करना होगा, इसके बाद आगामी payment अपने आप debit हो जाएगा. लेकिन 2000 रूपए से अधिक भुगतान के लिए प्रत्येक बार UPI PIN प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी, जिसके लिए आपको notification प्राप्त होगा.
  3. Mandate section में आप reference और records के लिए अपने पिछले mandates को भी देख सकते हैं.
  4. इन mandates को आप one-time, weekly, fortnightly, monthly, bimonthly, quarterly, half-yearly और yearly सेट कर सकते हैं.

UPI Autopay के advantages क्या हैं ?

UPI autopay ग्राहक को उनकी recurring payment के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है. यहाँ UPI autopay के कुछ benefits बताए गए हैं.

  • इसके इस्तेमाल से किसी भी UPI enabled app के जरिए आपके मौजूदा UPI account से बड़ी ही आसानी से automatically payment किया जा सकता है.
  • UPI autopay समय पर payment करके late payment पर लगने वाले fine को avoid कर देता है.
  • समय पर भुगतान होने से आपका credit score भी improve होता है.
  • एक बार payment का automation सेट करने के बाद आपको इसे याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती.
  • ग्राहक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनुकूल और सुविधाजनक platform तैयार किया गया है.

Educational Services के लिए

UPI autopay का इस्तेमाल करके user school या college की tuition फीस का भुगतान बिना reminder सेट किए आसानी से कर सकता है. इस फीचर के अंदर कई educational packages मिलेंगे जिन्हें user की आवश्यकता के अनुसार खोजा और चुना जा सकता है.

Financial Services के लिए

UPI autopay के लिए रजिस्टर करने के बाद loans, insurance, mutual funds आदि के लिए बिना due date मिस किए EMI भुगतान कर सकते हैं. समय पर किया गया भुगतान late fees या penalties से बचाता है.

इस Autopay फीचर में customized payment option दिया गया है जिसके इस्तेमाल से monthly, quarterly payment सेट किया जा सकता है. इसके अंदर 1 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक की amount सेट की जा सकती है. इसके लिए किसी documentation या paperwork की जरूरत नहीं पड़ती.

Entertainment/OTT Subscriptions के लिए

UPI autopay सर्विस का इस्तेमाल करके users entertainment या OTT subscriptions के लिए recurring payment कर सकते हैं. उपयोगकर्ता की जरूरत के अनुसार कई plans मौजूद रहेंगे.

यहाँ आप किसी अकेले चैनल या किसी पैकेज के लिए mandate बना सकते हैं. इससे आपको non-stop entertainment मिलेगा और payment भी समय पर हो जाएगी.

E-commerce and Online Delivery Services के लिए

आप online shopping करते समय UPI autopay के जारिए buy now pay later विकल्प चुन सकते हैं. यहाँ आपको कुछ खास features जैसे कि Modify/Revoke/Pause भी मिलेंगे जिसका इस्तेमाल order में change करते समय किया जा सकता है.

यह automatic payment को काफी सुविधाजनक बनाता है और online shopping experience को बढ़ावा देता है.

UPI Autopay के disadvantages क्या हैं ?

  • अगर आप अपने account में कुछ balance नहीं बचाते हैं तो आपका automated payment bounce हो सकता है.
  • आपको return payment fee या late fee झेलना पड़ सकता है.
  • अगर आप अधिक ध्यान नहीं देते हैं तो इसमें होने वाले mistakes या fraud को नहीं पकड़ पाएंगे.

UPI Autopay service प्रदान करने वाले Banks के नाम

UPI enabled platform के साथ जुड़े सभी banks autopay सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं. कुछ banks जैसे कि Axis Bank, Bank of Baroda, HDFC Bank, HSBC Bank, ICICI Bank इत्यादि पहले से ही autopay की सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं.

UPI Autopay से संबंधित FAQs

Autopay क्या है ?

Autopay या Automatic Payment के ऐसा फीचर है जो आपको recurring payment के mandate के लिए allow करता है. यह recurring payment आपके saving या current या credit card से अपने आप ही deduct हो जाएगा. Autopay फीचर के जरिए ग्राहक विक्रेता को एक पूर्व निर्धारित समय पर अपने बैंक account से money deduct करने की मंजूरी देता है.

UPI Autopay क्या है ?

UPI Autopay एक नया फीचर है जिसे NPCI द्वारा launch किया गया है. इसके इस्तेमाल से ग्राहक किसी recurring payment के लिए e-mandate और एक पूर्व निर्धारित तिथि तय कर सकता है. जिसके माध्यम से electricity bills, mobile bills, water bills, EMI payments, OTT payments, mutual fund SIP आदि के लिए Payment किया जा सकता है.

UPI Autopay का इस्तेमाल कौन कर सकता है ?

कोई भी व्यक्ति जिसने UPI के लिए register कर रखा है, अपनी recurring payment के लिए UPI autopay विकल्प इस्तेमाल कर सकता है.

क्या UPI Autopay customizable है ?

हाँ, UPI autopay को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार customize कर सकते हो. इसमें 1 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक की राशि को recurring payment के लिए सेट किया जा सकता है. Mandate को one-time, weekly, fortnightly, monthly, bimonthly, quarterly, half-yearly और yearly सेट किया जा सकता है.

क्या UPI autopay service के लिए extra charges लगेंगे ?

नहीं, UPI autopay service के लिए कोई extra charges नहीं लगेंगे.

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article “UPI Autopay क्या है और कैसे इस्तेमाल करें” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है “UPI Autopay क्या है” विषय से जुड़ी हर जानकारी को सरल और सहज शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपके मन में इस article को लेकर किसी भी तरह का कोई doubt है या आप चाहते हैं इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comment box में लिख सकते हैं.

यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles