HomeइंटरनेटElyments App क्या है और इसे Download कैसे करें ?

Elyments App क्या है और इसे Download कैसे करें ?

क्या आप जानते हैं Elyments App क्या है ? अगर नहीं तो तो आज का ये article खास आपके लिए है, जहाँ आपको भारतीय सोशल मीडिया एप Elyments के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी. जबसे भारत सरकार द्वारा सभी chinese app को ban किया गया है, तबसे भारतीय लोगों के मन में भारत में निर्मित एप्स के प्रति जागरूकता और बढ़ गई है.

इन सब के बीच Local for Vocal की भी मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे समय में भारत की पहली सुपर एप बनाने को लेकर कई भारतीयों के बीच होड़ लगी है. बहुत सारे developers इसमें भाग ले रहें है और इनकी कोशिशें लगातार जारी है.

इस माहौल में हमने Chingari और Mitron जैसे कई ऐसे नए प्लेटफार्म देखें हैं जिन्हें छोटे से बड़ा बनने में देर नहीं लगी. जहाँ उपयोगकर्ताओं की संख्या कुछ ही समय में बहुत तेजी के साथ millions में हो गई है.

और अब आगाज हुआ है एक नए सोशल मीडिया एप “Elyments” का. जो सीधे तौर पर Facebook और Whatsapp को टक्कर देने वाला है और इसके साथ ही यह भारत का पहला और सबसे अच्छा Super App बनने वाला है. तो चलिए जानते हैं Elyments App क्या है और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में.

Elyments App क्या है ? – What is Elyments App in Hindi

Elyments app kya hai

Elyments एक भारतीय Social Media Networking App है जिसे खास तौर पर भारतीयों के लिए बनाया गया है. इसकी विशेषताओं और अन्य चीजों को देखा जाए तो यह सीधे तौर पर Facebook को टक्कर देने के लिए बनाया गया है. इस एप में वो सभी महत्वपूर्ण features जो Facebook, Instagram और Whatsapp पर उपलब्ध हैं, को एक ही प्लेटफार्म पर combine किया गया है.

इस एप का इस्तेमाल करके users अपने दोस्तों के साथ connect हो सकते हैं, chat कर सकते हैं, videos और photos शेयर कर सकते हैं, ग्रुप बना सकते हैं, अपनी पसंदीदा चीजों को खोज सकते हैं और इसके माध्यम से seamless voice और video calls भी कर सकते हैं.

अभी तक इस एप को 1 Million से अधिक लोग download कर चुके हैं. फिलहाल इस एप का कोई web version उपलब्ध नहीं है. अगर आप इस एप को अपने smartphone में डाउनलोड करते हैं तो आपको एक ही स्थान पर वे बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी जो इससे पहले किसी इंडियन एप पर मौजूद नहीं थी.

Elyments App कितनी भाषाओं में उपलब्ध है ?

Elyments App इस समय तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. इस एप को अन्य सभी भाषाओं में उपलब्ध करवाने पर भी काम चल रहा है ताकि दुनिया के सभी देश इस एप का इस्तेमाल कर सके. इसपर उपयोगकर्ता देश और दुनिया से जुड़े various topics पर news updates पा सकते हैं.

एलिमेंट्स एप की विशेषताएं – Features of Elyments App in Hindi

Elyments App के developers की सोच पोपुलर social media apps के features को combine करके एक single unified एप पर प्रस्तुत करने की रही है. इसमें आपको निम्नलिखित विशेषताएं देखने को मिलेंगी.

  • इस एप में आपको Free Voice Calling की सुविधा मिलेगी.
  • इसमें आपको crystal clear free video calling की भी सुविधा मिलेगी.
  • इसमें Real-Time chat का विकल्प भी मिलेगा.
  • यहाँ आपको Facebook की ही तरह like, comment, share और tag के option भी देखनें को मिलेंगे.
  • इस app में एक in-built camera software भी दिया गया है.
  • Selfie और photo को और बेहतरीन बनाने के लिए filters और AR support भी दिए गए हैं.
  • इसमें users अपने opinions को भी शेयर कर सकते हैं.
  • यहाँ आसानी से नए दोस्त बनाए जा सकते हैं.
  • Elyments Pay का इस्तेमाल करके सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है.
  • इस एप के जितने भी server हैं वो सब भारत में मौजूद हैं. जिससे कि आपका डाटा पूरी तरह से secure रहता है.

Elyments App कब लॉन्च हुआ ?

Elyments App को आधिकारिक तौर पर 5th July, 12pm पर Vice President M.Venkaiah Naidu द्वारा लांच किया गया. फिलहाल इस एप के 1,000,000 से अधिक downloads हो चुके हैं. इस app को Aatamnirbhar Bharat Campaign के तहत लांच किया गया है.

यह एप पूरी तरह से फ्री है और इसे आप Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं. यह Made In India App दोनों iOS और Android Platform पर उपलब्ध हैं. वहीँ Elyments के creators द्वारा कहा गया है कि हम इस बात का विश्वास दिलाते है कि उनके data को किसी भी third party के साथ तब तक share नहीं किया जाता जबतक user की अनुमति ना हो.

Elyments App के Founder कौन है ? – Who is The Founder of Elyments App in Hindi

Elyments App पूरी तरह से भारत में निर्मित एप है जिसे लगभग 1000 IT Professional Engineers द्वारा develop किया गया है. इस एप को तैयार करने में श्री श्री रवि शंकर ने मुख्य भूमिका निभाई है जो Art Of Living के founder भी है. वहीँ इसके लिए पार्टनर के तौर पर Sumeru Software Solutions Private Limited ने साथ दिया है.

Elyments app kya hai

एलिमेंट्स एप को डाउनलोड कैसे करें ?

आप Elyments App को Google Play store या Apple App store से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा, यह पूरी तरह से फ्री है. इसे download करने के बाद आप इसमें sign up करके इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. इसे आप नीचे दिए गए लिंक पर click करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.

> Android: Download

> iOS: Download

क्या Elyments App सुरक्षित है ?

Elyments App के creators ने end-to-end encryption के साथ एप की safety और security के ऊपर काफी जोर दिया है. ताकि आपका data तांक-झांक करने वालों की नजरों से दूर और सुरक्षित रहे. इस एप के सभी servers को भारत में ही host किया जा रहा है. जो इसे तेज और अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं.

एलिमेंट्स ऐप कैसा है ? – Elyments App Review

जैसा की मैंने आपको बताया, चूँकि Elyments App को देश के उप राष्ट्रपति M.Venkaiah Naidu द्वारा लांच किया गया है, ऐसे में इस Social Media App से उम्मीदें और बढ़ जाती है. Elyments App के Review आप ऑनलाइन प्ले स्टोर पर जाकर देख सकते हैं.

Google Play store पर 60,000 से अधिक review आने के बाद इसकी rating 4.4 दिखाई दे रही है. अभी तक जितने भी users ने इस social media app को इस्तेमाल किया है, सबको यह बेहद पसंद आया है. वहीँ सरकार द्वारा भी Indian Inc से अपील की गई है कि वो homegrown apps develop करने पर अधिक ध्यान दें, ताकि domestic app space को मजबूत किया जा सके.

मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article “Elyments App क्या है और इसे Download कैसे करें ?” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Elyments App विषय से जुड़ी हर जानकारी को सरल और सहज शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपके मन में मेरे इस article को लेकर किसी भी तरह का कोई doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comments में लिख सकते हैं.

यदि आपको मेरा यह लेख “Elyments App क्या है और इसे Download कैसे करें ?” पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर जरुर share करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles