क्या आप जानते हैं IFSC Code क्या है? एक जमाना था जब आपको किसी के पास पैसे भेजने के लिए बैंकों में जाना पड़ता था और घंटों तक लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब जमाना बदल चुका है और आप घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए बड़ी ही आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. लेकिन यह सब करने के लिए जरूरत होती है एक IFSC कोड की.
IFSC प्रत्येक बैंक के लिए RBI द्वारा जारी किया गया एक खास तरह का कोड होता है जिसका इस्तेमाल NEFT और RTGS के जरिए online funds transfer करने के लिए किया जाता है. आज के इस खास लेख में हम इसी IFSC कोड में बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे IFSC कोड क्या होता है, IFSC कोड के फायदे क्या हैं और IFSC कोड पता कैसे करें के बारे में. तो चलिए जानते हैं IFSC की पूरी जानकारी.
IFSC Code क्या है? – What is IFSC Code in Hindi
IFSC कोड जिसका मतलब है Indian Financial System Code, एक 11 डिजिट का कोड होता है जिसका इस्तेमाल किसी बैंक की प्रत्येक शाखा को एक विशिष्ट पहचान संख्या (unique identification number) के साथ पहचानने के लिए किया जाता है.
इस कोड का इस्तेमाल उन सभी भारतीय बैंकों द्वारा किया जाता है जो RBI की NEFT और RTGS भुगतान प्रणाली में शामिल हैं.
RBI (Reserve Bank of India) भारत में सभी बैंकों को electronic funds transfer करने के लिए IFSC code प्रदान करता है. यदि हम दो बैंक खातों के बीच ऑनलाइन पैसे भेजना चाहते हैं तो IFSC कोड प्रदान करना जरूरी होता है, ताकि प्राप्तकर्ता के बैंक की सटीक पहचान की जा सके.
IFSC Code Meaning in Hindi
IFSC का फुल फॉर्म है Indian Financial System Code, जिसका हिंदी में मतलब है भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड.
IFSC Code के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के तरीके
आईएफएससी कोड का इस्तेमाल कई तरीकों से money transfer करने के लिए किया जा सकता है, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- NEFT (National Electronic Funds Transfer) – नेफ्ट के जरिए पैसे भेजने के लिए, भेजने वाले को recipient का नाम, beneficiary bank branch का नाम, अकाउंट का प्रकार, और अकाउंट नंबर प्रदान करना होता है. नेफ्ट के जरिए ट्रांसफर किए गए फंड का batch-wise format में निपटारा किया जाता है.
- RTGS (Real Time Gross Settlement) – इसका इस्तेमाल तुरंत और हाई वैल्यू ट्रांसजेक्सन के लिए किया जाता है. पैसे भेजने वाले को प्राप्तकर्ता का नाम, खाता नंबर, प्राप्त करने वाली शाखा का IFSC कोड और राशि प्रदान करने की जरूरत होती है.
- IMPS (Immediate Payment Service) – IMPS का इस्तेमाल करते हुए, भेजने वाला पैसों को beneficiary bank में वास्तविक समय के आधार पर तुरंत भेज सकता है. IMPS लेनदेन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए IFSC code अनिवार्य होता है.
IFSC कोड की संरचना – Structure of IFSC code in Hindi
एक IFSC code में कुल 11 डिजिट होते हैं, इसमें पहले 4 अल्फाबेट अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं, जबकि पांचवा अंक शून्य (zero) होता है जो भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिज़र्व रखा जाता है और अंत के 6 अंक बैंक की शाखा के बारे में बताते हैं. चलिए इसे एक उदाहरण के साथ समझने का प्रयास करते हैं.
हमारे पास एक IFSC code है: PUNB0055000
1. PUNB – शुरुआती चार अक्षर जो बैंक का नाम ‘Punjab National Bank’ दर्शा रहे हैं.
2. 0 – पांचवा अंक शून्य जो भविष्य में इस्तेमाल के लिए आरक्षित रखा गया है.
3. 055000 – अंत के 6 अंक हैं जो बैंक की शाखा ‘Mumbai Andheri West’ के बारे में बता रहे हैं.
IFSC code कैसे पता करें?
आप अपने बैंक के IFSC Code के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं. इसे जानने के कई सारे तरीके मौजूद हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
1. बैंक खाता-पुस्तक के माध्यम से
IFSC के बारे में जानने का सबसे आसान तरीका है पासबुक या खाता पुस्तक में कोड को देखना. आप अपने पासबुक के पहले पेज पर इसे देख सकते हैं. पहले पेज पर ही जहां आपका नाम, खाता संख्या और बैंक का नाम दिया गया है वहीं आपको IFSC कोड लिखा हुआ दिखाई देगा. अगर यहां IFSC कोड नहीं दर्शाया गया है तो आप आगे बताए गए अन्य तरीकों से पता कर सकते हैं.
2. RBI की वेबसाइट के जरिए – आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके या यहां क्लिक करके IFSC कोड का पता लगा सकते हैं.
3. थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स मौजूद हैं जो IFSC कोड के बारे में बताती हैं. आप इन्हें गूगल से सर्च कर access कर सकते हैं या यहां क्लिक करके इस वेबसाइट से अपनी बैंक शाखा का IFSC कोड जान सकते हैं.
वेबसाइट पर विजिट करने के बाद निचे दिए गए steps को follow करें.
- सबसे पहले बैंक के नाम का चयन करें. उदाहरण के लिए Punjab National Bank.
- अब state (राज्य) का चयन करें.
- अब district (जिले) का चयन करें.
- अंत में branch name डालें और ‘Find Now’ पर क्लिक करें.
4. चेक बुक के जरिए
अगर आपके पास Cheque book है तो आप अपनी bank branch के IFSC code के बारे में जान सकते हैं. सभी बैंकों की चेक बुक एक दूसरे से अलग होती है, इसलिए चेक के ऊपर कोड की सटीक लोकेशन बताना संभव नहीं है. लेकिन यदि आप ध्यान से अपने चेक को देखते है तो कहीं-ना-कहीं आपको IFSC code जरूर नजर आएगा.
5. बैंक शाखा में विजिट करके
यदि ऊपर बताए गए सभी तरीकों में से कोई भी तरीका आपके काम नहीं आ रहा है और आप अभी भी IFSC कोड प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो आप अपनी बैंक शाखा में पहुंचकर IFSC कोड प्राप्त कर सकते हैं.
IFSC Code के फायदे
आईएफएससी कोड के इस्तेमाल से होने वाले फायदे निम्नलिखित हैं:
- Electronic Fund Transfer की सुविधा – IFSC code का इस्तेमाल करके आप एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत पैसे भेज सकते हैं. IFSC की मदद से आप internet banking के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में money transfer कर सकते हैं. आप बिना किसी समस्या के बड़े ही सुविधाजनक तरीके से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं और समय की बचत कर सकते हैं.
- धोखाधड़ी से बचाता है – IFSC कोड के जरिए आप सुरक्षित तरीके से पैसों को ऑनलाइन स्थानांतरित कर सकते हैं. IFSC कोड बैंक की हर शाखा को मुहैया कराया जाता है, इसलिए आप आसानी से बैंक और शाखा की पहचान कर सकते हैं.
- Paperless Money Transfer – पैसों का लेनदेन electronic gadgets के जरिए ऑनलाइन करने से कागज का इस्तेमाल कम हो जाता है. इससे प्रिंटिंग कॉस्ट घटती है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता.
- बिलों का भुगतान – आप IFSC कोड आधारित प्रणाली का इस्तेमाल कर ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं.
- ब्रांच और जगह की पहचान – इस कोड के जरिए बैंक और उसकी शाखा की सटीक पहचान की जा सकती है. इसलिए किसी तरह के प्रतिलिपि की संभावना नहीं रहती.
- संचार की सुविधा – पैसे भेजने वाले को पैसे कटने और प्राप्तकर्ता को पैसे प्राप्त होने का एक नोटिफिकेशन मिलता है.
Conclusion
उम्मीद करती हूँ आपको मेरा यह लेख “IFSC Code क्या है और कैसे पता करें? (IFSC Code meaning in Hindi)” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है आईएफएससी से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.