Phone Pe अकाउंट कैसे बनाएं? वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Phone pe एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं और वहीं दूसरी तरफ अनेक ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी कारण के चलते अपना Phone pe अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं, ऐसे में क्या आपको भी अपना Phone pe अकाउंट बनाने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है.
अगर हां तो आज इस लेख में हम Phone Pe Account Kaise Banaye की ही जानकारी के बारे में जानेंगे. भुगतान करने वाले सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन Phone pe के अकाउंट बनाने की जानकारी के साथ ही हम इस भुगतान एप्लीकेशन से संबंधित अन्य जानकारियों को भी जानेंगे. जिन्हें जानने के बाद आप आसानी से अपने लिए Phone pe account बना सकेंगे तथा उसका उपयोग अपनी आवश्यकतानुसार कर सकेंगे. तो चलिए फोन पे अकाउंट बनाने और इससे जुड़ी हुई अन्य जानकारियों को जानते हैं.
PhonePe क्या हैं?
Phone Pe एक भुगतान करने वाला ऐप है, जिसका उपयोग वर्तमान समय में अनेक प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है, जैसे कि रिचार्ज, बिजली बिल, डिश टीवी रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट आदि के लिए Phone Pe का उपयोग करके पेमेंट किया जा सकता है. वर्तमान समय में अनेक भुगतान वाले एप्लीकेशन में से लोग सबसे अधिक इसी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं. यह सबसे पॉपुलर भुगतान करने वाला एप्लीकेशन है.
Phone Pe company की स्थापना 2015 में की गई थी. वर्तमान समय में इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है. फोन पे हमारे ही देश की कंपनी है, जिसका उपयोग वर्तमान समय में 11 भाषाओं में किया जा रहा है. ऐसे में आप भी अपनी पसंदीदा भाषा में इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
PhonePe Account बनाने के लिए रिक्वायरमेंट
Phone Pe अकाउंट बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए यह सवाल हर एक उस व्यक्ति के मन में आता है, जो Phone Pe Account को बनाना चाहता है. तो ऐसे में Phone Pe Account बनाने के लिए क्या चाहिए यह कुछ इस प्रकार है:-
- व्यक्ति के पास अपना खुद का एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
- किसी भी बैंक का बैंक खाता होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होने चाहिए.
- मोबाइल में रिचार्ज होना चाहिए.
- बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड यानी कि एटीएम कार्ड होना चाहिए.
- इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
> Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं? देखें पूरी जानकारी
Phone Pe Account बनाने के फायदे
चलिए अब हम Phone Pe Account बनाने के कुछ फायदों को भी जान लेते हैं कि आखिर में आप Phone Pe Account बनाने पर उसका फायदा किस प्रकार उठा सकेंगे:-
- Phone Pe का उपयोग करके आसानी से कुछ ही मिनटों में रिचार्ज किया जा सकता है.
- Phone Pe के द्वारा किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान किया जा सकता है जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी का बिल आदि.
- एक Phone Pe Account से दूसरे Phone Pe Account में पैसा भेजा जा सकता है.
- UPI के द्वारा भी पेमेंट किया जा सकता है.
- कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है.
- Online shopping करने के लिए Phone Pe से भुगतान किया जा सकता है.
- Phone Pe सुरक्षित प्लेटफार्म है, जिसकी वजह से आप बिना किसी चिंता के आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
- 11 अलग-अलग भाषाओं में Phone Pe का उपयोग किया जा सकता है.
PhonePe Account कैसे बनाएं?
अब हम उस प्रक्रिया को जानेंगे जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने किसी भी कार्य के लिए Phone Pe Account को बना सकेंगे. तो चलिए आसान स्टेप्स के द्वारा जानकारी को जानते हैं:-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वहां से Phone Pe App को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लेना है.
- अब Phone Pe App को ओपन करना है और अपने उस फोन नंबर को दर्ज करना है, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा है.
- अब आपको प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आप डायरेक्ट होम पेज पर आ जाएंगे. तो सबसे पहले आपको लोकेशन सेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसके द्वारा आप लोकेशन को सेट करें.
- अब आपको होम पेज पर ही अकाउंट को जोड़ने के लिए Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा, तो इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने अनेक बैंक आ जाएंगे, अब आपका खाता जिस भी बैंक में है उसे आपको सेलेक्ट कर लेना है.
- अब ऑटोमेटिक प्रक्रिया के द्वारा आपके बैंक खाते को मोबाइल नंबर की सहायता से डिटेक्ट किया जाएगा.
- बैंक खाते को डिटेक्ट किए जाने के बाद अब आपको प्रोसीड टू एड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको एटीएम कार्ड की डिटेल्स को दर्ज करना तथा कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करके 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज कर देना है.
- अब कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना इतनी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा. फ़िर आप अपनी आवश्यकतानुसार Phone Pe का उपयोग कर सकेंगे.
FAQ
Q.1 बिना बैंक अकाउंट के Phone Pe Account कैसे बनाएं?
Ans कोई भी व्यक्ति बिना बैंक Account के Phone Pe Account नहीं बना सकता है, आपके पास डेबिट कार्ड रहेगा तभी आप फोन पे अकाउंट बना पाएंगे.
Q.2 क्या फोन पे सुरक्षित ऐप हैं?
Ans जी हां, फोन पे एक सुरक्षित एप्लीकेशन है. इसका उपयोग बिना किसी चिंता के कर सकते हैं.
Q.3 क्या में फोन पे पर 3 अकाउंट जोड़ सकता हूं?
Ans जी हां, आप फोन पे पर 3 अकाउंट जोड़ सकते हैं.
निष्कर्ष
Phone Pe Account बनाने की संपूर्ण जानकारी को आपने जान लिया है, अब आप आसानी से अपना और अपने दोस्तों का Phone Pe Account बना सकते हैं. उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं?” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है इस लेख को आसान से आसान शब्दों में आप तक पहुँचाने की. यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर जरुर करें.