HomeइंटरनेटGoogle Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं - जानिए Step by Step हिंदी...

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं – जानिए Step by Step हिंदी में

आज हम जानेंगे Google Pay पर Account कैसे बनाएं के बारे में. साल 2017 में google ने मार्केट के online payment segment में एंट्री की और Google TEZ के नाम से एक app लॉन्च किया. बाद में Google द्वारा इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया. इस app की मदद से आप आसानी से online पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही आप online recharge भी कर सकते हैं.

यह app सीधा आपके बैंक खाते से जुड़ जाता है और जितने भी पैसों का लेन-देन होता है, वो सीधा बैंक से होता है. इसलिए यह app बहुत ही काम का app है. चलिए जानते हैं Google Pay पर account कैसे बनाएं के बारे में.

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं? (How to Create Google Pay Account in Hindi)

Google Pay par account kaise banaye
Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Google pay पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

  • सबसे पहले Google Play store पर जाएं और Google Pay डाउनलोड करें.
  • इसके बाद इसे install करें और open करें.
  • अब बैंक अकाउंट से जुड़े हुए mobile number डालें और “Next”पर क्लिक करें.
Google Pay par account kaise banaye
  • अब अपना email account डालें और “Next” पर क्लिक करें.
  • अब आपके mobile पर एक OTP आएगा जिसे ये automatically detect कर लेगा या आप खुद भी इसे डाल सकते हैं.
Google Pay par account kaise banaye
  • इसके बाद आपको Google Pay secure करने के लिए phone screen lock या google pin create करने के लिए कहा जाएगा, इनमे से एक option चुनें.
  • अब “Continue” पर क्लिक करें और जो भी permissions मांगे उनको “allow” करदें.
Google Pay par account kaise banaye

आपका Google Pay तैयार है इस्तेमाल के लिए. अब नीचे दिए गए steps को follow करके Bank Account add करें.

Google Pay पर Bank Account कैसे Add करें?

  • Right side में सबसे ऊपर corner में profile के icon पर क्लिक करें.
  • अब “Settings” पर क्लिक करें.
Google Pay par account kaise banaye
  • अब “Payment methods” पर क्लिक करें.
  • अब “Add Bank Account” पर क्लिक करें.
Google Pay par account kaise banaye
  • आपके सामने एक bank list आ जाएगी, इसमें से अपना bank चुनें. ( जिसमें आपका खाता है और mobile number registered है )
  • Bank चुनने के बाद permissions को “allow” करें.
Google Pay par account kaise banaye
  • इसके बाद आपको mobile number दिखाया जाएगा और bank के साथ verify करने के लिए कहा जाएगा.
  • अब “Send SMS” पर क्लिक करें.
  • अब यह आपका bank account verify करेगा. Verify होने के बाद “Continue” पर क्लिक करें.
Google Pay par account kaise banaye
  • अब अपने bank के ATM card के अंतिम 6 digits डालें.
  • अब Expires में card की expiry date डालें.
  • अब next के icon पर क्लिक करें.
  • अब “Create PIN” पर क्लिक करें.
Google Pay par account kaise banaye
  • अब आपके फोन पर bank की तरफ से एक OTP आएगा, इसे enter करें. OTP डालने के बाद अपना 6 नंबर का UPI PIN बनाएं. ( इस UPI PIN को याद रखें, जब भी आप recharge करोगे आपसे यह PIN पूछा जाएगा )
Google Pay par account kaise banaye
  • UPI PIN डालने के बाद done करें और confirm करने के लिए दोबारा यही PIN डालें.
  • अब done पर क्लिक करें. आपका bank account add हो जाएगा.

अब आप Google Pay का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं और online recharge, bill payment या cashless transactions कर सकते हैं.

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article ” Google Pay पर Account कैसे बनाएं (How to Create Google Pay Account in Hindi)” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है “Google Pay पर account कैसे बनाएं” विषय से जुड़ी हर जानकारी को सरल और सहज शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपके मन में इस article को लेकर किसी भी तरह का कोई doubt है या आप चाहते हैं इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comment box में लिख सकते हैं.

यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

11 COMMENTS

    • अपने कार्ड संबंधित details को ध्यान से भरें, फिर भी problem आ रही है तो app को अपडेट करके दोबारा प्रयास करें.

  1. सुरझा की द्रष्टि से गूगल पे या पे टी एम कौनसा सही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles