हाल ही में भारत सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते चीन की 59 मोबाइल एप पर ban लगा दिया गया है. इन apps को Google Play store और Apple App store से भी remove कर दिया गया है. मतलब अब आप इन मोबाइल एप्स को अपने smartphone पर डाउनलोड नहीं कर सकते. इस खबर के आते ही भारत में मानो मनोरंजन पर ही ban लग गया हो. सबसे ज्यादा दुःख तो उन लोगों को हुआ जो TikTok और Likee जैसी एप का इस्तेमाल कर रहे थे.
लेकिन अब उन्हें उदास होने की जरूरत नहीं है. भारतीय developers ने आपका और देश के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए similar apps like TikTok को develop किया है. इन short video apps को Google Play store पर भी डाल दिया गया है. तो चलिए जानते हैं इन TikTok alternative Indian apps के बारे में.
टिकटोक वैकल्पिक भारतीय एप्स – TikTok alternative Indian apps in Hindi
Mitron
जी हाँ मित्रों बिलकुल सही सुना आपने Mitron app एक भारतीय एप है जो TikTok का प्रतिद्वंदी है. वैसे तो पिछले कुछ महीनों में यह एप काफी विवादों में रहा. पहले इसे Google Play store पर लॉन्च किया गया, बाद में इसे हटा लिया गया और फिर वापस डाल दिया गया. लेकिन अब इसने play store के सभी नियम और शर्तों को पूरा कर लिया है और देश में सही ढंग से operate किया जा रहा है. फ़िलहाल Google Play स्टोर से इस एप को एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
Mitron एप के founder शिवांक अग्रवाल और co-founder अनिश खंडेलवाल हैं. इस mobile application को खास तौर पर भारतीय लोगों के लिए design किया गया है. ताकि वे अपने innovative videos को शान के साथ एक नए अंदाज में दुनिया को दिखा सके. यह app अपने users को विडियो बनाने, एडिट करने और शेयर करने के लिए एक आसान और सहज interface प्रदान करता है.
Mitron एक creative social platform है जहाँ दुनिया भर के लोग आते हैं और उपयोगकर्ताओं द्वारा डाले गए short videos का आनंद लेते हैं. यह लोगों को social media पर अपना हुनर दिखाने के लिए एक खास जगह प्रदान करता है.
Chingari
चिंगारी एप भी एक बहुत बढ़िया short video-sharing प्लेटफार्म है जो TikTok का ही alternative app है. इसे बंगलुरु के programmers बिस्वात्मा नायक और सिद्दार्थ गौतम ने develop किया है. इस एप को Google Play Store पर नवंबर 2018 में डाला गया. जबकि iOS पर यह जनवरी 2019 में शुरू हुआ. यह एप भी बिलकुल TikTok की तरह ही है जो users को short video देखने और upload करने का मौका देती है. उपयोगकर्ता scroll up या down करके video देख सकते हैं. इसके लिए sign up करने की भी जरूरत नहीं है.
चिंगारी के co-founder सुमित घोश कहते हैं कि ” भारत सरकार द्वारा TikTok जैसी एप को ban करने का बिलकुल सही फैसला लिया गया है. क्योंकि इस तरह की एप काफी लंबे समय से उपयोगकर्ताओं का डाटा चोरी कर रही थी और उसे चीन भेज रही थी. सरकार के इस फैसले से हम काफी खुश हैं. मै श्रीमान नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूँ और उन्हें बधाई देता हूँ. और हम विश्वास दिलाते हैं कि हम टिकटोक के सभी Indian उपयोगकर्ताओं का Chingari platform पर आने और try करने के फैसले का स्वागत करना चाहेंगे. यह पूरी तरह से भारत में विकसित एप है और जोशीले भारतीयों के लिए इसे बनाया गया है”.
Bolo Indya
फ़िलहाल देश में Bolo Indya एप के 100,000+ downloads हैं. यह एप Google Play Store पर उपलब्ध है, लेकिन Apple users के लिए अभी available नहीं है. यह एप भी उपयोगकर्ताओं को online content अपलोड करने का मौका देता है. जिसमे वह अपने knowledge, experience और किसी क्षेत्र में opinion के अनुसार दो मिनट का video शेयर कर सकते हैं.
Bolo Indya एप के founder वरुण सक्सेना हैं. इन्होने indianexpress.com को दिए एक email statement में कहा कि ” इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला short video एप जिसपर users चाइनीज एप के ban होने से पहले एक दिन में 39 मिनट का समय दे रहे हैं, हम इंडिया के सभी TikTok stars को तेजी के साथ बढ़ रहे Bolo Indya Community का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं. हम लाखों टिक्टॉक सितारों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने और उन्हें अपनी सामाजिक पूंजी पर निर्माण करने और इसे वित्तीय स्वतंत्रता में बदलने का मंच प्रदान करने का अवसर पाकर बहुत खुश हैं”.
Roposo
रोपोसो भी एक इंडियन video sharing platform है. जिसका मालिकाना हक़ Glance InMobi Pte. Ltd के पास है और registered office गुरुग्राम में है. इस एप पर उपयोगकर्ता food, music, comedy, fashion आदि से संबंधित video और photo सहित posts शेयर कर सकते हैं.
इस एप को खास तौर पर 15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए बनाया गया है. यह एप आपको उपयोगकर्ताओं द्वारा बनाए गए content के साथ बिलकुल टीवी जैसा browsing experience अनुभव करवाता है. Google Play store से इसे अब तक 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
InMobi के Founder और CEO नवीन तिवारी ने TikTok Ban पर कमेंट करते हुए कहा ” यह डिजिटल आत्मनिर्भर पल है जो अधिकांश भारतीयों के लिए समर्पित है. आज Google Play Store पर नंबर वन video app की पोजीशन पर रहते हुए Roposo इस पल को बहुत ही अच्छे तरीके से lead कर रहा है. Roposo उस विश्वास और प्यार को लगातार बनाए रखेगा जिसे 65 Million से अधिक लोगों ने हमारे सामने रखा है”.
ShareChat
शेयरचैट एक इंडियन social media platform है जिसे Mohalla Tech Pvt Ltd. द्वारा develop किया गया है. इस एप के founder अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान हैं.
यह एक बहुभाषी social network है जो अपने उपयोगकर्ताओं को उनके posters और creative content शेयर करने का मौका देती है. साथ ही यह एप अपने उपयोगकर्ता को open tagging की सुविधा उपलब्ध करवाता है. जिसमे कोई भी अपने content के हिसाब से hashtags बना सकता है.
Mohalla Tech के अनुसार ” ShareChat को भारतीयों द्वारा स्थापित किया गया है, जो भारतीयों की संवेदनशीलता, जरूरत और व्यव्हार को दर्शाती है”. फ़िलहाल इस एप के 6 करोड़ से अधिक एक्टिव users हैं. यह एप Google Play store और Apple App store दोनों पर उपलब्ध है.
उपर बताए गए Indian apps को download कर आप innovative content create कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और अपना मनोरंजन जारी रख सकते हैं. आगे आने वाले समय में भी ऐसी बहुत सारी एप आएंगी जो TikTok जैसी chinese apps को कड़ी टक्कर देंगी. जैसे ही ये apps आएंगी इनकी अपडेट भी आपको हमारे blog पर मिल जाएगी. उम्मीद है आपको मेरा ये article “TikTok alternative Indian apps कौन-कौन से हैं ? “ जरुर पसंद आया होगा.
अगर आपको यह article पसंद आया है और कुछ नया सिखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरुर करें.