इंटरनेट का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह है वेब ब्राउज़र. क्या आप जानते हैं यह Web Browser क्या है? (Web Browser in Hindi). अगर नहीं जानते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में आपको वेब ब्राउज़र के बारे में ही बताया जाएगा.
वेब ब्राउज़र एक जरिया है डिवाइस से इंटरनेट को access करने का और उसपर मौजूद कंटेंट को स्क्रीन पर देखने का. इस वक्त आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इससे पढ़ने के लिए आप Browser का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्राउज़र ही आपको हमारी वेबसाइट का डिजाईन और इसपर लिखे गए कंटेंट को दिखा रहा है. यह आपके डिवाइस और इंटरनेट के बीच एक मध्यस्थ की भूमिका निभाता है. तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Web Browser क्या है और Web Browser कैसे काम करता है के बारे में.
वेब ब्राउज़र क्या है? – What is Web Browser in Hindi
एक Web Browser, जिसे आमतौर पर Browser कहा जाता है, किसी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए बनाया गया एक application software है. यह हमारे और इंटरनेट के बीच एक दरवाजे की तरह काम करता है, मतलब यदि हमारे device में ब्राउज़र नहीं होगा तो हम इंटरनेट की दुनिया में परवेश नहीं कर पाएंगे. वहीं, इसके काम करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है.
Web Browser की मदद से ही हम URL डालकर किसी वेबसाइट को खोल सकते हैं और उसके web pages को देख सकते हैं. यह web pages की फाइलों और अन्य कंटेंट जैसे text, image, video का अनुवाद करता है और device की स्क्रीन पर उन्हें दिखाता है.
वेब पेज, HTML (कंप्यूटर की भाषा) में लिखा गया document होता है, जिसे केवल browser की मदद से ही translate कर देखा जा सकता है. यदि हम बिना browser HTML भाषा को देखेंगे तो हमें कुछ भी समझ नहीं आएगा. ये वेब पेज world wide web (www) यानी इंटरनेट पर मौजूद होते हैं, जहां केवल browser के जरिए ही पहुंचा जा सकता है.
ब्राउज़र का इस्तेमाल कई devices, जैसे smartphones, desktops, laptops और computers में किया जाता है, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउज़र Google Chrome (65%) है, इसके बाद Safari (18%) का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है.
> Truecaller क्या है और कैसे काम करता है?
वेब ब्राउज़र की लिस्ट – Web Browser List
यहां आप कुछ पॉपुलर वेब ब्राउज़र के नाम देख सकते हैं, साथ ही वे किस operating system के लिए उपयुक्त हैं एवं उन्हें बनाने वाली कंपनी के नामों को भी देख सकते हैं.
Web Browser | Company Name | Operating Systems |
Google Chrome | Windows, Android, iOS, MacOS | |
Safari | Apple | MacOS, iOS, |
Firefox | Mozilla | Windows, MacOS, Linux, Android |
Microsoft Edge | Microsoft | Windows, Android, iOS |
Opera | Opera Software | Windows, UNIX, OS X |
UC Browser (Mobile) | UCWeb | Android, Windows, iOS |
Konqueror | KDE | Linux |
Web Browser कैसे काम करता है?
ब्राउज़र, HTML language में मौजूद कंटेंट को इंटरनेट या लोकल डिवाइस से प्राप्त करता है और डिवाइस की स्क्रीन पर इसे प्रदर्शित करता है. यह प्रक्रिया तब शुरू होती है जब कोई यूजर किसी URL (uniform resource locator) को browser में डालता है.
URL के शुरुआत में http या https: लगा होता है. इसका मतलब ब्राउज़र कंटेंट को Hypertext Transfer Protocol (HTTP) के साथ प्राप्त करेगा, और यदि HTTPS लगा हुआ है तो मतलब browser और web server के बीच होने वाला संचार (communication) encrypted यानी अधिक secure है, इसे किसी third person द्वारा देखना संभव नहीं है.
प्रोटोकॉल, नियमों का एक समूह होता है जो तय करता है कि कैसे कंप्यूटर files को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में transfer करेगा. जैसे हम कोई भाषा बोलने या लिखने के दौरान तय करते हैं कि कौन-सा वाक्य पहले आएगा और कौन-सा बाद में. उसी प्रकार वेब ब्राउज़र भाषा को समझने और समझाने के लिए Hypertext Transfer Protocol (HTTP) के नियमों को फॉलो करता है.
जब web browser और web server आपस में जुड़ जाते हैं तो सर्वर पर मौजूद web pages को प्राप्त किया जाता है और ब्राउज़र का rendering engine इसे यूजर के device पर प्रदर्शित करता है. इसमें texts, images और videos शामिल होते हैं. कुछ ब्राउज़र केवल text को support करते हैं तो कुछ images और videos को भी करते हैं.
> QR Code क्या है और कैसे काम करता है?
Web Browser का इतिहास
ब्राउज़र का जन्म इंटरनेट के आविष्कार के साथ ही हो गया था. दुनिया का सबसे पहला ब्राउज़र “Worldwideweb” था, जिसे Tim-Berners Lee नामक एक अंग्रेजी कंप्यूटर वैज्ञानिक ने सन 1990 में बनाया था. इसके बाद कई अन्य developers द्वारा अलग-अलग browsers बनाए गए और उनमें audio, video, bookmarking, history इत्यादि जैसी विशेषताएं दी गई.
1990 के दशक में Netscape का इस्तेमाल अधिक होता था, तभी Internet Explorer लॉन्च किया गया जो Netscape को पछाड़ कर सबसे पॉपुलर वेब ब्राउज़र बन गया. बाद में Firefox, Chrome, Safari जैसे नए-नए browsers ने डिवाइसों में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया. आज Google Chrome का दुनिया भर में दबदबा बना हुआ है, जिसका इस्तेमाल 65% से भी अधिक devices में किया जा रहा है.
Conclusion
उम्मीद है आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और आप “Web Browser क्या है” के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. मैंने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया है वेब ब्राउज़र (Web Browser in Hindi) से जुड़ी पूरी जानकारी को आप तक पहुँचाने का. यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो और कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें.