HomeइंटरनेटWhatsApp क्या है? जानें पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp क्या है? जानें पूरी जानकारी हिंदी में

Whatsapp, एक ऐसा एप जिसके बिना हर smartphone अधूरा है. व्हाट्सएप को दुनिया भर के 2 Billion (200 करोड़) से भी अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस देश में यह एप पोपुलर है वहां शायद ही कोई इंसान होगा जिसने इस एप के बारे में सुना ना हो. वर्ष 2014 में whatsapp का अधिग्रहण 20 billion dollar में facebook द्वारा कर लिया गया. इसके बावजूद मौजूदा समय में भी यह अपने competitors को कड़ी टक्कर दे रहा है.

अगर आप नए user हैं और जानना चाहते हैं whatsapp की पूरी जानकारी तो यह article खास आपके लिए है. यहाँ मै आज आपको बताऊंगा Whatsapp की जानकारी हिंदी में पूरे विस्तार के साथ. तो चलिए शुरू करते हैं.

WhatsApp की जानकारी हिंदी में

whatsapp ki jankari hindi me

whatsapp एक text और voice messaging app है जिसे 2009 में launch किया गया था. अपने features और flexibility के चलते यह आते ही काफी popular हो गया. यह एक ऐसा free messaging app है जो PC और Mobile Phones दोनों पर उपलब्ध है. इसके जरिए हम फ्री में voice call भी कर सकते हैं.

> Elyments App क्या है और इसे Download कैसे करें ?

> TikTok वैकल्पिक भारतीय एप्स कौन-कौन से हैं ?

इसकी सबसे मजेदार बात यह है कि यह कई तरह के phones और computer operating systems पर काम कर सकता है. इसमें हम Wi-Fi और cellular data दोनों की मदद से किसी अकेले व्यक्ति या group में video और voice calls दोनों का आनंद ले सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए किसी भी तरह का कोई charge नहीं देना होता यह बिलकुल free होता है. क्योंकि यह cell plan के voice minutes या text plan की जगह 2G, 3G, 4G, EDGE या Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करता है.

Whatsapp क्या है ? – What is Whatsapp in Hindi

व्हाट्सएप एक messaging app है जो users को message, voice call, video call और files शेयर करने की सुविधा देता है.

Whatsapp kaise download karen ? – How to download Whatsapp in Hindi

Whatsapp को आप Google Play store और Apple App store दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक से भी download कर सकते हैं.

> Android Download

> iOS Download

Whatsapp इस्तेमाल कैसे करें ? ( whatsapp chalu kaise kare) – How to use Whatsapp in Hindi

Whatsapp डाउनलोड कैसे करना है यह तो पता चल गया, चलिए अब जान लेते हैं व्हाट्सएप चालू कैसे करना है.

1.Whatsapp डाउनलोड करने के बाद आपको इसे install करना है.

whatsapp chalu kaise kare

2.इसके बाद AGREE AND CONTINUE पर क्लिक करें

whatsapp install kaise kare

3.Country की जगह India सेलेक्ट करें और अपना phone number डालें

whatsapp chalu kaise kare

4.व्हाट्सएप द्वारा आपके phone number पर एक 6 digit code भेजा जाएगा है इसे Enter करें ( व्हाट्सएप यह code खुद भी उठा लेता है)

whatsapp chalu kaise kare

5.अपने contacts access करने के लिए allow पर क्लिक करें ( इसे आप बाद में भी कर सकते हैं)

whatsapp contact access allow

6.अपना नाम type करें और image डालें ( image बाद में भी डाल सकते हैं )

whatsapp kaise chalayen

अब आपका whatsapp इस्तेमाल के लिए तैयार है.

Whatsapp पर chat कैसे करें ?

1.screen के bottom में right side में आपको एक New Chat का icon दिखेगा

whatsapp chat kaise kare

2.इसे क्लिक करते ही आपको वो सभी contacts दिखाए जाएंगे जो आपकी contact list में हैं और whatsapp इस्तेमाल कर रहे हैं

3.इनमे से किसी भी contact name पर जिसपर आप message भेजना चाहते हैं क्लिक करें

whatsapp message kaise bheje

4.Message लिखने के लिए नीचे chatbox पर क्लिक करें और message लिखें

whatsapp chatbox

5.Message लिखने के बाद right side bottom में send icon पर क्लिक करें, आपका message चला गया है.

whatsapp message kaise send kare

6.इसी तरह आप chatbox में photo, documents, audio, location, contact या video भी attach करके भेज सकते हैं.

whatsapp file attachment

Whatsapp की setting कैसे करें ? – WhatApp Settings in Hindi

अगर आप अपने Whatsapp में कुछ edit करना चाहते हैं तो आपको settings में जाना होगा.

1.इसके लिए screen के top पर right side में तीन dots पर click करें

whatsapp settings kaise kare

2.यहाँ एक लिस्ट खुलेगी जिसके अंत में settings का option दिखेगा

whatsapp settings

3.इस पर क्लिक करके आप अपना name, profile photo, about, theme, wallpaper, notification tone, account
आदि edit कर सकते हैं.

whatsapp hindi me

Whatsapp के Features क्या-क्या हैं ? – Whatsapp Features in Hindi

व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें बहुत सारे मजेदार features देखने को मिलेंगे. चलिए जानते हैं इन features के बारे में.

  1. Text

इसके जरिए आप free में अपने family members और friends को text message भेज सकते हैं और उनसे chat कर सकते हैं. Whatsapp आपके phone में internet के माध्यम से message भेजता है जिसके लिए कोई SMS fees नहीं देनी पड़ती.

  1. Group Chat

आप अपने परिवार वालों या साथ काम करने वालों को जोड़कर groups बना सकते हैं. इसमें आप एक साथ एक group में 256 लोगों को जोड़ सकते हैं. Group chat के जरिए आप सबके साथ message, photos और videos शेयर कर सकते हैं. आप अपने group को कोई name दे सकते हैं, notifications को mute कर सकते हैं और customize भी कर सकते हैं.

  1. Whatsapp Voice and Video calls

Voice calls का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ free में बात कर सकते हैं. फिर चाहे वो किसी दूसरे देश में क्यूँ न रहते हों. और जब आपको लगता है की voice calls और text message काफी नहीं है तो आप free video calls के जरिए face-to-face बातचीत भी कर सकते हैं. इसके लिए भी whatsapp आपके phone के internet connection का इस्तेमाल करेगा जिससे आपको ज्यादा दाम देने की भी चिंता नहीं रहेगी.

  1. Whatsapp Web और Desktop पर

Whatsapp का Web और Desktop पर इस्तेमाल करके आप अपने phone के सभी chats को अपने computer के साथ sync कर सकते हैं, इससे आप उस किसी भी device पर chat कर सकते हैं जो आपको इस्तेमाल करने में आसान लगता है. Desktop App को डाउनलोड करने के लिए आप web.whatsapp.com पर visit कर सकते हैं.

  1. Photos और Video

आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को whatsapp के जरिए instantly Photos और Videos भेज सकते हैं. Built-in camera का इस्तेमाल करके आप किसी भी moment को उसी समय capture कर सकते हैं. अगर आपका connection slow है तो भी आप इसके जरिए तुरंत photos और videos भेज सकते हैं.

  1. Documents

आप बहुत आसानी से PDF, spreadsheets, documents, slideshows आदि को बिना किसी परेशानी के दूसरों को भेज सकते हैं. जहाँ आपको email या file sharing apps की जरूरत नहीं है. इसमें आप 100 MB size तक का कोई भी document भेज सकते हैं.

  1. End-to-End Encryption

Whatsapp में end-to-end encryption सुरक्षा दी गई है. End-to-End Encryption का मतलब कोई दूसरा व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए message को नहीं देख सकता. इसमें आपके message और call पूरी तरह से secure होते हैं जिन्हें सिर्फ वही व्यक्ति पढ़ या सुन सकता है जिससे आप बात करना चाहते हों. दूसरा कोई भी इंसान बीच में दखल नहीं दे सकता, यहाँ तक कि whatsapp खुद भी नहीं.

  1. Voice Message

कभी-कभी आपकी आवाज़ भी सब कुछ कह देती है. इसके लिए whatsapp में voice message का option भी दिया गया है, जहाँ आप single tap करके अपना voice message record कर सकते हो और उसे तुरंत भेज सकते हो.

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article “Whatsapp की जानकारी हिंदी में (Whatsapp in Hindi)” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Whatsapp क्या है और इससे जुड़ी अन्य जानकारी जैसे कि whatsapp kaise download karen, whatsapp kaise kholte hain, whatsapp chalu kaise kare आदि को सरल और सहज शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपके मन में मेरे इस article को लेकर किसी भी तरह का कोई doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comments में लिख सकते हैं.

यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles