Whatsapp के Hidden features, Tips और Tricks (Whatsapp Hidden features, Tips and Tricks in Hindi). दुनिया में बहुत सारे messaging apps मौजूद हैं, लेकिन Whatsapp Messenger इन सभी apps से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है.
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई देश हो जहाँ whatsapp इस्तेमाल ना होता हो. हर व्यक्ति अपने smartphone में whatsapp जरुर रखता है. अब तो मानो यह हमारी दिनचर्या का एक जरुरी हिस्सा बन गया है.
इसी messaging app में बहुत सारे ऐसे hidden features मौजूद हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज के इस आर्टिकल में मैं आपके साथ इन्ही Whatsapp के Hidden features, Tips और Tricks के बारे में जानकारी share करूँगा.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसके कुछ Hidden features (WhatsApp tricks in Hindi) के बारे में.
1. Whatsapp Group के Photos और Videos को Gallery से hide करें
जैसे ही हम लोग whatsapp ग्रुप में कोई photo या video download करते हैं ये हमारे phone की gallery में चले जाते हैं. ऐसे में हमारा phone जल्द ही memory full का notification दिखाने लगता है. इससे बचने के लिए whatsapp ने एक खास feature add किया है जिसकी मदद से आप किसी विशेष group से media hide कर सकते हैं.
इसके लिए आपको ग्रुप खोलना है और उसके नाम पर tap करना है. इसके बाद आपको “Media visibility” का option दिखेगा वहां क्लिक करना है (जैसे फोटो में दिखाया गया है). यहाँ से आप new incoming media को download होने के बाद gallery में जाने से रोक सकते हैं. लेकिन पुराने photos या videos रहेंगे, इन्हें आपको gallery से manually delete करना होगा.
2. आप किन्ही विशेष contacts को अपना status देखने से रोक सकते हैं.
Whatsapp status एक अच्छा तरीका है अपने मूड को express करने का, जो काफी personal हो सकता है. अगर आप इन्हें अपने सभी contacts के साथ share नहीं करना चाहते हैं, तो आप विशेष conatcts को अपना status update देखने से रोक सकते हैं. इसके लिए इन steps को follow करें:
- अपने Whatsapp की Settings में जाएं >> Account >> Privacy
- Select Status >> “My Contact Except”
- अब उन specific contacts को चुने जिन्हें आप avoid करना चाहते हैं और नीचे tick mark पर tap करें.
अगर आप अपना status कुछ चुनिंदा contacts के साथ ही share करना चाहते हैं तो “Only Share With” का option भी चुन सकते हैं.
> जीबी व्हाट्सएप: डाउनलोड करें या नहीं? क्या GB WhatsApp सुरक्षित है?
3. Voice Messages को earpiece के माध्यम से privately सुन सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आप voice messages को भी earpiece के माध्यम से privately सुन सकते हैं, जैसे phone पर बात करते हुए सुनते हैं.
इसके लिए आपको recorded voice message को play करना है और phone को अपने कान के पास लगा लेना है, ठीक वैसे ही जैसे आप call के दौरान करते हो. और message अपने आप earpiece के माध्यम से सुनाई देने लगेगा.
4. आप UPI भुगतान कर सकते हैं.
Whatsapp द्वारा एक नया feature add किया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से बिना app को छोड़े अपने friend को पैसे transfer कर सकते हैं.
इस option को access करने के लिए आपको chat window में जाना है और attachment icon पर tap करना है. यहाँ आपको “Payment” option दिखाई देगा जहाँ tap करके आप UPI payment कर सकते हैं.
5. अपनी Chat Conversations को email कर सकते हैं.
आप किसी भी contact के साथ हुई अपनी पूरी conversation को email के जरिए export कर सकते हैं.
इसके लिए आपको जाना है Settings >> Chat >> Chat History. अब “Export chat” का option चुने और उस conversation को select करें जिसे आप export करना चाहते हैं. इसके बाद किसी भी email app को चुने और process को complete करें. आपकी chat .txt attachment के रूप में share हो जाएगी.
6. Google Drive पर data का Backup ले सकते हैं.
Google Drive पर whatsapp data का backup लेने के बाद अगर आप अपना phone बदलते हैं या whatsapp reinstall करते हैं, तब आप अपने सभी chat messages और media को आसानी से restore कर सकते हैं.
इसके लिए आपको जाना है Settings >> Chat >> Chat Backup. यहाँ से आप select कर सकते हैं कि कितनी बार आपका data backup लेना है (Daily, Weekly, Monthly, Only when I Tap “Back up” या never).
7. आप Whatsapp के इस्तेमाल से Files को PC और Phone के बीच में transfer कर सकते हैं.
आप बड़ी ही आसानी से whatsapp के जरिए अपने phone और PC के बीच wirelessly files transfer कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है:
- सबसे पहले, file को उस contact के पास भेजे जिसके साथ आप share करना चाहते हैं.
- अब अपने PC पर Whatsapp Web खोलें.
- यहाँ आप chat window से media या किसी भी तरह के files को अपने PC पर download कर सकते हैं. या PC से कोई file upload करके अपने phone पर access कर सकते हैं.
8. आप Messages को mark करके बाद में आसानी से देख सकते हैं.
अगर आपको Whatsapp पर कोई message अच्छा लगता है या कोई जरूरी message, जैसे address, phone numbers, जरूरी images, reference numbers इत्यादि, जिसे आप बाद के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो इसे आप mark कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको message पर long press करना है और top menu में star icon पर tap करना है.
- बाद में आप home screen पर triple dot menu icon पर tap करके starred messages प्राप्त कर सकते हैं.
9. आप किसी person द्वारा आपका message पढ़ने के सटीक समय के बारे में जान सकते हैं.
Whatsapp में blue tick आपको notify करता है कि आपका message पढ़ा जा चुका है. लेकिन यह ये नहीं बताता कि आपका message सही कितने बजे पढ़ा गया है. इसके लिए whatsapp में एक खास option दिया गया है जिसे आप कुछ इस प्रकार देख सकते हैं:
- उस particular message को long press करें जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको ऊपर corner में तीन dots पर tap करना है और info में जाना है.
इसी तरीके से आप group में ये भी जान सकते हैं कि किसने आपका message पढ़ लिया है और किसने नहीं.
10. आप Privacy Options भी set कर सकते हैं.
आप यह तय कर सकते हैं कि कौन आपकी profile pics, last seen और इस तरह की दूसरी जानकारियाँ देख सकता है.
इन सभी privacy options को देखने के लिए आपको जाना होगा: Settings >> Account >> Privacy (जैसे photo में दिखाया गया है)
11. आप अपना Number change कर सकते हैं.
अगर आप अपना number बंद करने जा रहे हैं और यह number whatsapp पर registered है, तो दुबारा account बनाने की जरूरत नहीं है. आप पुराने number की जगह नया number डाल सकते हैं. जैसे ही आप अपना number change करोगे, आपके सभी friends के पास नए number के साथ notification चला जाएगा.
इसके लिए आपको जाना होगा: Settings >> Account >> Change Number.
12. Lock Screen से Notification को Hide करें.
Users की privacy का ख्याल रखते हुए Whatsapp ने एक खास feature अपने app में शामिल किया है, जिसकी मदद से आप lock screen से whatsapp notification को hide कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Whatsapp notification पर long press करना है. इसके बाद आपको एक message दिखाई देगा जहाँ लिखा होगा “You will receive notification from Whatsapp” इसे disable करें और done कर दें.
13. आप Whatsapp Chat को hide भी कर सकते हैं.
जिन लोगों के साथ आपने recently chat की है वह हमेशा आपकी whatsapp chat list में ऊपर दिखाई देती है. अगर आप किसी विशेष chat को उजागर नहीं करना चाहते, तो आप इसे archieve के तौर पर hide कर सकते हैं.
इसके लिए आपको conversation पर long press करना है और top पर Archieve button को select करना है. अब यह विशेष chat आपकी chat list से गायब हो जाएगा. अगर आप इस chat को देखना चाहते हैं तो scrolling करते हुए नीचे जाना है जहाँ सबसे अंत में आप Archieve के folder में इसे देख सकते हैं.
14. आप बिना Blue Tick दिखाए message पढ़ सकते हैं.
अगर आप message पढ़ना चाहते हैं और चाहते हैं कि भेजने वाले को पता ना चले, तो इसके भी बहुत सारे तरीके हैं.
आप सभी के लिए blue ticks को एक साथ disable कर सकते हैं – (Settings>>Account>>Privacy>> uncheck Read Receipts).
लेकिन ऐसा करने पर अगर आपके द्वारा भेजा गया message कोई पढ़ता है तो आप भी blue tick नहीं देख पाएंगे.
आप message को notification panel से भी पढ़ सकते हैं. Message पढ़ने के लिए notification panel में notification पर tap करें और नीचे की तरफ swipe करें.
इससे आप पूरा message पढ़ सकते हैं और user को blue tick दिखाई नहीं देगा.
एक और तरीका है, सबसे पहले Airplane mode को on करें, Message पढ़े, और airplane mode off कर दें.
इसके जरिए आप read receipt को disable किए बिना message पढ़ सकते हैं और भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा.
15. Whatsapp पर delete किए हुए messages पढ़ें.
आप अपने friend की तरफ से delete किए गए messages को पढ़ सकते हैं.
इसके लिए आपको Notification History Log app डाउनलोड करना होगा और notification read करने के लिए access प्रदान करनी होगी. यह app सभी incoming notification का log रखेगा और उस notification को प्राप्त करने के भी काम आएगा जिसे आपने गलती से swipe कर दिया था.
16. Live Location शेयर करें.
अब आप अपने contacts के साथ, अपनी live location भी share कर सकते हैं. Location को real-time में update किया जाता है जिसकी मदद से आप किसी विशेष contact की exact location का पता भी कर सकते हैं. आप location को 15 मिनट, 1 घंटा या सीधे 8 घंटों के लिए शेयर कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको chat area में attachment icon पर tap करना है.
- अब Location को select करें और फिर “Share Live Location” को चुने.
Conclusion
उम्मीद करता हूँ ऊपर बताए गए Whatsapp के Hidden features, Tips और Tricks (Whatsapp Hidden features, Tips and Tricks in Hindi) आपको जरुर पसंद आए होंगे. अगर आपको अपने whatsapp में ये features दिखाई नहीं दे रहे हैं तो app को update करें और दोबारा try करें. अगर इस विषय से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते हैं.
यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.
Good job
आपने इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी है आपकी पोस्ट को पढ़कर मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला