Homeटेक्नोलॉजीTelevision का आविष्कार किसने किया?

Television का आविष्कार किसने किया?

Television का आविष्कार किसने किया? टेलीविज़न को मनोरंजन के मुख्य साधन के तौर पर जाना जाता है. पहले जब टेलीविज़न अस्तित्व में नहीं था, तब लोग नुक्कड़ नाटक और नृत्य देखकर अपना मनोरंजन किया करते थे. लेकिन अब हम टेलीविज़न के जरिए घर बैठकर अपने परिवार के साथ ख़बरें देख सकते हैं और धारावाहिक और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, इंटरनेट और मोबाइल फोन आने के बाद टेलीविज़न देखने वालों की संख्या में कमी आई है, फिर भी टेलीविज़न मनोरंजन के नाम पर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

अब टेलीविज़न भी smart हो गया है. हम youtube और netflix जैसे platform को इंटरनेट के माध्यम से अपने टेलीविज़न पर एक्सेस कर सकते हैं और गेम्स का भी आनंद ले सकते हैं. मनोरंजन के साथ-साथ छात्र ऑनलाइन क्लास भी attend कर सकते हैं.

अगर आप बड़ी स्क्रीन पर फ़िल्में और धारावाहिक देखने के शौक़ीन हैं तो टेलीविज़न से बड़ा कोई साधन नहीं हो सकता. टेलीविज़न को दुनिया के महत्वपूर्ण आविष्कारों में से एक कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इस शानदार टेलीविज़न का आविष्कार कब और किसने किया? (Who Invented Tv in Hindi) अगर नहीं, तो आज के इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें.

आज के इस आर्टिकल में हम टेलीविज़न के आविष्कार और इसके इतिहास के बारे में चर्चा करेंगे. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं.

Television का आविष्कार किसने किया? – Who Invented TV in Hindi

television ka avishkar kisne kiya tha

सबसे पहले टेलीविज़न का आविष्कार सन 1925 में जॉन लोगी बेयर्ड (John Logie Baird) ने किया था. जॉन द्वारा इसका नाम Television नहीं बल्कि The Televisor रखा गया था. उन्होंने इस Televisor में स्टिकी बिल नामक कठपुतली की एक छवि को लोगों के सामने प्रसारित किया, जो लोगों को काफी पसंद आया.

जब जॉन अपने इस invention को promote करने के लिए डेली एक्सप्रेस अख़बार के दफ्तर में गए तब वहां एक मजेदार वाक्या हुआ, जैसे ही अख़बार के संपादक ने इसे देखा वह डर गया. लेकिन बाद में इसे देखकर काफी खुश हुआ और इसे अपने अख़बार में प्रकाशित किया.

सन 1925 में बना यह टेलीविज़न एक मैकेनिकलl टेलीविज़न था. इसके बाद सन 1927 में पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीविज़न बनाया गया. इसका आविष्कार फिलो टेलर फर्नवर्थ (Philo Taylor Farnsworth) ने किया था. 03 सितम्बर, 1928 को फिलो द्वारा इस टेलीविज़न को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया गया. उस वक्त फिलो की आयु महज 21 वर्ष थी.

फिलो द्वारा बनाया गया यह इलेक्ट्रॉनिक टेलीविज़न black & white था. इसके बाद बारी थी रंगीन टेलीविज़न लाने की. जर्मन के वैज्ञानिक वेर्नर फ्लेच्सिग (Werner Flechsig) ने सन 1938 में Shadow Mask तकनीक के साथ रंगीन टीवी का आविष्कार किया. इस टीवी को सन 1939 में पहली बार न्यूयॉर्क के वर्ल्ड फेयर और सैन फ्रांसिस्को और में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के दौरान प्रदर्शित किया गया.

इसके बाद अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कई तरह के colored टेलीविज़न का आविष्कार किया गया. लेकिन सन 1939 तक किसी भी टेलीविज़न को सार्वजानिक तौर पर बेचा नहीं गया था. ऐसे में सर्वप्रथम टेलीविज़न का विनिर्माण DuMont Company द्वारा वर्ष 1939 में शुरू किया गया. सन 1946 तक DuMont दुनिया का सबसे पहला, बड़ा टेलीविज़न नेटवर्क बन गया था. इस नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य टेलीविज़न को बेचना था.

तत्पश्चात CBA साइंटिस्ट द्वारा पीटर गोल्डमार्क (Peter Goldmark) के निर्देशानुसार, जॉन लोगी बेयर्ड के सिद्धांत को फॉलो करते हुए, पहला मैकेनिकल कलर टीवी तैयार किया गया. सन 1946 में पीटर ने Federal Communications Commission को अपना यह रंगीन टेलीविज़न दिखाया. जिसके बाद सन 1948 में लगभग 1 लाख टेलीविज़न को अमेरिकी बाजार में बेचा गया.

जैसे-जैसे समय बीतता गया, टेलीविज़न की तकनीक में भी सुधार होता गया. टीवी के साइज के साथ-साथ पिक्चर क्वालिटी और साउंड में बदलाव होते गए. नतीजा, बाजार में आज LED और LCD तकनीक के साथ उच्च गुणवत्ता वाले टीवी मौजूद हैं. 

Television को हिंदी में क्या कहते हैं?

टेलीविज़न का कार्य दूर की किसी वस्तु या व्यक्ति की गति करती हुई तस्वीर हमारे सामने प्रस्तुत करना है, इसलिए इसे हिंदी में इसे “दूरदर्शन” कहा जाता है. टेलीविज़न पर दिखाई देने वाली तस्वीर इतनी तेजी के साथ बदलती हैं कि हमे ये गति करती हुई प्रतीत होती हैं.

टेलीविज़न के इतिहास से जुड़े कुछ रोचक तथ्य – Television History and Facts in Hindi

टेलीविज़न की खोज 1800 के अंत और 1900 की शुरुआत में कई inventors, scientists और engineers की मेहनत का नतीजा है. कई inventors ने तकनीकी सफलताएं हासिल की जिसके बाद inventors ने इनका इस्तेमाल कर एक सफल तरीके से काम करने वाला टेलीविज़न सिस्टम तैयार किया. 

पहली बार जो काम करने वाला टेलीविज़न सिस्टम तैयार किया गया था, वह एक electromechanical टेलीविज़न था, जिसमे मोटर-जनरेटर का इस्तेमाल किया गया था. सभी तरह के electronic टेलीविज़न में मोटर-जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होता है. मै आपके साथ टेलीविज़न के इतिहास से जुड़े उन रोचक तथ्यों को शेयर करूँगा जो टेलीविज़न के आविष्कार में मील के पत्थर साबित हुए हैं.

  • सन 1884 में, पहला electromechanical टेलीविज़न Paul Julius Gottlieb Nipkow द्वारा प्रस्तावित और पेटेंट कराया गया था. Nipkow ने कभी भी electromechanical टेलीविज़न मॉडल तैयार नहीं किया था.
  • सन 1888 में, Friedrich Reinitzer द्वारा लिक्विड क्रिस्टल की खोज गलती से हुई थी. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले बनाने से 80 वर्ष पूर्व, वैज्ञानिकों के लिए लिक्विड क्रिस्टल एक कुतूहल था.
  • सन 1897 में, Karl Ferdinand Braun द्वारा पहली Cathode Ray Tube (CRT) तैयार की गई थी.
  • सन 1925 में, पहला वर्किंग टेलीविज़न इलेक्ट्रोमैकेनिकल था, जिसे John Logie Baird द्वारा तैयार किया गया था.
  • सन 1928 में, John Logie Baird द्वारा दुनिया का पहला सफल color transmission बनाया गया. इसे बनाने के लिए इलेक्ट्रोमैकेनिकल टेलीविज़न का उपयोग किया गया था.
  • सन 1928 में, दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक वर्किंग टेलीविज़न Philo Taylor Farnsworth द्वारा तैयार किया गया था. इलेक्ट्रॉनिक टेलीविज़न सिस्टम में इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम की तरह मोटर-जनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता. 
  • सन 1936 में, दुनिया की पहली analog high definition (HDTV या HD) नियमित सेवा ब्रिटेन में शुरू की गई थी.
  • सन 1964 में, पहला काम करने वाला लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (LCD) George H. Heilmeier द्वारा बनाया गया था.
  • सन 1964 में, पहले प्लाज्मा डिस्प्ले पैनल (PDP) का आविष्कार Donald Bitzer, Gene Slottow और Robert Wilson द्वारा किया गया था.
  • सन 1972 में, पहला एक्टिव-मैट्रिक्स लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (LCD) पैनल Westinghouse द्वारा बनाया गया था.
  • सन 1977 में, पहला true all LED flat panel television TV स्क्रीन J. P. Mitchell द्वारा विकसित किया गया था.
  • सन 1982 में, Seiko द्वारा दुनिया की पहली LCD TV watch बनाई गई थी.
  • सन 1982 में, बड़े पैमाने पर उत्पादित किया जाने वाला पहला पॉकेट टेलीविज़न Sony Watchman FD-210 था. उत्पादन के दौरान पहला flat CRT टेलीविज़न भी Sony Watchman ही था.
  • सन 1988 में, दुनिया का पहला 14 इंच कलर TFT LCD TV शार्प कारपोरेशन द्वारा विकसित किया गया था.
  • सन 1996 में, पहला पब्लिक डिजिटल HD TV अमेरिका में broadcast किया गया था. आधिकारिक तौर पर इसे सन 1998 में समझा जाता है. HD का मतलब टेलीविज़न रिसीवर के high-definition pictures दर्शाने की क्षमता से है.
  • सन 2008 में, दुनिया का पहला सबसे बड़ा प्लाज्मा टीवी Panasonic द्वारा बनाया गया था. जो कि 150 इंच बड़ा प्लाज्मा टीवी था. यह 6 फीट ऊँचा और 11 फीट चौड़ा था.
  • सन 2009 में, दुनिया का सबसे बड़ा LED high definition विडियो डिस्प्ले स्क्रीन Mitsubishi Diamond Vision डिस्प्ले बनाया गया, जो Dallas Cowboys Stadium में लगा है. इसकी चौड़ाई 160 फुट और ऊंचाई 72 फुट है. और इसे Cowboys के मालिक Jerry Jones के बाद “Jerry Trone” का नाम दिया गया है.
  • सन 2010 में, दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा 3D टीवी Panasonic द्वारा बनाया गया. जिसका साइज 152 इंच है. 
  • सन 2010 में. दुनिया का पहला 3D LED HDTV सैमसंग (Samsung 3D LED 7000) द्वारा बनाया गया था.

Conclusion

मै आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख “Television का आविष्कार किसने किया (Who Invented Tv in Hindi)” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Televison के आविष्कार से संबंधित हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने कि ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles