आज हम जानेंगे eSIM activate कैसे करें (How to activate eSIM in Hindi) के बारे में. भारत में तीन eSIM network provider कंपनियां हैं, Reliance jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea). आज के इस article में हम इन तीनो operators के eSIM activation process के बारे में जानेंगे. अगर आप नहीं जानते की eSIM क्या है और कैसे काम करता है तो आप यहाँ क्लिक करके मेरे दूसरे आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
फिर भी आपकी जानकारी के लिए थोड़ा बहुत बता दूँ कि eSIM (Embedded SIM) एक छोटा chip size SIM होता है जो आपके device में pre-installed होता है. इसे हम phone से निकाल नहीं सकते, क्योंकि यह device के motherboard में weld किया हुआ होता है. eSIM को activate कैसे किया जाता है, वो हम आज के इस article में सीखेंगे. तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं eSIM को activate कैसे करें के बारे में.
Reliance Jio eSIM Activate कैसे करें? (How to activate Jio eSIM in Hindi)
Jio से नया eSIM प्राप्त करने या अपने मौजूदा Jio number को eSIM में बदलने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- अपने eSIM supported device के साथ Jio store या Reliance Digital Outlet पर जाएं और CAF (Customer Aquisition Form) भरकर submit करदें .
- इसके बाद Jio प्रतिनिधि आपका CAF form चेक करेगा और आपके द्वारा भरी गई details को verify करेगा.
- Verify करने के बाद Point-to-sale machine के जरिए एक QR code generate किया जाएगा.
- इस QR code को आपके phone से scan किया जाएगा और अगले 2 घंटे के अंदर आपका eSIM activate हो जाएगा.
Vi (Vodafone Idea) eSIM Activate कैसे करें? (How to activate Vi eSIM in Hindi)
Vi के साथ eSIM आप तभी प्राप्त कर सकते हैं जब आप telco के साथ postpaid plan subscribe करते हैं. और केवल Vi postpaid users ही अपने मौजूदा SIM को eSIM में बदल सकते हैं. इस समय Vi भारत में केवल मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में ही eSIM सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
अगर आप नया eSIM लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Vi स्टोर पर जरूरी documents (ID proof और फोटो) और eligible device के साथ जाना होगा और KYC complete करना होगा. सभी जरुरी steps के बाद आपको eSIM मिल जाएगा.
अगर आप अपने मौजूदा Vi postpaid number को eSIM में बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps follow करें:
Step -1
- Process शुरू करने के लिए SMS करें eSIM<space>Registered Email ID और 199 पर भेज दें.(अगर Email ID registered नहीं है तो customer care से संपर्क करें और ID register करा लें)
- अगर आपकी Email ID सही है तो आपको एक confirmation SMS प्राप्त होगा. अब eSIM change request को confirm करने के लिए “ESIMY” लिखकर reply करें.
- अगर आपकी Email ID Invalid है, तो आपको 199 से एक SMS प्राप्त होगा और correct Email ID के साथ process को re-initiate करने के लिए कहा जाएगा. साथ ही Email ID update करने के लिए guide भी किया जाएगा.
Step-2
- Confirmation के लिए reply करने के बाद आपको 199 से एक और SMS प्राप्त होगा और call के जरिए अनुमति देने के लिए कहा जाएगा.
- Call से अनुमति मिलने के बाद आपको एक अंतिम SMS प्राप्त होगा, जो email के जरिए मिलने वाले QR code से संबंधित होगा.
Step-3
QR code को access करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें
प्रत्येक phone में QR code को access करने की विधि में थोड़ा बहुत अंतर होता है, यहाँ हम जानेंगे Pixel phone से QR code access कैसे करें के बारे में.
- सबसे पहले यह सुनिश्चित करलें की आपका phone Wi-Fi से connected है या mobile data ON है.
अब क्लिक करें “Settings”> अब “Network & Internet” > इसके बाद “Mobile Network” > क्लिक करें “Download a SIM instead” > क्लिक करें “Next”. - अब email द्वारा प्राप्त QR code को scan करें और phone की screen पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- QR code scan होने के बाद अगले 2 घंटे के अंदर आपका eSIM activate हो जाएगा.
Airtel eSIM Activate कैसे करें? (How to activate Airtel eSIM in Hindi)
नया Airtel eSIM प्राप्त करने के लिए अपने नज़दीकी Airtel Store या retailer के पास पहुंचे. अपने मौजूदा Airtel number (Physical SIM) को eSIM में बदलने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
Step -1
- Process को शुरू करने के लिए SMS करें eSIM <space> Registered Email ID और 121 पर भेज दें.
(अगर Email ID registered नहीं है तो customer care से संपर्क करें और ID register करा लें) - अगर आपकी Email ID सही है तो आपको एक 121 से एक confirmation SMS प्राप्त होगा. अब eSIM change request को confirm करने के लिए 60 सेकंड के अंदर “1” लिख कर reply करें.
- अगर आपकी Email ID Invalid है, तो आपको 121 से एक SMS प्राप्त होगा और correct Email ID के साथ process को re-initiate करने के लिए कहा जाएगा. साथ ही Email ID update करने के लिए guide भी किया जाएगा.
Step-2
- Confirmation के लिए reply करने के बाद आपको 121 से एक और SMS प्राप्त होगा और call के जरिए अनुमति देने के लिए कहा जाएगा.
- Call से अनुमति मिलने के बाद आपको एक अंतिम SMS प्राप्त होगा, जो email के जरिए मिलने वाले QR code से संबंधित होगा.
Step 3
QR code को access करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें
Pixel phone से QR code को access करने के लिए ऊपर बताए गए same steps को follow करें. यहाँ हम सीखेंगे Apple phone से QR code कैसे scan करें के बारे में
- सबसे पहले यह सुनिश्चित करलें की आपका phone Wi-Fi से connected है या mobile data ON है.
- अब क्लिक करें “Settings”> अब “Mobile Data” > इसके बाद “Add Data Plan” > क्लिक करें “Scan QR code”
- अब email द्वारा प्राप्त QR code को scan करें और phone की screen पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- QR code scan करने के बाद अगले 2 घंटे के अंदर आपका eSIM activate हो जाएगा.
Conclusion
मुझे उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी पढ़कर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि eSIM को activate कैसे करें (How to activate eSIM in Hindi). मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है eSIM से जुड़ी बिलकुल सही और सटीक जानकारी आप तक पहुँचाने की, अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया या आपके मन में eSIM एक्टिवेशन से जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे comment box में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
अगर जानकारी अच्छी लगी या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस आर्टिकल को social media, जैसे कि Whatsapp, Facebook और Twitter पर शेयर जरुर करें.