HomeइंटरनेटBeeper App क्या है और कैसे काम करता है?

Beeper App क्या है और कैसे काम करता है?

Beeper App क्या है (What is Beeper in Hindi) और कैसे काम करता है? हम सभी लोग अपने mobile phone में कई तरह के messenger apps का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि whatsapp, facebook messenger, signal, iMessage इत्यादि. इन सभी messengers का इस्तेमाल करने के लिए हमे इन्हें अलग-अलग से खोलना पड़ता है और जब notifications भी आते हैं तो screen पर इन अलग-अलग apps का एक जाल सा फ़ैल जाता है.

ऐसे में सभी apps पर नजर रखना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए एक नए एप Beeper का आगमन हुआ है. यह app एक central hub के तौर पर काम करेगा, जो कि सभी messaging apps के notifications एक ही स्थान पर दिखाएगा. आज के इस आर्टिकल में हम इसी app के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे Beeper app से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Beeper App क्या है और कैसे काम करता है के बारे में.

Beeper App क्या है? – What is Beeper App in Hindi

beeper app kya hai

Beeper एक ऐसा messaging application है जिसके इस्तेमाल से हम सभी messaging apps को एक स्थान पर आसानी से access कर सकते हैं. इस application के जरिए 15 apps जैसे कि Twitter, Instagram, Whatsapp, iMessage इत्यादि messaging services को एक ही स्थान पर एकीकृत किया जा सकता है.

इस messaging app का मुख्य उद्देश्य users को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे वह सभी apps को एक साथ सुव्यवस्थित ढंग से इस्तेमाल कर सकें.

Beeper को पहले NovaChat के नाम से जाना जाता था. इस app को open source messaging protocol “Matrix” पर बनाया गया है. 

इस app का इस्तेमाल करने के लिए प्रत्येक user को हर महीने 10 डॉलर यानी की 730 रूपए देने होंगे. इस app की सबसे खास बात यह है इसके जरिए iMessage, जिसे apple devices के लिए बनाया गया है, को android, windows और linux पर भी चलाया जा सकता है. 

Beeper का इस्तेमाल हम सभी platforms जैसे MacOS, iOS, Android, Windows और Linux पर कर सकते हैं.

Beeper App को किसने बनाया है?

बीपर एप को Pebble Watches के founder Eric Migicovsky द्वारा बनाया गया है

Beeper App कैसे काम करता है?

Beeper का आईडिया Eric के मन में उस समय आया जब उन्होंने अपने pebble watches के साथ एक issue को face किया. वह अपने watches के लिए कोई ऐसा तरीका ढूँढ रहे थे जिससे iMessages भेजे जा सकें, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी. तब संयोगवश Matrix protocol उनके सामने आता है, यह protocol एक ऐसा API offer करता है जिसकी मदद से developers एक bridge के जरिए विभिन्न messaging services के बीच connection स्थापित कर सकते हैं. इसी protocol का इस्तेमाल करके developer ने एक ऐसी app बनाई जिसकी मदद से सभी messaging services का इस्तेमाल एक ही स्थान पर किया जा सकता है.

Beeper App कितना सुरक्षित है?

सुरक्षा की बात की जाए तो Beeper app किसी भी message को server पर पहुंचने से पहले ही client side पर encrypt कर देता है, जिसे server पर किसी के द्वारा भी decrypt नहीं किया जा सकता. इसलिए आप इस app का इस्तेमाल बिना किसी डर के कर सकते हैं.

Beeper App में कितनी Chat Apps चल सकती हैं?

Beeper एक साथ 15 chat services को support करता है, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  1. Android Messages (SMS)
  2. Beeper network
  3. Discord
  4. Hangouts
  5. iMessage 
  6. Instagram
  7. IRC
  8. Matrix
  9. Facebook Messenger
  10. Signal
  11. Skype
  12. Slack
  13. Telegram
  14. Twitter
  15. Whatsapp

Beeper Apps के Features – Beeper Apps Features in Hindi

  • Beeper अपने users को एक unified inbox प्रदान करता है जिसमे एक साथ 15 chat services को इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • इसकी मदद से user अपने सभी chats को search कर सकता है. साथ ही snooze, archive और reminder set किया जा सकता है.
  • यह MacOS, Android, Windows, Linux और iOS सभी platforms पर चल सकता है.
  • सभी bridges जो Beeper को दूसरे chat networks के साथ जोड़ते हैं open source हैं, जो Beeper की Gitlab पर available हैं. User चाहे तो backend stack को अपने server पर run कर सकता है या Beeper के hosted option के लिए pay कर सकता है.

अभी Beeper App पूरी तरह से launch नही हुआ है, जैसे ही यह launch होगा आपको इससे जुड़ी और अधिक जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगी.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ “Beeper App क्या है और कैसे काम करता है” आपको जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Beeper से संबंधित पूरी जानकारी सरल शब्दों में आप तक पहुँचाने की.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया या कुछ नया जानने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि के जरिए अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles