HomeइंटरनेटFastag Recharge कैसे करें? - पूरी जानकारी हिंदी में

Fastag Recharge कैसे करें? – पूरी जानकारी हिंदी में

Fastag रिचार्ज कैसे करें? टोल प्लाजाओं पर टोल collection system से होने वाली परेशानी से बचने के लिए देश में Fastag का इस्तेमाल शुरू किया गया. इसके आने के बाद टोल भुगतान तो आसान हुआ ही साथ में समय की भी बचत होने लगी. लेकिन बहुत से लोगों को Fastag रिचार्ज करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. खास करके तब जब उन्हें अपने Fastag issuer बैंक के बारे में जानकारी ना हो.

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Fastag recharge से संबधित पूरी जानकारी हिंदी में. जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने fastag को online रिचार्ज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं Fastag रिचार्ज कैसे करें (How to Recharge Fastag in Hindi) के बारे में.

FASTag Recharge कैसे करें? – How to Recharge Fastag in Hindi

fastag recharge kaise kare

Fastag को रिचार्ज करने के कई तरीके हैं. आप Fastag App की मदद से किसी भी बैंक से issue हुए Fastag को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने Fastag से संबंधित बैंक की official website पर जाकर भी इसे रिचार्ज कर सकते हैं. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन सभी तरीकों के बारे में.

Fastag App से Recharge कैसे करें?

Fastag को recharge करने का सबसे आसान तरीका है My Fastag App के जरिए recharge करना. इसकी मदद से आप किसी भी बैंक से issue हुए Fastag को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. इस app को आधिकारिक तौर पर IHMCL (Indian Highways Management Company Limited) द्वारा launch किया गया है.

इस app को आप Google Play store या Apple App store पर जाकर “My Fastag app” के नाम से search करके डाउनलोड कर सकते हैं. Recharge करने के लिए नीचे दिए गए steps follow करें:

  • सबसे पहले My Fastag App को open करें और UPI Recharge पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आपको बहुत सारे बैंक की एक list दिखाई देगी, इसमें से अपने Fastag provider बैंक को चुने.
  • इसके बाद अपनी गाड़ी का  Vehicle Number डालें और submit करदें.
  • अब आपको एक VPA (Virtual Payment Address) नजर आएगा, जो कि आपके गाड़ी नंबर और issuer bank द्वारा generate किया गया होता है. अब Validate पर क्लिक करें.
  • अब Fastag बैंक आपके गाड़ी नंबर को verify करेगा और आपको एक हरा टिक नजर आएगा.
  • इसके बाद अपना Fastag रिचार्ज amount डालें.
  • अब Pay Now पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको UPI apps नजर आएंगे. इनमे से अपना UPI app चुने और payment को complete करें.

ICICI Fastag Recharge कैसे करें?

ICICI बैंक से Fastag recharge करने के लिए जरूरी है कि आपके पास ICICI बैंक का ही Fastag हो. इसके जरिए केवल वही लोग अपना Fastag रिचार्ज कर सकते हैं जिनके पास ICICI बैंक द्वारा provide किया गया Fastag है. तो चलिए जानते हैं ICICI बैंक से Fastag recharge कैसे करें के बारे में.

  • सबसे पहले ICICI Fastag Portal पर जाएं और अपने username और password के साथ login करें.
  • अब ऊपर दिखाई देने वाले menu में Payment option को चुनें.
  • अब Recharge Account ओपन होगा जिसमे आपको Tag ID और Vehicle details दिखाई देंगे. अब उस Tag ID को चुनें जिसे आप recharge करना चाहते हैं.
  • इसके बाद Recharge With Amount के box में अपना recharge amount डालें.
  • अब नीचे दिखाए गए payment option जैसे ICICI Net Banking या Other Debit Card या Credit Card में से अपना option चुनें और continue पर क्लिक करें.
  • अब अपनी Banking details भरें और recharge process को पूरा करें.

Axis Bank Fastag Recharge कैसे करें?

Axis Bank Fastag को आप Axis बैंक की website से भी आसानी से recharge कर सकते हैं. चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Axis Bank Fastag रिचार्ज कैसे करे के बारे में.

  • सबसे पहले Axis Bank Fastag की website पर जाएं और अपनी ID और password के साथ login करें. यहाँ पर आप चार अलग-अलग तरीकों से login कर सकते हैं:
  • User ID
  • Wallet ID
  • Vehicle Registration Number
  • Phone Number
  • Login करने के बाद Recharge के option पर क्लिक करें
  • अगले Step में अपनी Fastag ID पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Amount Enter का option दिखाई देगा.
  • अब अपना recharge amount enter करें और Recharge Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Yes पर क्लिक करें.
  • अब अपनी इच्छानुसार payment option को चुनें और अपने Fastag को recharge करें.

HDFC Fastag Recharge कैसे करें?

HDFC बैंक से Fastag recharge करने के लिए जरूरी है कि आपके पास HDFC का ही Fastag हो. इसके लिए आपको HDFC बैंक की official website पर visit करना होगा जहाँ आप आसानी से अपने HDFC Fastag को recharge कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले HDFC के Fastag Portal पर visit करें और Retail Login पर क्लिक करें. अगर आप corporate customer हैं तो Corporate Login पर क्लिक करें. 
  • अगर आप नए user हैं तो Fastag Portal के Homepage पर “First Time User” पर क्लिक करें.
  • अब Customer ID, RFID No. या Vehicle Registration Number में से एक field को चुनें. इसके साथ ही wallet ID, Phone No. और Captcha code डालें. अब अपना mobile number verify करने के लिए OTP Generate करें और password set करें.
  • अब Retail/Corporate login पर क्लिक करने के बाद आपको login के लिए तीन option दिखाई देंगे:
  • User ID
  • Wallet ID
  • Vehicle Registration Number
  • ऊपर बताए गए options में से कोई एक चुनें और आपके phone number या email address पर भेजे गए User ID (Customer ID) या Wallet ID को enter करें. अब password और captcha code भरें और login पर क्लिक करें.
  • अब आपको drop down menu में options की एक list दिखाई देगी इसमें से अपना payment option चुनें और Top Up button पर क्लिक करें.
  • अब अपनी Wallet ID चुनें, जिसके लिए आप recharge करना चाहते हैं और recharge amount enter करें और Recharge Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना Payment Mode चुने और process को पूरा करें.

SBI Fastag Recharge कैसे करें?

अगर आपके पास SBI बैंक का Fastag है तो आप SBI की website से आसानी से अपना SBI Fastag recharge कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले SBI Fastag page पर visit करें और mobile number और password डालें. अब captcha code enter करें और login करें.
  • Login होने के बाद menu में Tag Recharge पर क्लिक करें.
  • अब Tag ID select करें और अपना Payment method चुनें. अगर आप SBI बैंक होल्डर हैं तो “SBI ePay” को को select करें और other account होल्डर हैं तो “Bill Desk” पर क्लिक करें.
  • अब नीचे दिए गए box में अपना recharge amount enter करें और “Pay Now” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको बहुत सारे payment option दिखाई देंगे जैसे Debit Card, Credit Card, Net Banking और Wallet. इनमे से कोई एक payment method को select करें. इसके बाद आपका SBI Fastag रिचार्ज हो जाएगा. 

Bank of Baroda Fastag Recharge कैसे करें?

अगर आप Bank of Baroda से issue किए गए fastag का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे आप Bank of Baroda बैंक की website से recharge कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले Bank of Baroda Fastag portal पर जाएं और menu bar में “Login” पर क्लिक करें.
  • अब Username और Password डालें और verification code को enter करें.
  • अब “Login” button पर क्लिक करें.
  • Login करने के बाद recharge tab पर क्लिक करें और recharge amount डालें.
  • इसके बाद दिखाए गए payment modes में से कोई एक mode चुनें और recharge process को पूरा करें.

Canara Bank Fastag Recharge कैसे करें?

Canara Bank Fastag को आप बैंक की website पर जाकर recharge कर सकते हैं. Canara बैंक की website से भी केवल उसी fastag को recharge किया जा सकता है जो canara bank से issue किया गया हो. इसके लिए आप नीचे दिखाए गए steps को follow कर सकते हैं.

  • सबसे पहले Canara Bank Fastag portal पर जाएं और Username और Password के साथ login करें.
  • अगर आपके पास login details नहीं है तो आप Individual / Corporate पर क्लिक करके अपना login Credentials तैयार कर सकते हैं.
  • Portal पर logging करने के बाद, recharge tab पर क्लिक करें और अपना recharge amount एंटर करें.
  • इसके बाद payment mode चुनें और recharge process को complete करें.

Conclusion

मै उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख “Fastag Recharge कैसे करें? – पूरी जानकारी हिंदी में” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है  Fastag Recharge से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने कि ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles