Homeटेक्नोलॉजीMobile Hang क्यों होता है और इसके Solutions

Mobile Hang क्यों होता है और इसके Solutions

हम अपने smartphone का इस्तेमाल प्रतिदिन बहुत कुछ करने के लिए करते हैं. यह smartphone भी हमारा बखूबी साथ निभाता है और हमारे द्वारा दिए गए सभी tasks को पूरा करता है. लेकिन इंसानों की तरह इसके अंदर भी कार्य करने की क्षमता limit में होती है. जब कोई phone hang होना शुरू करता है तो इसका मतलब इसका इस्तेमाल limit से अधिक किया जा रहा है, जो इसके बर्दाश्त से बाहर है. आपके device की RAM, storage space और आप इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं, ये सब चीजें tasks के smooth processing को प्रभावित करती हैं.

आजकल लगभग सभी smartphones में phone hanging problem जिसे freezing या phone crash के नाम से भी जाना जाता है, एक common समस्या बन गई है. फोन हैंग होने की वजह के पीछे इसके software से लेकर hardware fault तक जुड़े कई कारण हो सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Mobile Hang क्यों होता है और इसके solutions (Mobile Hang Problem Solution in Hindi) के बारे में. तो चलिए शुरू करते हैं.

Mobile Hang क्यों होता है? (Why phone Hangs in Hindi)

mobile-hang-problem-solution-in-hindi

Mobile हैंग होने के कारण कुछ इस प्रकार हैं:

Low RAM Capacity

अगर mobile की RAM capacity कम है तो हम कुछ apps को ही एक समय पर एक साथ खोल सकते हैं. कम RAM वाले device पर अगर एक साथ कई apps खोली जाती हैं तो phone hang होना शुरू कर देता है. ऐसा तब अधिक होता है जब आप लंबे समय तक device का इस्तेमाल करते हैं.

Low Storage

Smartphones के अंदर limited storage capacity होती है. तरह-तरह के social media apps और अन्य जगहों से आने वाले videos, photos, music और दूसरे files की वजह से storage जल्द ही full हो जाता है और device को smoothly tasks perform करने के लिए suficient storage नहीं मिल पाती. जब आप device के storage का 80% से अधिक इस्तेमाल कर लेते हैं, तब phone hanging या freezing जैसी problems आने लगती हैं.

Overheating

फोन का लगातार इस्तेमाल करने पर यह गरम होना शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से hang या restart जैसी problems आने लगती हैं. किसी भी phone का operating temperature 30 से 38 celsius के बीच होना चाहिए. अगर temperature इससे अधिक होता है तो यह hang होने का मुख्य कारण बन जाता है.

Malware Apps

अगर आप किसी mobile app को risky site या ऐसी जगह से download करते हैं जो भरोसेमंद नहीं है, तो इसके साथ viruse (malware) आ सकता है. यह virus आपके device को नुकसान पहुंचा सकता है. ये viruses आपके device में background में चल रही processes के साथ interfere करते हैं और device हैंग होना शुरू कर देता है.

Outdated Softwares

अगर आपके phone में outdated software है तो यह आपके device के hang होने का कारण बन सकता है. Software कंपनियां bugs को fix करने के लिए इन्हें upgrade करती रहती हैं, ताकि आपके phone के सुचारु रूप से चलने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.

Mobile Hang करे तो क्या करना चाहिए? (Mobile Hang Problem Solution in Hindi)

ऊपर दी गई जानकारी पढ़ने के बाद हमें यह तो समझ आ गया की Mobile हैंग क्यों होता है. अब जानते हैं इस problem के solutions के बारे में. नीचे दिए गए tips को follow करके आप अपने phone में hanging problem को solve कर सकते हैं.

1. Recent data को clear करें

आपके phone पर कई apps इस्तेमाल के दौरान कुछ data संग्रह करते हैं, जो समय के साथ साथ device की RAM पर बोझ बनना शुरू कर देते हैं, जिससे phone hang होने लगता है. इन recent data को clear करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले “Settings” में जाएं
  • अब “Apps” पर tap करें
  • अब बार-बार इस्तेमाल होने वाली app को select करें (जैसे Browser)
  • इसके बाद “Storage” पर tap करें
  • अब “Clear Data” पर tap करें

2. फ़ालतू Apps को Uninstall करें

अगर आप phone के default store के अलावा कहीं और से apps download करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आमतौर पर इस तरह के apps में viruses होते हैं जो phone की performance को धीमा कर देते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप इन apps को uninstall करदें. साथ ही unreliable sources से apps को download करना बंद करदें, ताकि कोई malware आपके phone में घुस कर इसके performance पर असर ना डाले.

3. Antivirus का इस्तेमाल करें

कुछ viruses मजबूत इरादों के साथ आपके phone में प्रवेश करते हैं 🙂 ऐसे में इनसे निजात पाने के लिए antivirus का इस्तेमाल करना जरूरी होता है. इसके लिए आप अपने phone के app store पर जाएं और Antivirus लिख कर search करें. इसके बाद अपने पसंदीदा antivirus को download करें और इसे open कर अपनी files को scan करें. 

4. Heavy Games को avoid करें

अगर आप phone में बड़े size के game खेलते हैं तो ये device की RAM में बहुत जगह घेरते हैं. लंबे समय तक इन games को खेलने पर RAM पर load बढ़ जाता है और phone hang होना शुरू कर देता है. अगर आपके phone में RAM कम है तो ऐसे games को avoid करें या थोड़ी देर के लिए ही इस्तेमाल करें.

5. Latest Softwares को Download और Install करें

आपके phone में software और दूसरी apps लगातार updated versions release करते रहते हैं, जो bugs को fix करके phone या apps में होने वाली abnormality को दूर करते हैं. इसलिए मै आपको सलाह देता हूँ कि आप अपने phone के system updates को download और install करें, ताकि previoous software से संबंधित hanging problem को दूर किया जा सके.

6. फालतू Files को delete करें

फालतू files आपके phone में काफी storage space घेर लेती हैं, जिसके बाद phone को smoothly run करने के लिए sufficient storage नहीं मिल पाता और यह hang होना शुरू कर देता है. इसलिए फ़ालतू के videos और photos delete कर दें, ताकि आपका phone बिना किसी बाधा के smoothly run करता रहे.

7. External Memory का इस्तेमाल करें

अगर आपके phone की storage capacity जरुरी files को store करने के लिए पर्याप्त नहीं है, तो आपको लगातार अपने phone से files को delete करते रहना होगा. इसलिए जरुरी files को store रखने और phone के smoothly run करते रहने के लिए एक SD card का इस्तेमाल शुरू करें ताकि सभी जरुरी files को इसमें store किया जा सके.

8. Reset Factory Settings

अगर ऊपर बताए गए tips काम नहीं कर रहे हैं और आपका phone अभी भी hang हो रहा है, तो मै आपको phone के software को reset करने की सलाह दूंगा, जिसे Factory Reset भी कहा जाता है. यह आपके phone को एक fresh शुरुआत देगा. लेकिन ऐसा करने से पहले सुनिश्चित करलें की आपने data backup ले लिया है ताकि कोई भी important information delete ना हो.

Note: कृपया ध्यान दें! Factory reset करने पर आपके phone से सभी files delete हो जाएंगी, इसलिए ऐसा करने से पहले files का Backup जरुर बना लें.

अगर ऊपर बताए गए सभी tips को follow करने के बाद भी आपका phone hang हो रहा है, तो यह hardware से संबंधित problem हो सकती है. इसलिए अपने phone को किसी अच्छे mobile repair provider को दिखाएं.

Conclusion

आशा करता हूँ आपको मेरा यह आर्टिकल “ Mobile Hang क्यों होता है और इसके solutions (Mobile Hang Problem Solution in Hindi)” जरुर पसंद आया होगा और Hanging problem भी दूर हो गई होगी. मेरे द्वारा बताए गए इन tips को follow करके आप किसी भी phone में hanging problems को solve कर सकते हैं. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Mobile हैंग क्यों होता है विषय से संबंधित सटीक जानकारी आप तक पहुँचाने की, ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरे platform पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media paltforms पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

3 COMMENTS

  1. Nice information and very useful for me my mobile is very slow but using your tricks now mobile little fast and no apps cress for using time so thank for sharing this information

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles