Homeटेक्नोलॉजीComputer का आविष्कार किसने और कब किया?

Computer का आविष्कार किसने और कब किया?

आज-कल टेक्निकल होती दुनिया में सब ने इतनी तरक्की कर ली है कि दुनिया में दूरदराज बैठे किसी भी काम को आप कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. कंप्यूटर एकमात्र ऐसा डिवाइस है जिसने दुनिया को टेक्निकल क्षेत्र में एक दूसरे से जोड़े रखा है. कंप्यूटर से सबंधित हर क्षेत्र में काम करने की क्षमता अलग-अलग होती है. इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Computer का आविष्कार किसने और कब किया?

अगर आप भी कंप्यूटर के आविष्कार सम्बंधित सभी जानकारी पाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिये काफी खास होने वाला है. इसलिए इस आर्टिकल को बिल्कुल अंत तक पढ़ें.

Computer की खोज किसने की थी? (Who invented Computer in Hindi)

computer ka avishkar kisne kiya
कंप्यूटर का आविष्कार कब और किसने किया?

दोस्तों बहुत से लोगों का मानना है की Charles Babbage ने कंप्यूटर की खोज की थी. इन्हे कंप्यूटर जगत के पिता के नाम से भी पुकारा जाता था. Charles Babbage को प्रथम मैकेनिकल कंप्यूटर के सिद्धांतों का पता लगाने का क्रेडिट दिया जाता है. इसके अलावा बहुत से विद्वान लोगों का मानना है की William Oughtred ने Abacus नाम का पहला कंप्यूटर वर्ष 1622 में बनाया था. इस आधुनिक तकनीकी से बनाए गए कंप्यूटर की नींव Analytical Engine ने रखी थी. वर्ष 1833 से लेकर वर्ष 1878 के बीच कंप्यूटर की शुरुआत Charles Babbage ने की थी जो कि एक ब्रिटिश गणितज्ञ थे.

Electronic Computer का आविष्कार किसने किया था?

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार J. Presper Eckert, John Mauchly और John Vincent Atanasoff ने वर्ष 1945 में किया था. इस कंप्यूटर को उस दौरान अमेरिका की मिलट्री द्वारा बनवाया गया था. आपको जानकार हैरानी होगी की ये कंप्यूरर लगभग 1800 वर्ग फीट में फैला हुआ था. जिसमें लगभग 200 किलोवाट का इलेक्ट्रिक पावर शामिल था.

> Television का आविष्कार कब और किसने किया?

Commercial Computer का आविष्कार किसने किया?

अगर बात करें की कमर्शियल कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था. तो हम आपको बता दे की वर्ष 1951 में  J. Presper Eckert और John Mauchly के द्वारा कमर्शियल कंप्यूटर को डिजाइन किया गया था. इस कंप्यूटर को UNIVAC के नाम से जाना जाता था जिसे इंडस्ट्रियल कम्प्यूट भी कहा जाता है.

Electronic Digital Computer का आविष्कार किसने किया?

अगर हम बात करें की इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था. तो हम आपको बता दे की इस कंप्यूटर का आविष्कार Clifford Berry और Dr.John V. Atanasoff द्वारा किया गया था.

Personal Desktop Computer का आविष्कार किसने किया?

पर्सनल डेस्कटॉप कंप्यूटर का आविष्कार वर्ष 1964 में इटालियन कंपनी Olivetti ने किया था. उस दौरान इसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए के आसपास थी. इसके बाद वर्ष 1985 में Atari Corporation ने 520ST कंप्यूटर बनाया था. जिसमें 256 KB रैम और एक फ्लोप्पी डिस्क भी मौजूद था.

Programmable Computer का आविष्कार किसने किया?

फ्रीली प्रोग्रामबल binary ड्राइवन मैकेनिकल कंप्यूटर का अविष्कार जर्मन सिविल इंजीनियर Konrad Zuse ने वर्ष 1938 किया था. इस कंप्यूटर को Z1 नाम से भी पुकारा जाता था. दुनिया के बहुत से ऐसे लोग है जो मॉडर्न कंप्यूटर की उत्पति करने के रूप में Konrad Zuse की देन मानते है.

> जानिए फोन का आविष्कार किसने किया

Personal Computer (PC) का आविष्कार किसने किया था?

दोस्तों ED Robert ने वर्ष 1975 में सबसे पहले पर्सनल कंप्यूटर को दुनिया के सामने पेश किया था. पर्सनल कंप्यूटर के रूप में विख्यात यह PC के रूप में दुनिया के सामने विख्यात हुआ था जब Altair 8800 को 3 November वर्ष 1962 को विश्व के सामने Introduce किया गया था. 

Laptop का आविष्कार किसने किया?

Adam Osborne ने वर्ष 1988 में पहले लैपटॉप का आविष्कार किया था. इस पहले अविष्कार किए गए लैपटॉप का नाम Osborne 1 रखा गया था. इस कंप्यूटर को एक छोटी सी स्क्रीन के साथ पेश कर के बहुत से प्रोग्राम फ्री इंस्टॉलेशन सिस्टम के तहत बनाया गया था. इस कंप्यूटर की कीमत लगभग 1500 अमेरिकन डॉलर के रूप में रखी गई थी. जों आज के समय 1 लाख 30 हजार रूपए के बराबर है.

Supercomputer का आविष्कार कब हुआ था?

दोस्तों सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल साइंसिटिफिक और इंजीनियर फील्ड की साइड जैसे कामों के लिए किया जाता था. इस सुपर कंप्यूटर की क्षमता बहुत ही तेज होती थी. यह सुपर कंप्यूटर को घर या ऑफिस के वर्क के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता था. सुपर कंप्यूटर का आविष्कार सबसे पहले Seymour Roger Cray ने वर्ष 1960 में किया था. इस पहले सुपर कंप्यूटर का नाम CDC 6600  रखा गया था. Control Data Corporation को Cray Research ने इस कंप्यूटर को पेश किया गया था. वर्ष 1920 में Seymour Cray और Sperry Rand ने एक साथ मिलकर इस कंप्यूटर के डिजाइन पर काम करना आरंभ कर दिया था.

भारत मे कंप्यूटर का आविष्कार कब हुआ?

दोस्तों वर्ष 1966 में भारत के अंदर ही पहले कंप्यूटर का निर्माण किया गया था. इस कंप्यूटर का निर्माण करने में मुख्य रूप से दो इंस्टिट्यूट्स ने अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय सांख्यिकी संस्थान और जादवपुर यूनिवर्सिटी दोनों ने मिलकर भारत में कंप्यूटर क्रांति को जन्म दिया था. इस पहले भारतीय कंप्यूटर का नाम ISIJU रखा था.

भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?

वर्ष 1952 में Dr.Dwijesh Dutta के माध्यम से कलकत्ता में भारतीय विज्ञान संस्था के अंदर भारत के पहले Analog कंप्यूटर की स्थापना की गई थी. भारतीय विज्ञान संस्था के अंदर HEC – 2M नाम का पहला डिजिटल कंप्यूटर वर्ष 1956 में लगाया गया था. इसके उपरांत URAL नामक एक भारतीय कंप्यूटर को विज्ञान संस्था के अंदर वर्ष 1958 में लगाया गया, जिसका आकार देखने में HEC – 2 M नामक कंप्यूटर से भी अधिक था.

वर्ष 1964 के आते-आते इस तरह के दोनों प्रकार के कंप्यूटरों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था. क्योंकि उस समय IBM नामक कंपनी ने IBM 1401 मॉडल के नाम से एक नए कंप्यूटर को निर्मित किया था. IBM एक प्रकार का डाटा प्रोसेसिंग कंप्यूटर था. जिसको उन्होंने कोलकाता के विज्ञान संस्था के अंदर लगाया गया था.

भारत का पहला Supercomputer कौन-सा है और यह किसने बनाया था?

साल 1991 में “PARAM 8000” नामक एक Supercomputer सबसे पहले भारत में बनाया गया था. इस PARAM 8000 कंप्यूटर को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) के माध्यम से निर्मित किया गया. जिसको बनाने में सबसे बड़ा योगदान आर्किटेक्ट Vijay P.Bhatkar का रहा. जिन्होंने वर्ष 1991 में “PARAM 8000” और वर्ष 1998 में “PARAM 10000” नामक दोनों सुपर कंप्यूटर को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “Computer का आविष्कार किसने और कब किया” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Who invented Computer in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Hindivibe
Hindivibehttps://hindivibe.com/
मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट हिंदीवाइब पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles