Homeटेक्नोलॉजीGSM और CDMA क्या है और इनमे अंतर- GSM vs CDMA

GSM और CDMA क्या है और इनमे अंतर- GSM vs CDMA

आज का यह आर्टिकल काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि आज हम बात करेंगे 2 खास voice transmission technologies GSM और CDMA के बारे में. इन्ही mobile technology का इस्तेमाल करके हम phones के जरिए conversations कर पाते हैं.

अगर ये technologies आपके phone में नहीं है तो आपका phone मात्र एक डब्बा बनकर रह जाएगा. आज हम इस आर्टिकल में GSM और CDMA क्या है, ये कैसे काम करते हैं और इनमे अंतर क्या है (Difference between GSM and CDMA in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे. तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते हैं ये GSM और CDMA क्या है और कैसे काम करते हैं.

difference between gsm and cdma in hindi

GSM क्या है? (What is GSM in Hindi)

GSM का फुल फॉर्म है Global System for Mobile, जो European Telecommunication Standard Institute (ETSI) द्वारा बनाया गया एक standard है. यह standard mobile phone में इस्तेमाल होने वाले second generation (2G) cellular network के protocols को describe करता है. 2010 के मध्य में यह mobile communication के लिए एक global standard बन गया. फ़िलहाल इस तकनीक का इस्तेमाल 200 से अधिक देशो में किया जा रहा है.

GSM का concept 1970 के दशक में Bell Laboratories पर एक cell-based mobile radio system से लिया गया. GSM एक standardization ग्रुप का नाम है, जिसकी स्थापना 1982 में एक common european telephone standard बनाने के उद्देश्य से की गई थी.

GSM कैसे काम करता है? (How GSM works in Hindi)

GSM signals transmit करने के लिए TDMA (Time Division Multiple Access) के एक variant का इस्तेमाल करता है, जो कि frequency bands को multiple channels में विभाजित कर देता है. GSM हमारी आवाज को Digital data में बदल देता है, जिसे एक channel और time slot दिया जाता है. Call करने पर दूसरे end पर receiver केवल assign किए हुए time slot को ही सुन पाता है. असल में यह बहुत ही कम समय के अंतराल में होता है जिससे श्रोता call के दौरान break या time division को notice नहीं कर पाता.

GSM एक circuit-switched system होता है, जो प्रत्येक 200 KHz को आठ 25 KHz के time-slot में विभाजित कर देता है. यह चार अलग-अलग frequency bands पर काम करता है. यूरोप और एशिया के अंदर यह क्रमशः 900 MHz और 1800 MHz पर काम करता है. जबकि उत्तरी और दक्षिण अमेरिका में 850 MHz और 1900 MHz पर काम करता है. यह 64 Kbps से 120 Mbps की rate से data transfer कर सकता है.

GSM basic से लेकर advanced voice और data सेवाएं उपलब्ध करा रहा है जिसमें roaming services भी शामिल हैं. Roaming अर्थात वो क्षमता जिससे आप अपने GSM phone number को दूसरे GSM network में इस्तेमाल कर सकते हैं.

GSM Technology के Features

अगर बात की जाएं GSM Technology के features की तो इसमें बहुत सारी विशेषताएँ है, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • यह International Roaming प्रदान करता है.
  • इस technology के साथ mobile sets की कीमत काफी कम होती है.
  • Spectrum Efficiency काफी बेहतर होती है.
  • यह high quality voice प्रदान करता है.
  • यह Integrated Services Digital Network (ISDN) और दूसरी telephone services के अनुकूल होता है.
  • यह सभी नई services को support करता है.

CDMA क्या है? (What is CDMA in Hindi)

CDMA का full form है Code Division Multiple Access. यह एक digital cellular technology है जो spread-spectrum technology का इस्तेमाल करती है. CDMA प्रत्येक users को call करने और प्राप्त करने के दौरान कोई specific frequency assign नहीं करता है. इसमें प्रत्येक conversation को एक pseudo-random digital sequence scheme (random numbers की श्रेणी produce करने का एक mathematical formula) के साथ encode कर दिया जाता है. दूसरे end पर receiver इन pseudo-random digital sequencing के जवाब में प्राप्त होने वाले signals को unique key के इस्तेमाल से decode करता है.

CDMA technology को Qualcomm कंपनी द्वारा design और patent किया गया था. लेकिन इसके proprietary nature के चलते इसे GSM की तरह वैश्विक तौर पर नहीं अपनाया गया. दुनिया के कुल networks में से केवल 18 % networks ही इस technology का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि मुख्य तौर पर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और रूस में अधिक इस्तेमाल होती हैं.

CDMA Technology के Features

  • इसमें wide bandwidth का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे jamming जैसी समस्याएं नहीं आती और multiple users access कर सकते हैं.
  • इसमें spreading codes का इस्तेमाल किया जाता है जो कि data से स्वतंत्र होते हैं.
  • इसमें data को encode किया जाता है और receiver द्वारा unique key का इस्तेमाल करके ही decode किया जा सकता है, जो इसकी security को बढ़ा देता है.

GSM और CDMA में अंतर (Difference between GSM and CDMA in Hindi)

difference betwee gsm and cdma in hindi
Difference Between GSM and CDMA in Hindi

वैसे तो दोनों technologies में multiple-access method का इस्तेमाल किया जाता है, यानि कि single tower की मदद से multiple calls किए जा सकते हैं. लेकिन इन दोनों के बीच में जो मुख्य अंतर है, वो है आपके data को radio waves में convert करने का तरीका (TDMA और CDMA) जिसे आपका फोन broadcast और recieve करता है. लेकिन किसी consumer के लिए practical तौर पर मायने रखने वाले जो अंतर है वो कुछ इस प्रकार हैं:

SIM Cards: GSM और CDMA के बीच मुख्य difference SIM cards का होता है. GSM technologies के साथ mobile में SIM card का उपयोग होता है, जबकि CDMA mobiles में किसी भी तरह का physical SIM card इस्तेमाल नहीं होता. CDMA एक handset based standard है, जिसमे phone number एक particular device के साथ linked होता है. अगर आप दूसरे phone में upgrade होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको network carrier से संपर्क करके पुराने device को de-activate कराना होगा और नए को activate करना होगा.

दूसरी तरफ GSM device में phone number केवल sim card के साथ जुड़ा होता है. अगर आप device change करना चाहते हैं तो आपको केवल SIM card निकालना है और दूसरे device में डालना है, जो कि CDMA की अपेक्षा बहुत सरल है.

International Roaming: जब International Roaming की बात आती है, तब GSM अपने worldwide network के साथ हमेशा top पर रहता है. Roaming को लेकर सभी GSM network providers के बीच roaming deals होती है. देश से बाहर किसी दूसरे देश में जाने पर आप वहां का लोकल SIM ले सकते हैं और अपने GSM handset में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान data access connectivity आपके device और network compatibility पर निर्भर करती है.

Network Coverage: Network coverage इस बात पर निर्भर नहीं करता कि यह GSM है या CDMA, बल्कि किसी स्थान पर network carrier के infrastructure पर निर्भर करता है. वैसे तो GSM network विश्व स्तर पर बहुत अधिक लोकप्रिय है, लेकिन US में वहां की कंपनी Verizon, जो CDMA network है, के अनुसार देश में उसके सबसे अधिक subsrcibers और broadcast coverage है.

Technology के आधार पर

CDMA spread spectrum technology पर आधारित होता है, जहाँ bandwidth का संपूर्ण रूप से इस्तेमाल किया जाता है. यह प्रत्येक user को पूरे spectrum frequency में access के लिए allow करता है.

GSM के अंदर frequency bands को बहुत सारे time slots में divide कर दिया जाता है. और प्रत्येक user को एक अलग time slot दे दिया जाता है. जब तक call समाप्त नहीं हो जाता, तब तक कोई दूसरा subscriber इस time slot को इस्तेमाल नहीं कर सकता.

Security

CDMA technology में data को unique code के माध्यम से encrypt कर दिया जाता है, जिसे decrypt करने के लिए unique key का इस्तेमाल किया जाता है. यह encryption CDMA को GSM की अपेक्षा अधिक secure बनाता है.

GSM की तुलना में, CDMA में Signal के narrow bandwidth में concentrate होने की वजह से इसे trace करना आसान नहीं होता. जिसकी वजह से CDMA phone calls ज्यादा secure होते हैं GSM की तुलना में.

Radiation

GSM phones में continuos wave pulses निकलते रहने की वजह से ज्यादा radiation पैदा होता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसलिए GSM में radiations को कम करने की जरूरत है.

GSM की तुलना में CDMA phones कम radiation उत्पन्न करते हैं. GSM से निकलने वाला radiation CDMA की तुलना में 28 गुना अधिक होता है.

Global Reach

दुनिया के 80% से अधिक mobile networks GSM technology का इस्तेमाल करते हैं, जबकि CDMA का इस्तेमाल कुछ गिने चुने networks ही करते हैं.

GSM और CDMA, दोनों technologies का इस्तेमाल 3G Standard phones में किया जाता है. लेकिन 3G speed CDMA की तुलना में GSM में ज्यादा fast है.

मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article ” GSM और CDMA क्या है और इनमे अंतर (Difference between GSM and CDMA in Hindi)” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है GSM और CDMA क्या है विषय से जुड़ी पूरी जानकारी को सरल और सहज शब्दों में explain करने की, ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.

यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles