Homeटेक्नोलॉजीDongle क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Dongle क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों दुनिया ने आधुनिक टेक्नोलॉजी में इतनी तरक्की कर ली है की आप कहीं पर भी बैठकर इंटरनेट का मजा लेते हुए अपना काम आसानी से कर सकते हैं. इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम Dongle क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में बात करेंगे. इसके अलावा जानेंगे की डोंगल के कितने प्रकार होते हैं. 

तो अगर आप भी डोंगल से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिये बेहद खास हो सकता है. इसलिए आज के इस आर्टिकल को बिल्कुल आखिर तक जरूर से पढ़े. तभी आप डोंगल से संबधित सभी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 

Dongle क्या होता है?

dongle kya hai
Dongle क्या होता है?

डोंगल एक ऐसा छोटा और पोर्टेबल Internet Connecting डिवाइस है, जिसका आकार देखने में पेनड्राइव की तरह लगता है. लेकिन यह बहुत काम की चीज होती है जिसका इस्तेमाल आप कंप्यूटर या लैपटॉप में USB के माध्यम से कनेक्ट करके कर सकते है. जिसके द्वारा कंप्यूटर या लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को चलाने का काम किया जाता है. डोंगल की मदद से आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद उठा सकते है साथ ही इसे आप बहुत ही आसानी से अपनी जेब या बैग में रख सकते हैं. इसकी कनेक्टिविटी इतनी स्ट्रांग होती है कि आप किसी भी वीडियो, सॉन्ग या मूवी को कुछ ही सैकंड में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

> जियो फाइबर क्या है और कैसे काम करता है?

Dongle के कितने प्रकार होते हैं?

दोस्तों डोंगल दो प्रकार के होते है. जिनके बारे में हमने नीचे डिटेल में जानकारी दी है:

1 – इंटरनेट डोंगल 

2 – वाईफाई डोंगल

1 – इंटरनेट डोंगल:

इंटरनेट डोंगल एक प्रकार का ऐसा USB है जिसमें सिम का इस्तेमाल होता है. कुछ कंपनियां अपने इंटरनेट डोंगल में सिर्फ अपने सिम को ही चलाने की अनुमति देती है और कुछ डोंगल ऐसे होते है जिनमें आप किसी भी कंपनी के सिम को आसानी से चला सकते हैं. इस इंटरनेट डोंगल का इस्तेमाल आप वायरलेस कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि को USB के माध्यम से कनेक्ट करके चला सकते है.

2 – Wi-Fi डोंगल:

अब बात करते है Wi-Fi डोंगल की तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की वाईफाई डोंगल, डोंगल का ही दूसरा रूप है. इस डोंगल की खासियत यह है कि इसमें वाईफाई कनेक्टिविटी का ऑप्शन मौजूद होता है. इस डोंगल से आप किसी भी मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर या लैपटॉप को वाईफाई से कनेक्ट करके आसानी से चला सकते हैं और इस डोंगल को आप कहीं पर भी रख दे. फिर भी आप फुल इंटरनेट का आनंद ले सकते है. इस वाईफाई डोंगल की स्पीड इंटरनेट डोंगल से ज्यादा होती है और अधिकतर लोग वाईफाई डोंगल का ही इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते है.

Dongle का इतिहास क्या है?

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की वर्ष 1970 में पहली बार डोंगल का इस्तेमाल किया गया था. ऐसा कहा जाता है की वर्ष 1970 में पहली बार डोंगल का इस्तेमाल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की सुरक्षा के लिये किया गया था. उस समय इसे कंप्यूटर के USB पोर्ट से प्लग करने पर चलाया जाता था.

Dongle का इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों डोंगल का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. मार्केट में दो तरह के डोंगल होते हैं. एक इंटरनेट डोंगल और दूसरा वाईफाई डोंगल. आप इन दोनों का इस्तेमाल इंटरनेट चलाने के लिए नीचे बताए तरीकों से कर सकते है. 

1 – Wi-Fi डोंगल:

पहले हम वाईफाई डोंगल की बात करते हैं. इस डोंगल का प्रयोग करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको वाईफाई डोंगल को ऑन करना होता है. उसके बाद आप जिस भी लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल को इसके साथ कनेक्ट करना चाहते हैं. उसमें वाईफाई के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करके डोंगल वाईफाई को सर्च करें. 

जैसे ही डोंगल वाईफाई का नाम आपके सामने स्क्रीन पर आ जाता है. आप उसे क्लिक करके वाईफाई को कनेक्ट कर सकते हैं. जिसके बाद आप इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. आपको अगर मूवी डाउनलोड करनी है या कोई ऑफिस का काम करना है. तो आप बेफिक्र होकर वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल करें. क्योंकि इसकी स्पीड बहुत ही ज्यादा होती है.

2 – इंटरनेट डोंगल:

अब हम बात करते हैं इंटरनेट डोंगल की. इंटरनेट डोंगल को कनेक्ट करने के लिए आपको इसको USB के साथ plug करना होता है. फिर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल में USB के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होता है. 

जिससे कि यह आपके सॉफ्टवेयर के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को चलाना शुरु कर देगा. इस तरह इंटरनेट डोंगल को कनेक्ट करके आप इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं.

> Card Tokenization क्या है?

Dongle और Mobile Wi-Fi में क्या अंतर है?

डोंगल और वाईफाई में काफी अंतर होता है. जहां डोंगल आपको हाई स्पीड और अच्छी कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट का मजा देता है. वहीं पर मोबाइल वाईफाई में यह सब थोड़ा कम होता है. जब आप मोबाइल वाईफाई को ऑन करते है तब आप के मोबाइल में बाकी भी एप्स चलने लग जाते हैं. जिससे कि डाटा की स्पीड थोड़ी कम हो जाती है. इस तरह मोबाइल वाईफाई से बेहतर डोंगल ज्यादा बेहतरीन ऑप्शन में से एक माना जाता है.

Dongle इस्तेमाल करने के फायदे

1 – डोंगल का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. यह ऐसा पोर्टेबल डिवाइस है जिसे आप बड़ी आसानी से अपने पास रख सकते हैं.

2 – डोंगल को आप अपने साथ एक जगह से दूसरी जगह कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं. जिसे आप कहीं पर भी बैठकर कनेक्ट कर सकते हैं. 

3 – डोंगल को चार्ज करने की भी जरूरत नहीं होती है. क्योंकि यह आपके लैपटॉप या कंप्यूटर से खुद ही चार्ज हो जाता है.

4 – वाईफाई डोंगल से आप एक साथ लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल को भी कनेक्ट कर सकते है.

5 – डोंगल की स्पीड बहुत ही ज्यादा होती है. इसलिए आप बिना रुके अपने ऑफिस के ऑनलाइन काम या किसी भी फाइल को एक जगह से दूसरी जगह भेजना और मूवी को कुछ ही मिनटों में डाउनलोड करके उसका लुत्फ उठा सकते है. 

Dongle की कीमत क्या है?

अगर हम बात करें की डोंगल की कीमत भारत में क्या है तो हम आपको बता दे की डोंगल दो प्रकार के होते है. एक इंटरनेट डोंगल और दूसरा wi-fi डोंगल और दोनों की कीमत अलग – अलग होती है. जहाँ सिम कार्ड डोंगल आपको लगभग 2 हजार रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक मिल जाता है. वहीँ वाइफाई डोंगल आपको 2500 रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक में आसानी से मिल जाता है. 

अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा की आखिर हम किस कंपनी का डोंगल ले जों भरोसेमंद हो और जिसकी सर्विस भी अच्छी हो. तो हम आपको बता दे की आज के समय में एयरटेल और जिओ कंपनी के डोंगल सबसे बेस्ट माने जाते है. इन दोनों ही कंपनी पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते है. क्योंकी ये दोनों कंपनीयाँ आपको बेस्ट से बेस्ट सर्विस मुहैया करवाती है.

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “Dongle क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है डोंगल (What is Dongle in Hindi) से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Hindivibe
Hindivibehttps://hindivibe.com/
मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट हिंदीवाइब पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles