Homeइंटरनेटजानिए Email क्या है? और Email ID कैसे बनाते हैं?

जानिए Email क्या है? और Email ID कैसे बनाते हैं?

दोस्तों आजकल की लाइफस्टाइल एक डिजिटल रूप ले चुकी है. जिनमें से एक Email भी है. अगर आप टेक्निकल रुप से लैपटॉप या मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. तो आपने Email शब्द का नाम तो जरूर सुना ही होगा. इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको  Email क्या होता है? और Email ID कैसे बनाते हैं? के बारे में ही बताने वाले हैं

अगर आप भी Email से संबधित सभी जानकारियां जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है इसलिए इसे बिल्कुल अंत तक पढ़ें, ताकी आप समझ पाए की आखिर ये Email क्या होता है?

Email का मतलब क्या है? – (Email Meaning in Hindi)

email kya hota hai
Email क्या होता है?

ई-मेल आज के युग का एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल माध्यम से भेजा गया संदेश है. जिसका मतलब “Electronic Mail” होता है. ई-मेल को भेजने के लिए हमें इलेक्ट्रॉनिक से संबधित यंत्र चाहिए होता है. जैसे कि मोबाइल फोन, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के माध्यम से हम एक ईमेल से दूसरे ईमेल पर संदेश भेज सकते हैं. यह संदेश किसी भी रूप में हो सकता है. जैसे कि आपने अपने ही फैमिली मेंबर्स को या फिर रिश्तेदारों को इसके द्वारा संदेश भेज दिया. 

ई-मेल से आप अपनी कंपनी या कारोबार से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक मेल संदेश भेज सकते हैं. जो की इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही जल्दी यानी कुछ ही पलों में ईमेल रिसीव करने वाले के पास पहुंच जाता है. इस तरह आप इंटरनेट के जरिए ई-मेल के माध्यम से किसी भी जगह बैठकर दुनिया में संदेश भेजकर अपने कारोबार से संबंधित डील को फाइनल कर सकते हैं. ई-मेल को आप डिजिटल दुनिया का संदेशवाहक भी बोल सकते हैं. हमें उम्मीद है की अब आप समझ ही गए होंगे की Email क्या होता है.

Email ID कैसे बनाते हैं?

दोस्तों Email ID बनाने के लिए आपको मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की ज़रूरत होती है. Email अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल की साइट या किसी ईमेल एप्लीकेशन को चुनना होगा जहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी बनानी है. अधिकतर लोग ईमेल अकाउंट में Gmail ID का इस्तेमाल करते हैं. ईमेल अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप गूगल या Gmail  एप्लीकेशन पर जाकर वहां पर लिखे create account पर click करें.
  • यहां पर नेक्स्ट पेज खुलने के बाद आप अपना पूरा नाम डालें. इसके बाढ़ next बटन पर click कर दें.
  • अब आप यहां पर अपना username और password को सिलेक्ट कर सकते है और फिर next पर click करें.
  • अगला पेज खुलने के बाद आप यहां पर अपनी एक Additional Email ID और मोबाइल नंबर डाले. फिर next पर click कर दें.
  • Next पेज खुलने के बाद आप यहां पर अपनी डेट ऑफ बर्थ और जेंडर इत्यादि इंफॉर्मेशन को भरे साथ ही टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ कर OK कर दें.
  • सभी प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपकी Email ID बन जाएगी. अब आप संदेश भेजने का लिए ईमेल बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. उम्मीद है की आपको Email Account kaise banate hai? के बारे में अब समझ आ ही गया होगा.

Email के फायदे क्या हैं?

देखिए पुराने समय में जब भी हम किसी को संदेश भेजते थे या तो हम चिट्ठी का इस्तेमाल करते थे या किसी व्यक्ति के माध्यम से संदेश भेजा जाता था. जिसके लिए बहुत ही समय लगता था. लेकिन आज के समय में ईमेल के रास्ते हम संदेश भेजकर घंटों का समय चुटकियों में तय कर लेते हैं. तो अब हम आपको ईमेल के कुछ फायदे बताएंगे:

  • डिजिटल रूप में किसी भी संदेश को भेजने के लिए ईमेल का इस्तेमाल किया जाता है. यह ईमेल का बहुत ही बड़ा फायदा है.
  • ईमेल के माध्यम से हम दूर बैठे अपने रिश्तेदारो या फिर दोस्तों से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए ईमेल के माध्यम से संदेश भेजकर उनसे संपर्क कर सकते है.
  • ईमेल के द्वारा भेजा गया संदेश कुछ पलों में दूसरे इमेल पर पहुंच जाता है. जिसका हमें अतिरिक्त कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता और यह बिल्कुल Free Of Cost होता है.
  • आप किसी भी तरह की फोटो, फाइल और वीडियो इत्यादि को ईमेल के माध्यम से अटैच करके दूसरे ईमेल पते पर आसानी से भेज सकते हैं.
  • दोस्तों जब भी हम किसी अपने करीबी को पत्र के माध्यम से संदेश भेजते थे तो वह संदेश कभी पहुंचता था तो कभी नहीं पहुंचता था. जिसके बारे में हमें जरा भी जानकारी नहीं होती थी. लेकिन जब भी हम ईमेल के माध्यम से किसी को संदेश भेजते है तो हमें यह उसके रिप्लाई से तुरंत ही पता चल जाता है कि सामने वाले को संदेश मिल गया है और उसने पढ़ भी लिया है. यह सबसे बड़ी एडवांटेज है ईमेल का इस्तेमाल करने वालों के लिए.
  • आप ईमेल के माध्यम से अपने कारोबार को भी बढ़ा सकते हैं जिससे आप अपने कारोबार से संबंधित डाक्यूमेंट्स को भेजकर ऑर्डर को बुक करवा कर किसी से आर्डर प्राप्त भी कर सकते है. इन सब से आप के समय की बचत होगी.
  • ईमेल के माध्यम से भेजे गए संदेश पूरी तरह से सुरक्षित होते है और इन्हें कोई भी तीसरा इंसान बिल्कुल भी पढ़ नहीं सकता है. 

Email ID कहां-कहां पर बना सकते हैं?

ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी डिटेल्स की जरूरत होती है. जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर और एक अल्टरनेट ईमेल आईडी इत्यादि. आप नीचे बताई वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं: 

  • Gmail की एप्लीकेशन या गूगल की वेबसाइट पर जाकर ईमेल आईडी बना सकते हो. 
  • Yahoo Email की वेबसाइट पर भी आप अपनी ईमेल आईडी बना सकते हो. 
  • iCloud Email के माध्यम से भी ईमेल आईडी बनाई जा सकती है. 
  • Outlook Email पर आप मेल आईडी जनरेट कर सकते हो. 

Webmail Client’s और ई-मेल की बहुत प्रकार के अलग-अलग वेबसाइट होती है जिन पर ईमेल आईडी बनाने का तरीका भी अलग-अलग होता है और आप इनका इस्तेमाल बेहद आसानी से कर सकते हैं. 

Email और Gmail में क्या अंतर है?

दोस्तों Email का मतलब होता है किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करके उसके माध्यम से किसी को डिजिटल रूप में भेजा गया संदेश. 

जबकि Gmail गूगल द्वारा बनाई गई एक तरह की वेबसाइट है. जो कि हमें Free of Cost ईमेल आईडी बनाने की सुविधा प्रदान करती है. आप गूगल कंपनी की वेबसाइट का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री में ईमेल सर्विस की सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं. तो दोस्तों यह था Email और Gmail के बीच का अंतर जो आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा.

निष्कर्ष (Conclusion):

आज के अपने इस आर्टिकल – जानिए Email क्या होता है? और Email ID कैसे बनाते हैं? के अंदर हमने आपको Email से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने कि कोशिश की है. उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको “Email Account kaise banate hai” से संबधित कोई भी सवाल है. तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. हम आपके सभी सवालों के सटीक जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles