Facebook, Twitter, Instagram बैन इन इंडिया – Facebook Instagram Twitter Banned in India Hindi. अगर आज के समय में Facebook, Twitter और Instagram प्रतिबंधित हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
इस समय भारत में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर हैं, जो दिन-रात इनका प्रयोग कर रहें हैं. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बैन यूजर्स पर काफी असर डाल सकता है. इसलिए आइये जानते हैं कि क्या कारण है जिसकी वजह से ये प्लेटफॉर्म बंद हो सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बैन का कारण
आपको बता दें कि Facebook, Twitter और Instagram को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से 25 फरवरी 2021 को नए नियमों को लेकर 3 महीने का समय दिया गया था. 25 May को वो समय पूरा हो चुका है. आईटी मंत्रालय ने नोटिस भेजकर पूछा है कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के 25 फरवरी को जारी किए गए नई गाइडलाइन का पालन क्यों नहीं किया. मंत्रालय ने कुछ नए नियमों की गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार इन दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा.
नई गाइडलाइन क्या है?
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत में नोडल ऑफिसर, रेसिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर को नियुक्त करना होगा. इन सभी ऑफिसर का कार्यक्षेत्र भारत में होना चाहिए. ये ऑफिसर शिकायतों को देखेंगे, सामग्री की निगरानी करेंगे और आपत्तिजनक होने पर उसे हटा देंगे.
- ये नियम सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लागू होंगे. 15 दिनों के अंदर ओटीटी कंटेंट के बारे में शिकायतों का निवारण करना होगा.
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक मंथली रिपोर्ट जारी करनी होगी जिसमें शिकायतों और उनके निवारण की जानकारी, कौन सी पोस्ट और कंटेंट को हटाया गया और उसकी वजह क्या है, उन सब की डिटेल्स रिपोर्ट में देनी होगी.
- ऑटोमेटेड टूल्स के जरिए ऐसा सिस्टम बनाएं, जिसके जरिए रेप, बाल यौन शोषण के कंटेंट की पहचान की जा सके.
- शिकायत के 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा और उससे पहले इस कंटेंट को बनाने वाले, अपलोड करने वाले या शेयर करने वाले की जानकारी देनी होगी.
- 24 घंटे में शिकायत का पंजीकरण होना चाहिए तथा उसका 15 दिनों के अंदर निपटारा होना ही चाहिए.
- सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पास इंडिया का फिजिकल एड्रेस होना चाहिए, जो कंपनी के मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर दर्ज होना चाहिए.
- कंपनियों को एक शिकायत निवारण तंत्र रखना होगा.
नई गाइडलाइन का किस प्लेटफॉर्म ने पालन किया?
भारतीय ट्विटर कहलाने वाले Koo App ने सरकार के दिशा निर्देशों को लागू कर दिया है. कू(Koo) ऐप ने नियमों के अनुसार भारतीय निवासी मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और ग्रीवियंस ऑफिसर की नियुक्ति की है. Koo ऐप के अनुसार नए नियमों के अंतर्गत प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म्स ऑफ यूज और कम्युनिटी गाइडलाइन्स को आवश्यक मानते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बयान
सोशल मीडिया कंपनी Facebook के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमारा लक्ष्य आईटी नियमों के प्रावधानों का पालन करना है. कुछ ऐसे मुद्दों पर चर्चा करना जारी रखना है जिनके लिए सरकार के साथ अधिक जुड़ाव की आवश्यकता है. आईटी नियमों के अनुसार, हम परिचालन प्रक्रियाओं को लागू करने और दक्षता में सुधार करने के लिए काम कर रहे हैं. फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर लोगों को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से खुद को व्यक्त करने की क्षमता के लिए प्रतिबद्ध है”.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने गुरुवार को नई गाइडलाइन को लागू करने के लिए तीन माह का समय मांगा है ताकि हम इन नियमों को लागू कर सकें. ट्विटर के कहा है कि “हम नियमों को लागू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये पूरी तरह पारदर्शिता के उसूलों के साथ होगा. हम पूरे मामले में भारत सरकार के साथ अपनी बातचीत को जारी रखेंगे.
क्या हो सकती है कार्यवाही?
Facebook, Twitter और Instagram को भारत सरकार ने 3 महीने का समय दिया था लेकिन समय पूरा होने पर नए दिशा निर्देशों का अभी तक पालन नहीं किया गया. Koo ऐप के अलावा किसी भी प्लेटफॉर्म ने नई गाइडलाइन का पालन न करके आगे का समय माँगा है. अगर सोशल मीडिया कंपनी के द्वारा नई गाइडलाइन को नहीं माना तो भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की तरफ से इन पर कार्यवाही हो सकती है और इन प्लेटफॉर्म की इम्युनिटी वापस ले सकती है. इस इम्युनिटी के अंतर्गत कोई यूजर किसी की पोस्ट के तहत अदालत में कार्यवाही करता है तो वहा इन प्लेटफॉर्म को पार्टी नहीं बना सकते हैं. अगर सरकार इम्युनिटी वापस ले लेगी तो इन प्लेटफॉर्म को अदालत में पार्टी बनाया जा सकता है.
Conclusion
फिलहाल Facebook, Twitter, Instagram जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की आईटी मंत्रालय के साथ लगातार बातचीत हो रही है, ये तो भविष्य में ही पता चलेगा की ये प्लेटफॉर्म सरकार की नई गाइडलाइन का पालन करेंगे या इन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
आशा करता हूँ कि आपको मेरा लेख “Facebook, Twitter, Instagram बैन इन इंडिया” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है इस विषय से संबंधित सभी जानकारी प्रस्तुत करने की.
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर जरुर करें.