HomeइंटरनेटKoo App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Koo App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानते हैं Koo App क्या है? भारत सरकार और twitter के बीच देश विरोधी post हटाने को लेकर चले विवाद के बाद अचानक Koo एप की चर्चाएं होने लगी. अगर आपको नहीं पता है कि कू एप क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, Koo एक स्वदेशी microblogging platform है जो बिलकुल twitter के जैसा है. लोगों द्वारा इसे देशी ट्वीटर भी कहा जा रहा है.

भारत के कई मंत्रियों और मशहूर हस्तियों ने Koo पर sign up करना शुरू कर दिया है. इस एप ने भारत सरकार द्वारा 2020 में आयोजित आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज को भी जिता था. तो चलिए जानते हैं Koo App क्या है से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में.

Koo App क्या है? – What is Koo App in Hindi

koo app kya hai

कू एप twitter की ही तरह एक microblogging app है जो पूरी तरह से स्वदेशी है. आप Koo पर अपने विचार सार्वजनिक तौर पर post कर सकते हैं और दूसरे users को follow कर सकते हैं. Users द्वारा की गई post आपको feed में दिखाई देगी. इसे phone number के जरिए sign up किया जा सकता है. आप चाहें तो अपने Facebook, Linkedin, Youtube और Twitter feed को भी Koo profile के साथ जोड़ सकते हैं. 

इसके साथ ही आप Koo के जरिए images, videos, audios और url link भी post कर सकते हैं. DMs के जरिए users एक दूसरे के साथ चैट कर सकते हैं. ट्विटर की ही तरह koo में भी hastag का option दिया गया है. और twitter की तरह ही आप @ symbol का इस्तेमाल करते हुए किसी user को tag भी कर सकते हैं. इस app में आपको polls post करने और images और videos share करने के option भी मिलेंगे.

Koo App को किसने बनाया है?

Koo App को बैंगलोर स्थित Bombinate Technologies Private Limited द्वारा बनाया गया है. जिसके co founder और CEO अप्रमेया राधाकृष्णा है. साथ ही मयंक बिदावतका ने भी इस platform के डेवलपमेंट में अप्रमेया का सहयोग किया है. इनकी कंपनी 2015 से अस्तित्व में है, जो कंप्यूटर संबंधित activities में शामिल रही है.

Koo App किस देश का App है?

Koo app भारत में निर्मित एप है, जिसपर लोग अपनी भाषा में post कर सकते हैं. यह एप सरकार द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत एप चैलेंज 2020 का विजेता रहा है. जब आप Koo app पर sign up करेंगे तब आपको कई भारतीय भाषाएँ दिखाई देंगी. इनमे से आप कोई एक भाषा को चुनकर आगे बढ़ सकते हैं. उदाहरण के लिए मैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएँ एक साथ नहीं चुन सकता. फ़िलहाल यह 12 भाषाओँ को support करता है, जिसमे शामिल है अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मराठी, बंगाली, मलयालम, ओरिया, पंजाबी, आसामी और गुजराती.

Koo पर Account कैसे बनाएं?

सबसे पहले एप को Google Play Store या Apple App Store से download करें या desktop पर www.kooapp.com पर जाएं.

  1. अब app या website को खोलें और अपनी मनपसंद भाषा चुनें
  2. अगली screen पर अपना phone number डालें. अब koo आपके पास text message के जरिए एक verification code भेजेगा.
  3. Code को एंटर करें और अगली screen पर जाएं.
  4. अब top left corner पर profile account पर tap करें.
  5. अब आपका account खुलेगा जहाँ आप अपना Bio, Image, Username इत्यादि डाल सकते हैं.
  6. आपका account तैयार है और आप short messages पोस्ट कर सकते हैं.

Koo App के Features?

Koo app के features बिलकुल twitter के features की तरह ही हैं. अगर आप twitter का इस्तेमाल करते हैं तो इस app को भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्वीटर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख “ Koo App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में” जरुर पसंद आया होगा. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो या कुछ नया जानने को मिला हो तो नीचे comment करके जरुर बताएं. साथ ही इस post को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ अन्य social media platform, जैसे कि whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरुर करें. 

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles