Homeटेक्नोलॉजीकंप्यूटरMicrosoft Windows क्या है? Windows के प्रकार

Microsoft Windows क्या है? Windows के प्रकार

आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Microsoft Windows क्या होता है? और Windows कितने प्रकार के होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. Microsoft Windows माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक Product है, जिसे Windows भी कहा जाता है. ये एक Operating System है, जिसे Graphical interface Operating system के नाम से भी जाना जाता है. Microsoft Windows का Use ज्यादातर computer में किया जाता है.

ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला Operating System है. जो की अपने बेहतरीन Features की वजह से लोगो के बीच बहुत ज्यादा मशहूर है, Microsoft Windows एक तरह का Multi Tasking Operating System है जो एक साथ एक से ज्यादा कामों को करने की अनुमति देता है.

एक कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की शुरुआत हुई थी जो की शुरुआत में ज्यादा विकसित नहीं हुआ था  परंतु धीरे-धीरे इसका विकास बढ़ने पर यह और भी एडवांस हो गया. वर्तमान समय में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows in Hindi) का विकास स्तर पूरी दुनिया में छा गया है. 

Server Version तथा Desktop Version दोनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज बनाती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर personal computer के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है. वर्तमान समय में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का मार्केट शेयर 75% है.

Microsoft Windows का इतिहास क्या है ?

Microsoft Windows का इतिहास 30-35 साल पुराना है आज हम जो windows को देख रहे है Starting में ऐसा नहीं था इसकी पहली घोषणा 10 नवम्बर 1983 को  microsoft के फाउंडर Bill Gates के द्वारा की गई थी, परन्तु इसका पहला संस्करण 20 नवम्बर 1985 को release किया गया था. 

4 अप्रैल 1975 को माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना बिल गेट्स और पॉल एलन ने की थी microsoft मुख्य रूप से computer Engineering के Field में काम करती है, जो की आज एक सबसे बड़ी Software कंपनी है.

उस समय ये कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम  MS – DOS पर आधारित थी, तब इसमें फंक्शन भी बहुत कम थे. लेकिन दिन प्रतिदिन इसका विकास स्तर बढ़ा और इसे अपग्रेड किया गया. साथ ही साथ user interface or graphical अपडेटिंग सिस्टम बनाया, इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में कई सारे Edition आए जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है –

  • Edition – Release Year
  • Windows 1.0 – 1985
  • Windows 1.02 – 1986
  • Windows 1.03 – 1986
  • Windows 1.04 – 1987
  • Windows 2.03 – 1987
  • Windows 2.10 – 1988
  • Windows 2.11 – 1989
  • Windows 3.0 – 1990 
  • Windows 3.1 -1992
  • Windows NT 3.1 – 1993
  • Windows for Workgroup 3.11 – 1993
  • Windows 3.2 -1993
  • Windows NT 3.5 – 1994
  • Windows NT 3.51 – 1995
  • Windows 95 – 1995 
  • Windows NT 4.0 – 1996
  • Windows 98 – 1998 
  • Windows 2000 – 2000
  • Windows Me – 2000
  • Windows XP – 2001
  • Windows XP Professional x64 Edition – 2005
  • Windows Vista – 2007
  • Windows 7 – 2009
  • Windows 8 – 2012
  • Windows 8.1 – 2013
  • Windows 10 – 2015
  • Windows 11 – 2021

Windows क्या होता है?

microsoft windows kya hai
Windows क्या होता है?

Windows microsoft द्वारा बनाया गया एक desktop operating system है, Windows का हर edition एक graphical user interface के साथ आता है.

जो की पिछले तीन दशकों से, पर्सनल कंप्यूटर के लिए सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम रहा है. जिसमें icon के साथ एक desktop और एक task bar शामिल होता है जो डिफ़ॉल्ट रूप से स्क्रीन के नीचे ही प्रदर्शित किया जाता है. Windows “फाइल एक्सप्लोरर” अपने users को कई विंडो खोलने, फ़ोल्डर ब्राउज़ करने और फाइल और एप्लिकेशन खोलने की सुविधा भी देता है.

ज्यादातर windows के editions में एक start menu शामिल होता है, जो फाइलों, सेटिंग्स और विंडोज सर्च फीचर तक तुरंत user की पहुंच प्रदान करता है.

> Android क्या होता है?

Microsoft Windows Version की लिस्ट: 

  • Windows 1.0
  • Windows 2.0
  • Windows 3.0
  • Windows 3.1
  • Windows 95
  • Windows 98
  • Windows Me
  • Windows 2000
  • WindowsXP
  • Windows 7
  • Windows Vista
  • Windows 8
  • Windows 10

Microsoft Windows कितने प्रकार के होते हैं?

• Single user operating system –

Single User Operating System में एक समय में केवल एक ही व्यक्ति computer का इस्तेमाल कर सकता है.

• Multi user operating system OS –

Multi User Operating System में एक समय में एक या एक से ज्यादा लोग Computer पर साथ में काम कर सकते हैं. Multi User Operating System का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी company, trusty, college, hospital आदि में किया जाता है.

• Multitasking OS –

Multitasking Operating System में एक समय  में दो या दो से ज्यादा  program को computer पर चलाया जा सकता है. 

• Multiprocessing operating system –

 इसका इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम में एक कंप्यूटर सिस्टम के अंदर कई CPU के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है. इसमें एक से ज़्यादा CPU एक साथ जुड़े हुए हैं ताकि एक काम को बांटा जा सके और अधिक तेज़ी से उस पर काम किया जा सके.

• Multi threading operating system –

एक प्रोग्राम के कई पार्ट चलाने की दक्षता मल्टी ट्रेडिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है.

Operating System क्या होता है?

Operating System एक कंप्यूटर का System होता है जो की User और Computer के बीच में एक माध्यम का work करता है. Computer एक मशीन है इसलिए वह हमारी दी गयी comand को समझ नहीं सकता.

तो ऐसे में ऑपरेटिंग सिस्टम का Work होता है की वो हमारे दिए गए निर्देश को computer को समझाए. Operating system की सहायता से ही Computer हमारे दिए गए ऑर्डर्स को समझ कर complete कर पाता है .सरल भाषा में आपको बताएं तो बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर का कोई वजूद नहीं है. ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के लिए बेहद ज़रूरी चीज़ है.

नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट की Windows 11 है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने 5 अक्टूबर 2021 में windows 10 के बाद windows 11 रिलीज की थी. ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Microsoft Windows की विशेषताएं

Microsoft Windows की विशेषताएं इस प्रकार से हैं:

  • यह एक User Friendly Operating System है जो की हर एक इंसान को बेहद शानदार एक्सपीरियंस देता है.
  • यह एक Multitasking ऑपरेटिंग सिस्टम है. 
  • Windows के बिना Computer को चला पाना impossible है और आसानी से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इससे उपलब्ध हो जाते हैं.
  • इसके पॉपुलर होने के कारण इसके संबंधित एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को  सीखना और भी आसान हो गय है.
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को काफी आसानी से और बिना किसी मुश्किल में पड़े इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस होने के साथ-साथ इसमें colorful pictures भी दिखाई देती है जिसे user को समझने में आसानी होती है. 

Microsoft Windows के फायदे 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के फायदे नीचे दिए गए हैं-

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से कंप्यूटर चला सकता है, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कई सारे फीचर्स भी इसका कारण हो सकते हैं GUI मुख्य कारण है.
  • Shortcut keys और multitasking की वजह से कंप्यूटर के काम जल्दी होते हैं.
  • दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का उपयोग सरल होता है.
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले अधिक पॉपुलर हैं अधिक सॉफ्टवेयर इसकी वजह से मिल जाते हैं.

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “Microsoft Windows क्या है? – Windows कितने प्रकार के होते हैं” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Microsoft Windows in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Hindivibe
Hindivibehttps://hindivibe.com/
मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट हिंदीवाइब पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles