HomeइंटरनेटMPL App क्या है? | MPL कैसे खेलें?

MPL App क्या है? | MPL कैसे खेलें?

दोस्तों आज-कल की इस टेक्निकल दुनिया में हर चीज आपके एंड्राइड मोबाइल फोन पर आ गई है. उनमें से एक चीज है मोबाइल गेम, जिसमें आपका समय अच्छा खासा पास होता है, ज्यादातर समय हम मोबाइल पर गेम खेलने में बिता देते हैं और गेम एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है.

इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको MPL App के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें हम MPL App क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें के बारे में जानेंगे, साथ ही इसमें MPL App Download By Website के बारे में भी समझेंगे. अगर आप भी MPL ऐप से संबधित कोई भी जानकरी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है. इसलिए इस आर्टिकल को बिल्कुल अंत तक पढ़े,

MPL App क्या होता है?

mpl app in hindi
MPL Game

एमपीएल ऐप एक तरह का मोबाइल गेम एप्लीकेशन है. यह एक ऐसा गेम का प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको हर प्रकार के गेम खेलने के लिए मिल जाते है और आप उनसे पैसे भी कमा सकते हैं. MPL ऐप का फुल फॉर्म “MOBILE PREMIER LEAGUE” होता है. इस एप्लीकेशन से संबंधित आपने बहुत सारे विज्ञापन अपने यूट्यूब, मोबाइल या फिर टी.वी पर ज़रूर से देखे होंगे.

MPL एप्लीकेशन उन लोगों के लिए एक वरदान से कम नहीं है जो गेम खेलने में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. वह इस MPL ऐप प्लेटफार्म पर आकर गेम खेलने के साथ-साथ अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. इस MPL एप्लीकेशन पर आपको बहुत सी तरह की गेम्स मिल जाएंगी जिन्हे खेलकर आप अपने हुनर का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. तो अब आपको MPL App क्या होता है? के बारे में पता चल ही गया होगा. 

MPL Game App डाउनलोड करने पर कितने तक का बोनस अमाउंट मिलता है?

MPL ऐप को आप दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते है. एक तो आप सीधे गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर आप गूगल पर जाकर MPL की Official Website पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको MPL गेम एप्प की तरफ से 20 रूपए या फिर 40 रूपए का एक बोनस अमाउंट मिलता है. जिसको फिर आप Game खेलने में Use कर सकते हैं. अगर आप यह बोनस अमाउंट लेना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए Referral Code “N6JMI68N” का इस्तेमाल करके इस बेनिफिट का लाभ ले सकते हैं. 

इस गेम को डाउनलोड करने के बाद अगर आपने Refer Code का इस्तेमाल नहीं किया. तो आपको इसमें दिए जाने वाले बेनिफिट नहीं मिलेंगे. तब आपको उस स्थिति में अपना पैसा इस गेम ऐप में डालकर गेम को खेलना होता है. इसीलिए आप इस Referral Code “N6JMI68N” का इस्तेमाल करके गेम खेलने का आनंद ले सकते है और बिना अपना पैसा खर्च किए पैसा भी कमा सकते हैं.

MPL App को वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कैसे करें?

1 – सबसे पहले आपको MPL ऐप की official website पर जाना होगा.

2 – इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा जहां पर आपको MPL एप्लीकेशन दिखाई देगी और नीचे डाउनलोड का ऑप्शन भी दिखाई दे जाएगा. जिसके बाद आपको उस डाउनलोड के ऑप्शन पर click कर देना है.

3 – डाउनलोड होने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करना होगा.

4 – इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब आप इस एप्लीकेशन को खोलेंगे तब आपके सामने “DO YOU HAVE A CODE” यह लिखा हुआ आएगा जिसके बाद आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

5 – दोस्तों क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जहां पर आपको हमारे द्वारा दिए गए Referral Code “N6JMI68N” को भरना होगा और अपना एक मोबाइल नंबर डाल देना होगा. बस अब आपका अकाउंट पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. जिसके बाद MPL Game App के बेनिफिट का लाभ आपको मिल जाएगा.

> जानिए Dream 11 के बारे में

MPL में कौन-कौन से गेम खेल सकते हैं?

MPL में दिए गए खेलों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • Fantasy Cricket
  • Fruit chop, Pool
  • Carrom
  • Puma Cricket
  • Maze Up
  • Fantasy Football
  • Bloxmash
  • Ludo
  • Sniper
  • Monster Truck
  • Ice Jump
  • Fruit slice
  • Space Breaker
  • Flipster
  • Runner No.1
  • Fruit Dart
  • Build Up
  • Bubble Shooter
  • Go Ride
  • Can Jump
  • Shoot Out
  • Fantasy Basketball

इतने सारे ऑप्शन में से जिस किसी भी गेम को आप खेलना चाहते है उस गेम के ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर सकते है. हमारे रेफरल कोड का इस्तेमाल करने के बाद आपको इस गेम में बेनिफिट के रूप में जो अमाउंट मिलता है. उसका इस्तेमाल करके आप इस गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं.

> My11Circle क्या है और कैसे खेलें?

MPL कैसे खेलें?

दोस्तों MPL गेम में यूजर अपनी पसंद का कोई भी गेम खेल सकता है. इस ऐप में आप क्रिकेट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, बास्केटबॉल इत्यादि जैसे कई प्रकार के गेम को खेल सकते है. आप इनमें से किसी भी गेम को चुनकर उसमें अपनी टीम बनाकर खेले. जैसे अक्सर कि क्रिकेट मैदान में खेलते है और खिलाड़ी परफॉर्म करते हैं. उसी तरह आप भी इस MPL ऐप में अपनी टीम बनाएं और खेलना शुरु करें, इसके अंदर आपके द्वारा चुने गए प्लेयर्स की परफॉरमेंस पर ही आपको पॉइंट मिलते हैं. इस प्रकार जिस टीम के पॉइंट सबसे ज़्यादा होंगे वह टीम जीत जाती है और उन्हें प्राइस मिलता है.

MPL ऐप में कैसे खेलते है? इसके लिये हमने आपको नीचे क्रिकेट के उदाहरण के माध्यम से अच्छे ढंग से विस्तार से बताने कि कोशिश कि है जिसे आप फॉलो कर सकते है और टीम बनाकर खेल सकते है:

1 – सबसे पहले आपको MPL ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना होगा.

2 – इसके बाद आप यहां मौजूद क्रिकेट के ऑप्शन को चुन ले और IPL के विकल्प पर click करे.

3 – अब इसमें आपको होने वाले मैच के विकल्प को चुनना होगा.

4 – इसके बाद आपके सामने क्रिकेट की टीम बनाने का ऑप्शन आएगा. जिसमें आपको क्रिकेट की टीम बनानी होंगी.

5 – MPL ऐप में आपको सात खिलाड़ी भारतीय और चार खिलाड़ी बाहर के देशों के चुनने होते है.

6 – अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें टीम बनाने का विकल्प दिखाई देगा. इसमें 1 से 4 तक विकेटकीपर, 3 से 6 तक बैट्समैन, 1 से 4 तक ऑलराउंडर और 3 से 4 तक गेंदबाज को चुन सकते है. इन सब खिलाड़ियों का चयन करने के लिये आपको 100 पॉइंट दिये जाते है.

7 – इसके बाद आपको अब टीम के चुनाव के बाद कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव करना होगा. खेल के दौरान इसमें कैप्टन जितने पॉइंट अर्जित करता है. वह दोगुने हो जाते है और वाइस कैप्टन जितने पॉइंट अर्जित करता है वह डेढ़ गुना हो जाते है.

8 – MPL ऐप में आप अपने द्वारा बनाई गई टीम को फ्री में या पैसे लगाकर भी खेल सकते है.

9 – MPL ऐप में एक बार टीम को ज्वाइन करने के बाद आप अपनी टीम का लाइव प्रदर्शन देख सकते है और उनमें हर खिलाड़ी की परफॉर्मेंस पर ही आपकी टीम को पॉइंट मिलते है.

MPL ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

इस एप्लीकेशन को खोलने के बाद आपको यहां पर बहुत से गेमों को खेलने के ऑप्शन मिल जाएंगे. हम उनमें से कुछ ऑप्शन के बारे में यहां पर बता रहे हैं:

1 – Super Team

इस गेम का यह दूसरा ऑप्शन है. जहां पर आप अपनी खुद की एक टीम बनाकर गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.

2 – Chat & Game

इस गेम में यह तीसरा ऑप्शन है. जहां पर आप अपने रिलेटिव्स और फ्रेंड सर्कल के साथ गेम खेलते हुए लाइव बाते भी कर सकते है.

3 – Heroes

इस ऑप्शन पर जाकर क्लिक करने के बाद आप इस गेम में खेल रहे सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जहां पर आप अपनी रैंकिंग की पोजीशन भी देख सकते हैं.

4 – Wallet

इस गेम का यह एक ऐसा ऑप्शन है जहां पर आप अपनी पर्सनल प्रोफाइल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मतलब आप पर्सनल प्रोफाइल पर जाकर चेक कर सकते है और अपने बैलेंस को भी देख सकते हैं. यहां पर आपको और भी बहुत तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्हें आप चेक कर सकते है.

MPL Game से पैसे कैसे कमाते है?

MPL Game में पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान है. इस गेम में आप जितना अधिक खेलोगे और जितना समय इस गेम को देंगे, आप उतना ही पैसा इसमें कमा सकते है. आपको सबसे पहले उस गेम का चुनाव करना होगा जिस गेम को खेलने में आपको महारथ हासिल है. ताकि आप गेम को खेलते हुए ज़्यादा से ज़्यादा बेनिफिट लेते हुए ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. फिर आप बोनस के रूप में मिली राशि का इस्तेमाल करते हुए इस गेम में वह राशि लगाकर और गेम्स को जीतकर पैसा कमा सकते है. यह गेम ऐप इतना अधिक लोकप्रिय है कि ज्यादातर लोग इसमें अनेकों तरह की गेम को खेलते हैं. MPL गेम ऐप में आपको रैंक के हिसाब से पैसे मिलते है. यानी कि जितना आपका रैंक High होगा उतना ज्यादा ही आप इस ऐप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. 

MPL गेम ऐप से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

MPL GAME APP में जितने पैसे भी आप जीतोगे वह सारे पैसे आपके गेम के वॉलेट में सेव हो जाएंगे. फिर आप उन पैसों को वॉलेट से निकालकर अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हो. इसके लिए हमने आपको तीन विकल्प दिए है जो की इस प्रकार से हैं:

1 – Paytm ऐप:

आप अपने पेटीएम ऐप को इस MPL गेम एप्लीकेशन के साथ जोड़कर पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं. पेटीएम एप्प पूर्ण रूप से सुरक्षित है और यह आपके ट्रांजैक्शन किए हुए पैसों की जानकारी गुप्त रखता है. इस गेम में जीते गए पैसों का इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं.

2 – UPI

यूपीआई के माध्यम से भी आप अपने MPL एप्प से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई का मतलब “Unified Payments Interface” होता है. यूपीआई एक तरह की आईडी संख्या होती है जिसका इस्तेमाल आप गूगल पे, भीम ऐप इत्यादि प्रकार में कर सकते हैं.

3 – BANK TRANSFER

आप अपने MPL एप्लीकेशन के वॉलेट को अपने बैंक अकाउंट के साथ जोड़कर जीता हुआ सारा पैसा सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट के नंबर की ज़रूरत होती है. जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं. यह  सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका है जिससे आप MPL एप्लीकेशन से अपने जीते हुए पैसे निकाल सकते हैं.

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “MPL App क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है एमपीएल से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Hindivibe
Hindivibehttps://hindivibe.com/
मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट हिंदीवाइब पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles