Homeइनफॉर्मेटिवएनआईए (NIA): क्या है और कैसे करती है काम, समझें विस्तार से

एनआईए (NIA): क्या है और कैसे करती है काम, समझें विस्तार से

आज के इस लेख में हम भारत देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी के बारे में बात करेंगे जिसे एनआईए (NIA) के नाम से जाना जाता है. यह एजेंसी देश में आतंकियों के नापाक और बुरे मंसूबों को नाकाम करने, उनके खिलाफ जांच करने और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने की ताकत रखती है. आज हम अपने लेख में एनआईए (NIA) क्या है और इसके कार्यों के बारे में जानकारी शेयर करेंगे.

साथ ही हम एनआईए (NIA) की शुरुआत कब और क्यों हुई, एनआईए (NIA) का क्षेत्राधिकार, NIA में पद एवं उनकी सैलरी, एनआईए में नौकरी कैसे मिलती है इत्यादि सवालों के जवाब भी देंगे. तो चलिए अध्ययन शुरू करते हैं और जानते हैं NIA से जुड़ी पूरी जानकारी.

एनआईए (NIA) क्या है?

nia-kya-hai-hindi

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत देश में बहुत तरह की जांच एजेंसियां हैं, उन्हीं में शामिल एक एजेंसी है जिसे NIA के नाम से जाना जाता है. एनआईए एक प्रमुख आतंकवाद विरोधी टास्क फोर्स है, जो भारत में आतंकवाद को रोकने एवं आतंकी गतिविधियों में शामिल संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ जांच करने का काम करती है.

गृह मंत्रालय से लिखित उद्घोषणा के तहत NIA को देश के किसी भी राज्य में बिना किसी विशेष इजाजत के आतंकवाद संबंधित अपराधों की जांच करने का अधिकार है. यदि NIA द्वारा की जाने वाली जांच में दोष साबित होता है तो ठोस से ठोस कार्यवाही का प्रावधान है और लोगों की संपत्ति जब्त करने या कुर्क करने का भी अधिकार है.

एनआईए (NIA) का फुल फॉर्म

NIA का फुल फॉर्म “National Investigation Agency” है, जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय जांच एजेंसी” के नाम से जाना जाता है.

एनआईए (NIA) की शुरुआत कब और क्यों की गई?

यह जांच एजेंसी, 26/11 को मुंबई में हुए एक घातक आतंकी हमले के बाद 31 दिसंबर 2008 को भारत की संसद द्वारा पास किए गए राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम 2008 के तहत अस्तित्व में आई. 

यह एक ऐसा आतंकी हमला था जिसने देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों को बोना साबित कर दिया था. देश की मौजूदा एजेंसियां इस हमले से पूर्व इसका पता लगाने और इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही थी. तब भारत सरकार को एक ऐसी खास एजेंसी की जरूरत महसूस हुई जो भारत में आतंकवाद संबंधित गतिविधियों पर नजर रख सके और उनकी जांच करने के साथ-साथ समय रहते उन्हें विफल भी कर सके, इसलिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की स्थापना की गई.

NIA द्वारा किए जाने वाले कार्य

राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम 2008 के तहत, NIA अनुसूची में शामिल निम्नलिखित अपराधों की जांच कर सकती है:

  • कोई हमला जिससे देश की संप्रभुता और अखंडता को नुकसान पहुंचता है.
  • किसी समुद्री जहाज या हवाई जहाज के हाईजैक होने पर.
  • किसी स्थान पर बम धमाके होने पर.
  • परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला होने पर.
  • उच्च गुणवत्ता वाली नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी से जुड़े मामले.

17 जुलाई 2019 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की शक्तियों को और अधिक बढ़ाने के लिए संसद द्वारा NIA (Amendment) Bill 2019 पास किया गया, जो एनआईए को निम्नलिखित अपराधों की भी जांच करने की शक्तियां प्रदान करती है.

  • विदेशों में भारतीय और भारतीय हितों निशाना बनाने वाले हमले.
  • मानव तस्करी से जुड़े मामले.
  • नकली नोटों का प्रचलन.
  • अवैध हथियारों का निर्माण और उनकी बिक्री.
  • साइबर अपराध से जुड़े मामले.

एनआईए (NIA) का क्षेत्राधिकार

एनआईए अपनी सूची में निर्दिष्ट कानूनों के तहत अपराधों की जांच कर सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकती है. यदि कोई ऐसा केस जो NIA act की अनुसूची में शामिल अपराध के तहत आता है तो राज्य सरकार, केंद्र सरकार से इस मामले को NIA को सौंपने का अनुरोध कर सकती है. केंद्र सरकार भी देश भर में कहीं पर भी, किसी भी राज्य में NIA को अनुसूचित अपराध की जांच करने का ऑर्डर दे सकती है. NIA Act 2008 के सेक्शन 11 और 12 के तहत NIA के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज मामलों की सुनवाई केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित (notified) विभिन्न न्यायालयों द्वारा की जाती है.

इसके अलावा NIA अंतरराष्ट्रीय संधियों और दूसरे देशों के घरेलू कानूनों के अधीन, भारत के बाहर किए गए अनुसूचित अपराधों की भी जांच कर सकती है. केंद्र सरकार, एनआईए को इस तरह के मामलों की जांच करने का निर्देश दे सकती है, जैसे कि अपराध भारत में ही किया गया हो. इस तरह के मामलों की सुनवाई दिल्ली में मौजूद विशेष न्यायालयों (Special Court) द्वारा की जाती है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का मुख्यालय कहाँ है?

एनआईए का मुख्यालय नई दिल्ली में है और मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, जम्मू, कोच्चि, लखनऊ, जयपुर और गुवाहाटी में इसकी क्षेत्रीय शाखाएं मौजूद हैं.  

NIA में पद एवं उनकी सैलरी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी में विभिन्न पद मौजूद हैं जिनमें से कुछ पद आप नीचे देख सकते हैं. साथ ही इन पदों पर मिलने वाली सैलरी भी देख सकते हैं, जो 7 वें वेतन आयोग के तहत दी जा रही है.

पदनामसैलरीग्रेड-पे
पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police)15600-391007600
अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police)15600-391006600
पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police)15600-391005400
तकनीकी फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक (Technical Forensic Psychologist)15600-391005400
क्राइम सीन असिस्टेंट (Crime Scene Assistant)15600-391005400
साइबर फॉरेंसिक परीक्षक (Cyber Forensic Examiner)15600-391005400
Explosive Expert (विस्फोटक विशेषज्ञ)15600-391005400
जीव विज्ञान विशेषज्ञ (Biology Expert)15600-391005400
निरीक्षक (Inspector)9300-348004600
उप निरीक्षक (Sub Inspector)9300-348004600
अकाउंटेंट (Accountant)9300-348004200
आशुलिपिक (Stenographer)9300-348004200
सहायक (Assistant)9300-348004200
फोटोग्राफर (Photographer)9300-348004200

एनआईए में नौकरी कैसे मिलती है?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में दो तरह के एग्जाम देकर नौकरी प्राप्त की जा सकती है.

  • SSC CGL – इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को NIA में Sub Inspector के पद पर भर्ती किया जाता है.
  • UPSC – सिविल सर्विस परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाला उम्मीदवार IPS या IRS की रैंक हासिल करता है, बाद में वह NIA में अपना तबादला करवा सकता है.

यदि कोई उम्मीदवार पहले से ही देश की किसी Law Enforcement Agency में काम कर रहा है तो वह अपना तबादला करवाकर सीधे NIA को ज्वाइन कर सकता है.

NIA में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले NIA की आधिकारिक वेबसाइट www.nia.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर Recruitment and Training सेक्शन पर जाएं.
  • अब Recruitment विकल्प का चुनाव करें.
  • Recruitment Notice पर जाएं
  • अब “Inviting for the post of Sub Inspector in NIA on deputation” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आगे के अध्ययन के लिए डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.

NIA में भर्ती हेतु योग्यता

एनआईए में भर्ती हेतु निम्नलिखित शैक्षिक एवं शारीरिक योग्यता की आवश्यकता होती है:

एनआईए (NIA) में भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है. यानी जिन लोगों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है वे एनआईए की जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.

एनआईए (NIA) के लिए शारीरिक योग्यता?

Physical EligibilityDetails
उम्मीदवार की लम्बाईपुरुष – 170 cmsमहिला – 150 cmsSC/ST के लिए छूट – 5 cms
उम्मीदवार की छाती पुरुष – 46 cms विस्तार (फूलने) के साथमहिला – लागू नहीं
उम्मीदवार की दृष्टिदूर दृष्टि – एक आंख 6/6 और दूसरी 6/9निकट दृष्टि – एक आंख 0.6 और दूसरी 0.8

Conclusion

उम्मीद करती हूँ आपको मेरा यह लेख “एनआईए (NIA) क्या है और इसके कार्य” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA in Hindi) से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Monika Chauhan
Monika Chauhanhttps://hindivibe.com/
मोनिका चौहान Hindivibe की Co-Founder और Author हैं. इन्हें सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करना और उनके बारे में लिखना अच्छा लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles