Refurbished Meaning in Hindi. जब भी हम ऑनलाइन स्टोर से कुछ electronic products जैसे कि mobile, laptop, camera इत्यादि खरीदते हैं तो उनके साथ हमें Refurbished लिखे हुए products भी दिखाई देते हैं जिनकी कीमत नए products की कीमत से काफी कम होती है. तब आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये refurbished क्या होता है और refurbished products इतने सस्ते क्यों होते हैं? क्या ये original products हैं?
कुछ लोगों की धारणा है कि refurbished products सही नहीं होते और ये ख़राब क्वालिटी के साथ आते हैं. लेकिन सच्चाई इससे अलग है, क्योंकि refurbished products को कंपनी द्वारा ही बेचा जाता है. अगर आप जानना चाहते हैं refurbished का मतलब क्या है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज के इस लेख में आपको refurbished products से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी. साथ ही आपको refurbished mobile क्या होता है, refurbished mobile लेने के फायदे और नुकसान इत्यादि के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं.
Refurbished का मतलब क्या है? – Refurbished Meaning in Hindi
Refurbished का हिंदी में meaning होता है: सुधार करना, मरम्मत करना, नवीनीकरण करना या सजाना. अगर किसी product के आगे refurbished शब्द का इस्तेमाल किया गया है तो मतलब इस उत्पाद को किसी तरह की खराबी होने या कमी पाए जाने पर सुधारा गया है. उदाहरण के लिए refurbished phone, refurbished AC, refurbished Tv इत्यादि.
आमतौर पर electronic products की refurbishment की जाती है. जब बिकने के बाद किसी product में कुछ खराबी या defect पाया जाता है तो इसे ग्राहक द्वारा निर्माता या दुकानदार को वापस कर दिया जाता है. फिर कंपनी द्वारा इस product की जांच की जाती है और इसकी repairing कर इसे नए जैसा बनाया जाता है. अब इस product को कुछ डिस्काउंट के साथ एक अलग category (Refurbished product category) में बेचा जाता है और यह refurbished product कहलाता है. प्रोडक्ट की refurbishment original manufacturer द्वारा ही की जाती है.
Refurbished और Used में अंतर
कुछ लोग refurbished को used यानी इस्तेमाल किया हुआ प्रोडक्ट समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. Refurbished और used product में अंतर होता है जो कुछ इस प्रकार है:
Refurbished – एक रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट कंपनी द्वारा टेस्ट किया गया होता है और इसमें हर तरह के defect को दूर किया गया होता है. यानी यह product कंपनी द्वारा certified होता है. Refurbished product ग्राहक द्वारा इस्तेमाल किया गया या defective product भी हो सकता है जिसे वारंटी में वापस किया गया हो. कंपनी द्वारा इसे दोबारा बेचते समय फिर से वारंटी दी जाती है.
Used – एक used product defective हो भी सकता या नहीं भी. यह कंपनी द्वारा जांच किया गया नहीं होता और हो सकता है वारंटी में भी ना हो. इसे इस्तेमाल के बाद सीधे दूसरे ग्राहक को बेचा जाता है.
Refurbished Grading System क्या है?
Refurbished Grade किसी refurbished product की cosmetic condition के बारे में बताता है. यानी प्रोडक्ट दिखने में कैसा है या क्वालिटी कैसी है हम ग्रेड जानकर पता लगा सकते हैं. Grade जितना हायर होगा दिखने में प्रोडक्ट की क्वालिटी उतनी ही बेहतर होगी. किसी रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की quality इन तीन बातों पर निर्भर करती है:
- Refurbished product पर कितने खरोंच, निशान या चिन्ह हैं.
- प्रोडक्ट के पिछले मालिक ने उसे कितने दिन तक इस्तेमाल किया है.
- वह किस तरह की पैकेजिंग में आता है.
Refurbished Grades को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है:
1. Grade A
2. Grade B
3. Grade C
Grade A – ग्रेड A वाले refurbished products की क्वालिटी excellent होती है. इन पर किसी तरह का कोई निशान या खरोंच नहीं होता और ये दिखने में बिल्कुल नए जैसे होते हैं. अगर इनपर थोड़े बहुत scratches होते भी हैं तो आसानी से नजर नहीं आते. और ये बहुत अच्छे से काम करते हैं.
Grade B – ग्रेड B वाले refurbished products की क्वालिटी ग्रेड A से थोड़ी कम अच्छी होती है. इनपर कुछ हल्के निशान या खरोंच होते हैं. लेकिन functionality के मामले में ये ग्रेड A वाले products की तरह ही होते हैं और पूरी तरह से tested होते हैं. Scratches होने की वजह से ये Grade A refurbished उत्पादों के मुकाबले सस्ते होते हैं.
Grade C – ग्रेड C में lowest quality के refurbished products आते हैं. हालांकि इन्हें टेस्ट किया जाता है और ये चलने में सही होते हैं. लेकिन इन्हें देखने से पता चलता है कि पिछले मालिक द्वारा इनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया है. बाहर से इनपर काफी खरोंच और निशान साफ़ देखे जा सकते हैं. इनके बाहरी किनारे और बटनों पर निशान हो सकते हैं. ये products Grade A और Grade B के मुकाबले बहुत सस्ते होते हैं
Refurbished Mobiles क्या होते हैं?
अभी तक आपने refurbished क्या होता है के बारे में पढ़ा. इसे पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे कि refurbished products क्या होते हैं. अब हम बात करेंगे refurbished mobile phones के बारे में. क्योंकि इन्हें refurbished रूप में ज्यादा खरीदा जाता है.
Refurbished mobile उस मोबाइल को कहते हैं जिसे किसी तरह की खराबी या खामी के चलते फैक्ट्री में वापस भेज दिया जाता है और फिर इसे कंपनी द्वारा ठीक करके दोबारा नए मोबाइल की तरह बेचा जाता है. ठीक करने के बाद मोबाइल को टेस्ट किया जाता है और सुनिश्चित किया जाता है कि यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं. लेकिन दोबारा बेचते समय इसे refurbished mobile category में रखा जाता है और इसकी कीमत नए फोन की कीमत से कम होती है.
जब मोबाइल्स कंपनी में मरम्मत (repairing) के लिए जाते हैं तो उनकी अच्छे से जांच की जाती है और हर कमी को दूर किया जाता है. इसके बाद इन मोबाइल्स को आमतौर पर 6 महीने की वारंटी के साथ बेचा जाता है और इन्हें refurbished mobiles कहा जाता है.
Refurbished मोबाइल खरीदते समय निम्नलिखित बातों का ख्याल रखें
1. अगर आप refurbish किया हुआ मोबाइल फोन खरीद रहें हैं तो सबसे पहले इसकी launching date देखें और सुनिश्चित करें कि कहीं फोन ज्यादा पुराना तो नहीं है.
2. Refurbished mobile खरीदने से पहले mobile की कंपनी जरूर देखें. यदि मोबाइल किसी अच्छी कंपनी जैसे samsung या apple से है तो ही इसे खरीदें.
3. सुनिश्चित करें की रिफर्बिश्ड मोबाइल वारंटी के साथ दिया जा रहा है या नहीं.
4. Refurbished Mobile के साथ accessories भी दी जाती है. इसलिए चेक करलें की आपके refurbished phone के साथ सभी accessories हैं या नहीं.
5. रिफर्बिश्ड फोन की return policy और term & condition को ध्यान से पढ़ें.
6. मोबाइल में अच्छे से जांच करें कि कहीं इसमें कोई third party app या software तो इंस्टॉल नहीं है.
Refurbished Mobile खरीदने के फायदे
रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदने के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:
- Refurbished मोबाइल की कीमत नए के मुकाबले बहुत कम होती है. यदि किसी नए मोबाइल की कीमत बहुत ज्यादा है या आप एक अच्छी क्वालिटी का सस्ता मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो refurbished mobile एक सही विकल्प है.
- Refurbished mobile की कंपनी द्वारा जांच की गई होती है और इसकी कार्यक्षमता को सुनिश्चित करके ही इसे दोबारा बेचा जाता है. इसलिए इसे आप बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं.
- जब आप refurbished phone खरीदते हैं तो इसके साथ कंपनी द्वारा नए फोन की तरह ही वारंटी दी जाती है. यानी वारंटी पीरियड में अगर कोई problem आती है तो आप इसे कंपनी के service centre में निशुल्क रिपेयर करवा सकते हैं.
- अगर आप premium phones खरीदने के शौकीन हैं तो आप लिमिटेड बजट के साथ भी उन्हें खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने पसंदीदा मोबाइल के refurbished version का इंतजार करना होगा.
Refurbished Mobile खरीदने के नुकसान
- रिफर्बिश्ड फोन में आपको scratches और scuffs देखने को मिलेंगे. इनसे पता चलता है कि फोन नया नहीं है और इसे पहले भी इस्तेमाल किया जा चुका है.
- Refurbish किए गए mobiles पहले defected हो चुके होते हैं, इसलिए refurbishment के बाद भी हो सकता है इनमें दोबारा defects आ जाएं और आपको service centre के चक्कर लगाने पड़ें.
- Refurbished phones original packaging में नहीं आते हैं. इन्हें साधारण box में डालकर दिया जाता है.
- कुछ कंपनियां refurbished phone के साथ accessories नहीं देती हैं. यानी हो सकता है आपको charger और headphone जैसी accessories अलग से लेनी पड़े.
Refurbished Mobile कहाँ से खरीदें?
आप Refurbished phones को नीचे बताए गए दो तरीकों से खरीद सकते हैं:
1. ऑनलाइन स्टोर से – Refurbished mobile खरीदने का सबसे आसान तरीका है online store से mobile खरीदना. लगभग सभी e-commerce platform refurbished mobiles बेचते हैं. इसके साथ ही इन stores पर आपको प्रोडक्ट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हुई मिलेंगी. आप flipkart, amazon और snapdeal जैसी websites से इन phones को खरीद सकते हैं.
2. सीधे फैक्ट्री या स्टोर से – कुछ शहरों में मोबाइल कंपनी के स्टोर या फैक्ट्रियों में refurbished phones बेचे जाते हैं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और अपने आस-पास refurbished mobile बेचने वाले स्टोर को खोजना होगा.
कुछ अन्य products जिन्हें refurbished product के तौर पर बेचा जा सकता है
1. Field test या sales display में इस्तेमाल किए गए उपकरण.
2. ऐसी वस्तुएं जिन्हें बिना किसी खराबी के किसी अन्य reason के चलते वापस किया गया हो और manufacturer द्वारा टेस्ट किया गया हो.
3. इस्तेमाल किए गए products जिन्हें किसी charity या nonprofit organization में दान किया गया हो.
4. ऐसे उपकरण जिन्हें किसी छोटी कंपनी द्वारा third party refurbisher को दिया गया हो.
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख “Refurbished क्या होता है?” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है Refurbished Meaning in Hindi से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे social media networks जैसे whatsapp, facebook, telegram इत्यादि पर share जरूर करें.