Homeटेक्नोलॉजीChatGPT क्या है और कैसे काम करता है?

ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है?

हाल ही में लॉन्च किया गया ChatGPT काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आपने में भी न्यूज़ चैनल पर इसके बारे में जरूर सुना होगा, जहां दावा किया जा रहा है कि ChatGPT गूगल को बुरे तरीके से पछाड़ देगा. ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर ये ChatGPT क्या है (ChatGPT in Hindi) और इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है?

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको ChatGPT के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपको ChatGPT पूरी तरह से समझ में आ जाएगा. साथ ही हम आपको ChatGPT कैसे काम करता है, इसे कैसे इस्तेमाल करें के बारे में बताएंगे और इसे बनाने वाली कंपनी के बारे में भी आपको जानकारी देंगे. तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के और जानते हैं ChatGPT की पूरी जानकारी.

ChatGPT क्या है? – What is ChatGPT in Hindi

chatgpt kya hai
ChatGPT क्या है?

ChatGPT, जिसका फुल फॉर्म Chat Generated Pre-Trained Transformer है, एक AI आधारित चैटबौट (एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन) है जिसे text या text-to-speech के माध्यम से इंसानों की तरह ऑनलाइन चैट (बात) करने के लिए बनाया गया है. इसमें आपके प्रश्नों के उत्तर देने, गलत और सही विचारों को पहचानने, अनुचित प्रश्नों को रिजेक्ट करने और खुद की गलती मानने जैसी विशेषताएं शामिल हैं.

इसे OpenAI द्वारा तैयार किया गया है. यह OpenAI के large language model GPT-3.5 पर काम करता है और supervised और reinforcement learning तकनीक (मशीन लर्निंग के भाग) के साथ परिष्कृत है. GPT-3.5 एक autoregressive language model है, जो पिछले मूल्यों के आधार पर भविष्य के मूल्यों की भविष्यवाणी करता है.

ChatGPT कैसे काम करता है?

ChatGPT, OpenAI के AI products की सूची में शामिल एक transformer या machine learning model है, जो sequential data को प्रोसेस करता है और समझता है, जैसे कि प्राकृतिक भाषा टेक्स्ट. यह interconnected neurons का इस्तेमाल करते हुए काफी हद तक इंसानी दिमाग की तरह काम करता है, जो डाटा के पैटर्न को पहचान सकता है और आगे क्या होना चाहिए इसकी भविष्यवाणी कर सकता है.

इसे इंटरनेट से बड़ी मात्रा में लिए गए डाटा से प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें conversation भी शामिल है. इसे एक मशीन लर्निंग तकनीक जिसे Reinforcement Learning From Human Feedback (RLHF) कहा जाता है, से भी प्रशिक्षित किया गया है. जिसमें मानव प्रशिक्षकों ने AI Chatbot और यूजर दोनों की भूमिका निभा कर मॉडल को बातचीत के साथ प्रदान किया है. लर्निंग के इस तरीके से ChatGPT स्वाभाविक और मानवीय तरीके से उत्तर दे सकता है.

ऐसा नहीं है कि यह चैटबोट किसी रटे हुए तोते की तरह बात करता है. UK की Open University के एजुकेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर, Prof. Mike Sharples के अनुसार OpenAI का language model केवल सतही टेक्स्ट पर नहीं, बल्कि उनके पीछे विचारों और अवधारणाओं पर internal representation बनाता है.

> जानें Refurbished Products क्या होते हैं?

ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें?

फिलहाल ChatGP के इस्तेमाल के लिए किसी तरह का कोई App मौजूद नहीं है. इसे केवल ब्राउज़र पर वेबसाइट के माध्यम से ही एक्सेस किया जा सकता है. ChatGPT इस्तेमाल कैसे करना है, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले OpenAI की वेबसाइट पर जाएं.
  • आपके सामने “Introducing ChatGPT” हेडिंग के साथ एक पेज खुलेगा.
  • इसे scroll down करें और Try ChatGPT बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको एक Log-in का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब अपनी Email ID और password के साथ नया अकाउंट बनाएं.
  • इसके बाद आपको email verify करने के लिए कहा जाएगा.
  • वेबसाइट verification के लिए आपका phone number भी मांगेगी.
  • सेटअप पूरा होने के बाद, आप सर्च बार में टाइप कर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.

ChatGPT के उपयोग

चैटजीपीटी को आप निम्नलिखित कार्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं:

आप Customized Resume और Cover Letter प्राप्त कर सकते हैं

यदि आप फिलहाल किसी नौकरी की तलाश में हैं, तो इस दौरान सबसे थकाने वाला काम होता है नौकरी आवेदन के लिए resume और cover letter बनाना. लेकिन ChatGPT आपके इस काम को चुटकियों में पूरा कर सकता है. आपको बस resume या cover letter के लिए लिखना है और आपका काम पूरा हो जाएगा.

आप पेचीदा Math Problems को हल कर सकते हैं

आप बीजगणित की जटिल समस्याओं से लेकर, साधारण गणित की समस्याओं को आसानी से हल कर सकते हैं. ChatGPT गणित की प्रॉब्लम्स को हल करने में काफी मजबूत है. अच्छे परिणाम के लिए आपको स्पष्ट और संक्षेप में प्रॉब्लम बतानी होगी और यह उसे हल करके आपके समक्ष पेश कर देगा.

किसी भी टॉपिक पर जानकारी ले सकते हैं

जब हमें किसी विषय पर जानकारी चाहिए होती है, तो हम सबसे पहले गूगल पर उसे सर्च करते हैं. ऐसे में हमारे सामने उत्तर की जगह कई websites के लिंक आते हैं, जिनमें उत्तर दिया गया होता है. लेकिन ChatGPT में ऐसा नहीं होता. जैसे ही आप यहां किसी विषय के बारे में सर्च करते हैं, आपके सामने सीधा उससे जुड़ी जानकारी दिखाई देगी, ना कि websites के लिंक. यानी इसमें आपको कौन-सी जानकारी सही है और कौन-सी नहीं, जैसा confusion नहीं होगा.

आप किसी भी शैली में संगीत लिख सकते हैं

ChatGPT की सबसे महान बात इसकी “Learned Creativity” है, जो इसे अन्य AI solutions से अलग बनाती है. यह creative प्रयासों में निपुण हैं, जिसमें गाना लिखना भी शामिल है. आप प्रमुख संगीत शैलियों में लगभग कोई भी गीत लिख सकते हैं. उदाहरण के लिए आप लिख सकते हैं “Write a Rap Song on Lionel Messi”. और यह आपको रैप गीत बनाकर दे देगा.

कोड को Write, Debug और Explain करें

चाहें आप अनुभवी प्रोग्रामर हों या नए प्रोग्रामर, आपको समय-समय पर अपने code में कुछ bugs से सामना करना पड़ता है. ChatGPT आपके code में पाए जाने वाली प्रॉब्लम्स को कम कर सकता है और प्रॉब्लम ढूंढने में लगने वाले समय की बचत कर सकता है. आप स्क्रैच से कार्यात्मक कोड स्निपेट्स के पूरे ब्लॉक भी लिख सकते हैं. हालांकि, ChatGPT कोड को production server पर deploy करना पूरी तरह से एक अच्छा विचार नहीं है.

> जानें Virtual Reality क्या है?

ChatGPT की Limitations

ChatGPT एक बड़ा और जटिल मॉडल है, जो इसे रन करने के लिए resource-intensive बनाता है. यानी यह इसे real-time application में इस्तेमाल के लिए चुनौतीपूर्ण बना सकता है, जहां शीघ्र प्रतिक्रियाओं की आवश्यकता होती है.

जैसा कि हम जानते हैं, ChatGPT एक generative model है. इसका मतलब किसी विशेष सवाल के जवाब में यह हमेशा सही नहीं हो सकता है. OpenAI खुद मानती है कि ChatGPT कई बार गलत और बेतुके जवाब दे सकता है. ऐसे में इसे सभी अनुप्रयोगों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

ChatGPT को अन्य Natural Language Processing (NLP) मॉडल्स की तरह सीमित गुणवत्ता और मात्रा में डाटा के साथ प्रशिक्षित किया गया है. यदि मॉडल को विविध और प्रतिनिधि dataset पर trained नहीं किया जाता है, तो यह उन inputs के लिए सही जवाब नहीं दे पाएगा जो इसके training data से बाहर हैं.

मॉडल अक्सर अत्यधिक शब्दों में जवाब देता है और कुछ वाक्यांशों का अधिक उपयोग करता है. यह chatbot इस बात को लेकर अधिक संवेदनशील है कि वाक्यांश को कैसे input किया गया है. उदाहरण के लिए यह वाक्यांश के किसी एक स्टाइल में प्रश्न का जवाब दे सकता है, वहीं अगर वाक्यांश को थोड़ा बदला जाता है तो हो सकता है यह उत्तर ना दे पाए. 

क्या ChatGPT गूगल सर्च या इंसानों की जगह ले सकता है?

जब भी हमें किसी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो हम सबसे पहले google पर इसे सर्च करते हैं, जहां उस सवाल के हजारों जवाब हमारे सामने होते हैं, वो भी अलग-अलग लोगों द्वारा दिए गए. लेकिन क्या आप इसके लिए ChatGPT पर भरोसा कर सकते हैं. भलें ही यह नवीनतम पीढ़ी की तकनीक है, लेकिन इसमें खामियां बहुत है.

प्रोफेशनल्स इसमें कमियां निकाल रहे हैं. उदाहरण के लिए UC Berkeley के प्रोफ़ेसर ने एक tweets की सीरीज में दिखाया की कैसे ChatGPT पक्षपात से मुक्त नहीं है और इसके filters को कुछ आसान ट्रिक्स के साथ bypass किया जा सकता है. इसलिए फ़िलहाल ChatGPT द्वारा गूगल सर्च या इंसानों की जगह लेना संभव नहीं है.

ChatGPT को किसने बनाया है?

ChatGPT को OpenAI कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है, जो कि एक AI research और deployment कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में स्थित है.

क्या ChatGPT फ्री है?

फ़िलहाल Open AI का feedback period चल रहा है, जहां आप ChatGPT का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी final product को बेहतर बनाने के लिए फीडबैक का इस्तेमाल करना चाहती है. 

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह लेख “ChatGPT क्या है (ChatGPT in Hindi) और कैसे काम करता है?” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है ChatGTP से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Rahul Chauhan
Rahul Chauhanhttps://hindivibe.com/
Rahul Chauhan, Hindivibe के Author और Founder हैं. ये एक B.Tech डिग्री होल्डर हैं. इन्हें विज्ञान और तकनीक से संबंधित चीजों के बारे में जानना और लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसी जानकारियां शेयर करते हैं, जिनसे कुछ नया सिखने को मिले और लोगों के काम आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles