Homeटेक्नोलॉजीMAC Address क्या होता है? | MAC Full Form in Hindi

MAC Address क्या होता है? | MAC Full Form in Hindi

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि इंटरनेट और टेक्निकल डिवाइस ने अपने-अपने फील्ड में बहुत ही तरक्की हासिल कर ली है. इनमें ऐसे-ऐसे नये फीचर्स आ चुके हैं. जिनका इस्तेमाल करके आप टेक्निकल दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे MAC Address क्या होता है? के बारे में.

इसके अलावा जानेंगे MAC Address की Full Form क्या होती है? MAC Address में कितने बिट होते है? MAC Address का फॉर्मेट क्या है और MAC Address और IP Address में अंतर क्या है? इसलिए अगर आप MAC एड्रेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिये काफी खास होने वाला है. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. तभी आप MAC एड्रेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. 

MAC Address क्या है? (What is MAC Address in Hindi)

mac address in hindi
MAC Address क्या होता है?

MAC एड्रेस एक ऐसा नंबर होता है जिसे मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी के द्वारा अपने कंप्यूटर डिवाइस पर अंकित किया जाता है. जिसका काम हर डिवाइस को एक अलग पहचान देने का होता है. जिसकी बदौलत हम हर कंप्यूटर डिवाइस को ढूंढ सकते हैं. इस MAC ऐड्रेस को exam में प्रश्न के रूप में भी पूछा जाता है जो इस प्रकार होते है. MAC Address क्या होता है? या Hardware address क्या है? इसके अलावा Physical address क्या है? जब भी आपको इन दोनों नामों से कहकर पूछा जाए तो आप समझ जाइये कि MAC एड्रेस की ही बात हो रही है. इसका एक ओर भी रूप है जिसे इंटर हार्डवेयर एड्रेस भी कहा जाता है.

मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा इसे एक बार अंकित करने के बाद बदला नहीं जाता है. जिसे मैन्युफैक्चरिंग NIC यानी “नेटवर्क इंटरफेस कंट्रोलर” के द्वारा साइन किया जाता है. इसके उपरांत यह कंप्यूटर के हार्डवेयर के अंदर डाल दिया जाता है जिसके रजिस्टर होने के बाद यह एक अलग नंबर को कोड करने के रूप में इस्तेमाल होता है. इसमें आप एक अतिरिक्त कोड “बर्न इन” एड्रेस से रैफर कर सकते हैं. इस तरह MAC ऐड्रेस को एक बार अंकित होने के बाद इसे बदला नहीं जा सकता है. हमें उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की MAC Address क्या होता है.

> Antivirus क्या है और कैसे काम करता है?

MAC की Full Form क्या होती है?

देखिए MAC की फुल फॉर्म “Media Access Control” होती है. कंप्यूटर नेटवर्क में दो तरह की लेयर होती है. एक लॉजिकल लिंक कंट्रोलर लेयर और दूसरी मीडिया एक्सेस कंट्रोल लेयर. लेकिन ज्यादातर सब लेयर में मीडिया एक्सेस कंट्रोल लेयर का उपयोग किया जाता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से करोड़ों की संख्या में बने हुए डिवाइस को एक अलग पहचान मिलती है. जिससे हम हर डिवाइस को एक विशेष रूप से पहचान सकते है.

MAC Address में कितने बिट होते हैं?

दोस्तों MAC ऐड्रेस में 48 बिट या 64 बिट का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें हम hexadecimal नंबर भी कह सकते है जो डिवाइस को एक अलग पहचान का रूप प्रदान करता है. जिसको हम नेटवर्क इंटरफेस कंट्रोल के अधीन कर देते हैं. MAC ऐड्रेस में 12 अंकों का प्रयोग किया जाता है जिसमें 48 बिट बनाई जाती है. कुछ ऐसे वायरलेस डिवाइस होते हैं. जिनमें सिर्फ 64 बिट का इस्तेमाल होता है.

यह सब एक प्रकार से नेटवर्क एडेप्टर के माध्यम से जुड़े हैं जिसके द्वारा यह डिवाइस को एक अलग पहचान दिलाते हैं. जिसे हम अंग्रेजी में “यूनिक आइडेंटिफायर” भी कह सकते हैं. 48 बिट और 64 बिट में डिफरेंस करने के लिए एक FFFE वैल्यूएशन इस्तेमाल किया जाता है जो इन दोनों बिटों के बीच अंतर को मेंटेन करती है. इस तरह IPV6 नेटवर्क का इस्तेमाल करके उसके सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव किया जाता है जिससे इन सब टेक्निकल बातों को मेंटेन किया जा सके.

MAC Address का Format क्या होता है?

MAC ऐड्रेस के फॉर्मेट को इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिसमें हर तरह के क्लोन को एक अलग रूप में पहचान दिलाई जाती है. जिसको छः छः के दो सैट कैरेक्टर में डिवाइड किया जाता है. मैक ऐड्रेस में 12 डिजिट नंबरों की एक संख्या होती है जिसमें 6 बाइट्स या 48 बिट का hexadecimal नंबर का खांचा तैयार किया जाता है. जिसे निम्नलिखित फॉर्मेट के द्वारा अंकित किया जाता है.

MMM.MMM.SSS.SSS

MM-MM-MM-SS-SS-SS

MM:MM:MM:SS:SS:SS

यह मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा डिवाइस पर किये गये अंकित नंबरों के द्वारा पहले 6 नंबर उस डिवाइस के मॉडल की पहचान करवाते है और अंतिम छह नंबर उस डिवाइस को एक अलग रूप प्रदान करते है जिससे कि हम डिवाइस को आसानी से पढ़ सके या देख सके या फाउंड कर सके.

> Computer का आविष्कार कब और किसने किया?

MAC Address और IP Address में क्या अंतर होता है?

MAC ऐड्रेस को तो अब आप भली-भांति जानते होंगे क्योंकि इसे हमने आपको ऊपर समझा दिया है. IP ऐड्रेस को वह लोग संपूर्ण रूप से जानते होंगे जो मोबाइल फोन और कंप्यूटर डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए अब हम आपको इन दोनों में अंतर क्या होता है इसके बारे में बताएंगे. 

MAC Address:

1 – MAC एड्रेस को मीडिया एक्सेस कंट्रोलर के नाम से पुकारा जाता है.

2 – MAC एड्रेस में 12 डिजिटल में संख्या से सिक्स वाइड्स या 48 बिट होते हैं.

3 – MAC एड्रेस को नेटवर्क इंटरफेस कंट्रोल के द्वारा असाइन किया जाता है.

4 – MAC एड्रेस का प्रयोग कंप्यूटर या मोबाइल फोन में फिजिकली एड्रेस के तौर पर अलग पहचान के रूप में किया जाता है.

5 – MAC ऐड्रेस को मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी के द्वारा एक बार अंकित किया जाता है. फिर बाद में इसको बदला नहीं जा सकता अर्थात यह परमानेंट होता है.

6 – MAC एड्रेस डिवाइस ARP के प्रोटोकॉल के अंतर्गत आता है.

IP Address:

1 – IP एड्रेस को इंटर प्रोटोकॉल एड्रेस के नाम से पुकारा जाता है.

2- IP एड्रेस में डिजिटल संख्या होती है जिसमें ipv4 बाइट और ipv6 बाइट का प्रयोग किया जाता है.

3 – इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए इंटरनेट ही आईपी एड्रेस को उपलब्ध करवाती है. हर डिवाइस का अपना एक अलग आईपी एड्रेस होता है.

4 – IP ऐड्रेस एक लॉजिकल ऐड्रेस होता है जिसका डिवाइस में प्रयोग होता है.

5 – IP ऐड्रेस को आप जब मर्जी चाहे अपनी सुविधा के अनुसार बदल भी सकते है.

6 – IP एड्रेस डिवाइस RARP प्रोटोकॉल के अंतर्गत आता है.

MAC को मोबाइल में कैसे ढूंढे?

MAC एड्रेस को मोबाइल में Wi-Fi से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है जिसे की हम हॉटस्पॉट से करते हैं. यह 12 डिजिट की संख्या होती है जो की नुमेरिकल नंबर और अल्फाबेट नंबर्स से मिलकर बनती है. निम्न प्रकार के कुछ टिप्स को फॉलो करके आप इसे अपने मोबाइल में ढूंढ सकते है.

1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

2 – सेटिंग ऑप्शन के अंदर आपको स्क्रीन को ऊपर की ओर स्क्रोल करते हुए लास्ट में एक अबाउट्स का ऑप्शन दिखाई देगा.

3 – अब आप अबाउट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां क्लिक कर देने के बाद अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी. 

4 – यहां पर आप अपना मोबाइल का MAC एड्रेस देख सकते है, जो की बिल्कुल परमानेंट होता है.

निष्कर्ष (Conclusion):

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “MAC Address क्या होता है? | MAC Full Form in Hindi ” जरूर पसंद आया होगा. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है What is MAC Address in Hindi से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Hindivibe
Hindivibehttps://hindivibe.com/
मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट हिंदीवाइब पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles