Homeइनफॉर्मेटिवएनसीआर क्या है और किसे कहते हैं? | जानिए NCR में शामिल...

एनसीआर क्या है और किसे कहते हैं? | जानिए NCR में शामिल क्षेत्र के बारे में

अक्सर हम ख़बरों में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के बारे में सुनते रहते हैं. जब भी टीवी चैनल्स पर दिल्ली के आसपास के इलाकों से जुड़ी कोई न्यूज दिखाई जाती है तो दिल्ली एनसीआर शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. तब आपके मन में NCR को लेकर कई सवाल उठते होंगे? जैसे NCR क्या है, NCR का फुल फॉर्म क्या है, NCR में कितने शहर या जिले शामिल हैं इत्यादि.

अगर आप अभी तक इन सवालों के जवाब नहीं जानते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको NCR से जुड़ी सभी जानकरियां देंगे, जिन्हें पढ़ने के बाद आपको एनसीआर से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं एनसीआर के बारे में.

एनसीआर क्या है? – What is NCR in Hindi

ncr meaning in hindi

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर (NCR) वह महानगरीय क्षेत्र है जिसमें पूरे दिल्ली प्रदेश सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्यों के कई निकटतम जिले शामिल हैं. इसलिए दिल्ली को अपने पड़ोसी राज्यों के नजदीकी क्षेत्रों के साथ Delhi NCR के नाम से पुकारा जाता है.

NCR में ग्रामीण-शहरी क्षेत्र शामिल हैं, जिसकी जनसंख्या 46,069,000 से अधिक है. क्षेत्र का शहरीकरण स्तर 62.6% है. शहरों और कस्बों के साथ NCR में अरावली पर्वत, जंगल, वन्यजीव और पक्षी अभयारण्य जैसे पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र भी शामिल हैं. एनसीआर का कुल क्षेत्रफल 55,083 वर्ग किलोमीटर है.

NCR Full Form in Hindi

NCR का फुल फॉर्म है ‘National Capital Region’. हिंदी में अर्थ है ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र’

NCR क्यों बनाया गया?

दिल्ली से जनसंख्या दबाव को कम करने के लिए सन 1962 में दिल्ली के पहले मास्टर प्लान के तहत एक महानगरीय क्षेत्र के रूप में दिल्ली और उसके आसपास के शहरों को शामिल करके एक बड़ा क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया गया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटतम नगर गाजियाबाद, फरीदाबाद,बल्लभगढ़, गुड़गाँव, बहादुरगढ़ और लोनी सहित कुछ ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल थे. इस क्षेत्र को दिल्ली महानगरीय क्षेत्र (Delhi Metropolitan Area) के नाम से परिभाषित किया गया. 

सन 1985 में  National Capital Region Planning Board Act of 1985 के तहत NCR और इसका प्लानिंग बोर्ड बनाया गया. अब दिल्ली महानगरीय क्षेत्र को NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के नाम से जाना जाने लगा और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ अन्य जिलों को शामिल कर क्षेत्र का विस्तार किया गया.

> जानिए सीबीआई क्या है और इसके कार्यों के बारे में

National Capital Regional Planning Board (NCRPB)

NCR और NCRPB को सन 1985 में बनाया गया. इन्हें बनाने का मकसद क्षेत्र में विकास की योजना बनाना और भूमि-उपयोग के नियंत्रण एवं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सामंजस्यपूर्ण नीतियों को विकसित करना था, ताकि महानगरीय क्षेत्र में बेतरतीब (अव्यवस्थित) विकास को रोका जा सके.

NCR में आने वाले क्षेत्र

एनसीआर के दायरे में आने वाले क्षेत्र में पूरी दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों के कुछ शहर और गाँव शामिल हैं. दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 1,483 वर्ग किलोमीटर है, जो कुल एनसीआर का केवल 2.69% है. एनसीआर में शामिल तीनों राज्यों के जिलों के नाम आप नीचे देख सकते हैं.

NCR में शामिल हरियाणा राज्य के जिलों के नाम

एनसीआर में हरियाणा राज्य के कुल 14 जिले शामिल हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 25,327 वर्ग किलोमीटर है. इन जिलों की सूची नीचे दी गई है.

  • फरीदाबाद
  • गुरुग्राम
  • रोहतक
  • झज्जर
  • नुह
  • रेवाड़ी
  • पलवल
  • सोनीपत
  • पानीपत
  • भिवानी
  • चरखी दादरी
  • महेंद्रगढ़
  • जींद
  • करनाल

NCR में शामिल उत्तर प्रदेश राज्य के जिलों के नाम

नसीआर में उत्तर प्रदेश राज्य के कुल 8 जिले शामिल हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 14,826 वर्ग किलोमीटर है. इन जिलों के नाम निम्नलिखित हैं.

  • मेरठ
  • गाज़ियाबाद
  • गौतम बुद्ध नगर
  • बागपत
  • बुलंदशहर
  • हापुड़
  • शामली
  • मुजफ्फरनगर

NCR में शामिल राजस्थान राज्य के जिलों के नाम 

राजस्थान राज्य के केवल दो जिलों को एनसीआर में शामिल किया गया है, जिनका कुल क्षेत्रफल 13,447 वर्ग किलोमीटर है. इन जिलों के नाम आप नीचे देख सकते हैं.

  • अलवर
  • भरतपुर

Delhi NCR के फायदे

  1. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) द्वारा बनाई गई क्षेत्रीय योजना के तहत क्षेत्रों को बेहतर योजना मिलती है.
  2. एनसीआर का हिस्सा होने के कारण क्षेत्र में निवेश की गतिविधियां बढ़ जाती है.
  3. समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए परिकल्पित बुनियादी ढांचा योजनाओं में शामिल होने के कारण बुनियादी ढांचे का विकास होता है.
  4. NCR में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.
  5. क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है.
  6. क्षेत्र में बेहतर बिजली-पानी की सुविधाएं मिलती हैं.
  7. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) और बेहतर सड़कों के द्वारा दिल्ली के साथ बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है.

NCR FAQ

NCR में कुल कितने जिले शामिल हैं?

एनसीआर में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान इन तीनों राज्यों के कुल 24 जिले शामिल हैं.

Delhi NCR कब बना?

दिल्ली एनसीआर सन 1985 में बनाया गया था.

Conclusion

उम्मीद करती हूँ आपको मेरा यह लेख “एनसीआर क्या और किसे कहते हैं, जानिए NCR का फुल फॉर्म” जरूर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है एनसीआर (NCR in Hindi) से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.

Monika Chauhan
Monika Chauhanhttps://hindivibe.com/
मोनिका चौहान Hindivibe की Co-Founder और Author हैं. इन्हें सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करना और उनके बारे में लिखना अच्छा लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles