आज हम जानेंगे mobile से online recharge कैसे करें के बारे में. दोस्तों आज मोबाइल फोन इंसान की जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन गया है. अगर मोबाइल फोन आपके हाथ में है तो समझिए पूरी दुनिया आपकी मुट्ठी में है. आप दूर रहते हुए भी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ संपर्क कर सकते हैं, इंटरनेट के जरिए लाइव video call कर सकते हैं, news और videos देख सकते हैं.
इन सब के साथ एक बेहतरीन फीचर है online recharge का. अगर आप कहीं रास्ते में हैं, आसपास कोई recharge shop नहीं है या shop तक जाना संभव नहीं है और mobile या DTH recharge खत्म होने वाला है, तो आप अपने फोन से ही ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप mobile से घर बैठे online shopping, bill payment, money transfer इत्यादि का लाभ भी उठा सकते हैं. ये बहुत ही आसान काम है. तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं Online Recharge कैसे करें के बारे में.
Online Recharge कैसे करें?
वैसे तो ऑनलाइन recharge करने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन आज हम दो खास apps के जरिए recharge करना सीखेंगे.
- Paytm
- Google Pay
Paytm से Recharge कैसे करें?
Paytm के जरिए आप दो तरीकों से recharge कर सकते हैं, एक website www.paytm.com के जरिए दूसरा app के जरिए. दोनों की process लगभग एक जैसी है. आज हम जानेंगे app के जरिए recharge करने के बारे में. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play store से Paytm app download करना है. इसके बाद इसे install करें और नीचे दिए गए Steps को follow करें.
- App को open करें और create a new account पर क्लिक करें.
- अब अपना mobile number डालें और proceed securely पर क्लिक करें.
- Message के जरिए आपके mobile पर एक OTP आएगा, उसे enter करें.
- इसके बाद left side में top corner पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको अपना mobile number दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
- अब अपना नाम और email address एंटर करें और create account पर क्लिक करें.
- आपका account तैयार है.
Recharge कैसे करें
Step-1
- सबसे पहले Paytm app पर login करें.
- अब “Recharge & Pay Bills” पर click करें.
- यहाँ आपको Mobile, DTH,Metro, Electricity इत्यादि के options दिखेंगे, इनमे से अपना option चुनें.
- उदाहरण के तौर पर mobile recharge के लिए “Prepaid/Postpaid” पर क्लिक करें.
- अब अपना सिम सेलेक्ट करें- Prepaid या Postpaid.
- अब mobile number डालें. ( अगर mobile operator सही नहीं दिखा रहा है तो change operator पर क्लिक करें और अपना operator चुनें )
Step-2
- जितने का recharge करना है उतना amount डालें या Browse Plan पर क्लिक करके प्लान चुनें.
- अब “Proceed to Recharge” पर क्लिक करें.
- इसके बाद “Proceed to Pay” पर क्लिक करें.
अब आपको screen पर कई payment options दिखाई देंगे जैसे Debit Card, Credit Card, BHIM UPI, Net Banking इत्यादि. इनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी option चुन सकते हैं. यहाँ हम Debit Card से recharge करना सीखेंगे.
- सबसे पहले Debit Card विकल्प चुनें.
- अब Enter Your Card Details में अपना debit card नंबर डालें.
- अब MM/YY में card का expiry date डालें.
- इसके बाद तीन अंकों का CVV नंबर डालें, जो card के पीछे की तरफ होता है.
- अब “Pay Securely” पर क्लिक करें.
- आपके mobile पर bank की तरफ से एक OTP आएगा, इसे enter करें और submit कर दें.
आपका mobile recharge हो जाएगा. इसी तरह से आप अपना DTH recharge, Electricity bill इत्यादि का भुगतान भी कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने Paytm Wallet में भी पैसे डाल सकते हैं, जिसके बाद आपको बार-बार debit card details डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Google Pay से Recharge कैसे करें?
Google Pay मे recharge के लिए UPI का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आपको Paytm की तरह Debit Card या Credit Card वाले option नहीं मिलेंगे. और ना ही आपको इसमें किसी तरह का कोई wallet मिलेगा. पैसे सीधे बैंक अकाउंट से कटते या add हो जाते हैं. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
पहले आपको Google Play store से Google Pay डाउनलोड करना है और account बनाना है. इसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करें.
- सबसे पहले app को खोलें और “New Payment” पर क्लिक करें.
- अब “Mobile Recharge” पर क्लिक करें.
- इसके बाद mobile number डालें.
- अब next के icon पर क्लिक करें.
- अब अपना recharge plan चुने या amount डालें.
- अब bank account detect होने के बाद “Proceed to pay” पर क्लिक करें.
- अब अपना UPI PIN डालें और done पर क्लिक करें.
आपका mobile recharge हो जाएगा.
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article “Mobile से online recharge कैसे करें” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है “online recharge” विषय से जुड़ी हर जानकारी को सरल और सहज शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.
अगर आपके मन में इस article को लेकर किसी भी तरह का कोई doubt है या आप चाहते हैं इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comment box में लिख सकते हैं.
यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.
Thanks for such a nice information 🙂