क्या आप जानते हैं QR Code क्या है? (What is QR Code in Hindi) जब भी आप बाजार में shopping के लिए जाते हैं तब आपने वहां किसी दुकान पर bill payment के समय या किसी product या advertisement पर लगा एक square shaped barcode जरुर देखा होगा, जिसमें black और white dots के साथ एक अलग और अजीब सा pattern बना होता है.
इसे देखने के बाद आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा कि आखिर ये क्या चीज़ है और कैसे काम करता है? आपने लोगों को इसे phone के जरिए scan करते हुए भी जरुर देखा होगा. इसी code को QR Code कहा जाता है.
इस code में एक URL शामिल होता है जिसे केवल smartphone के जरिए scan करके access किया जा सकता है. जैसे ही QR Code के सामने smartphone का camera या QR code scanner को लाया जाता है यह इसे scan करता है और हमें किसी URL पर redirect कर देता है.
पिछले कुछ समय से QR Code का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ बढ़ा है और लगभग हर जगह जहाँ internet से संबंधित कुछ काम होता है इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए मैंने सोचा क्यों ना आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाए, ताकि आप QR Code और इसकी कार्यप्रणाली को समझ सकें और इसे ठीक से इस्तेमाल कर सकें. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं QR Code क्या है और इसे कैसे बनाएं के बारे में.
QR Code क्या है? – What is QR Code in Hindi
QR Code का full form है “Quick Response Code”. यह barcode का एक two-dimensional version है जो व्यापक किस्म की information को smartphone के माध्यम से तुरंत scan करके प्रस्तुत करने में सक्षम है. यह white और black color का एक square grid होता है, जिसे एक paper पर प्रिंट किया जाता है.
साधारण भाषा में यह एक square barcode होता है, जो दिखने में काफी आकर्षक होता है और अपने अंदर अधिक जानकारी स्टोर किए हुए होता है. इस जानकारी को हम अपने phone या computer की मदद से scan करके तुरंत प्राप्त कर सकते हैं.
- GPS क्या है और यह कैसे काम करता है? – जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wi-Fi क्या है? – जानिए पूरी जानकारी हिंदी भाषा में
यह अपने अंदर 7089 digits या 4296 characters को स्टोर करके रख सकता है, जिसमें punctuation marks और special characters शामिल होते हैं. QR Code शब्दों और वाक्यांशों को समान रूप से encode कर सकता है, उदाहरण के लिए internet addresses.
जितना अधिक data इस code में शामिल किया जाता है, उतना ही अधिक इसका आकार बढ़ता जाता है और structure और अधिक complex हो जाता है.
इसका इस्तेमाल हर जगह, जैसे कि shop पर online payment के लिए, किसी product को identify करने के लिए या apps को download करने के लिए किया जाता है.
QR Code का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
QR Code का मतलब होता है Quick Response Code, यानी कि एक ऐसा code जो तुरंत प्रतिक्रिया देता है. आमतौर पर QR code को scan करने के लिए smartphone का इस्तेमाल एक QR code scanner के रूप में किया जाता है.
इस code के invention के पीछे का मुख्य मकसद किसी website के URL को access करने के लिए web browser को खोलने और उसमें typing करने के झंझट से पीछा छुड़वाना था.
उदाहरण के लिए अगर आपको मेरे इस आर्टिकल पर visit करने के लिए अपने phone में web browser खोलने और URL: https://hindivibe.com/qr-code-kya-hai टाइप करने के लिए कहा जाए तो बहुत समय लगेगा और गलती होने के chances भी ज्यादा हैं. वहीं अगर मैं इस URL के साथ एक QR code generate करता हूँ और आप उसे phone से scan करते हैं तो यह तुरंत web browser खोलेगा और आपको मेरे इस आर्टिकल पर redirect कर देगा.
विभिन्न कंपनियां अपनी website पर traffic और sales को बढ़ाने के लिए advertisement या products पर QR code का इस्तेमाल करती हैं. शुरुआत में इसका इस्तेमाल supermarket में groceries में चीजों को track करने के लिए किया जाता था.
QR Code कैसे काम करता है?
QR code क्या होता है ये तो आप अच्छे से समझ गए होंगे. अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर QR code काम कैसे करता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
सामान्य तौर पर QR code वैसे ही काम करता है जैसे barcode करता है. यह एक machine-readable image होती है, जिसे smartphone के camera के जरिए तुरंत read कर लिया जाता है. प्रत्येक QR code में कई सारे squares और dots होते हैं जिनमें कुछ information स्टोर होती है. जैसे ही आपका smartphone इसे camera या QR code scanner की मदद से scan करता है तब यह उस information को ऐसी चीज में बदल देता है जिसे इंसान आसानी से समझ सके.
QR code में data को encoded किया जाता है, जो कि चार modes alphanumeric, numeric, binary या kanji (Kanji एक chinese characters का रूप है जिसे आधुनिक Japanese writing system में इस्तेमाल किया जाता है) में encode हो सकता है.
जब आप QR code को अपने smartphone से scan करेंगे तब आप notice करेंगे ये बहुत ही जल्दी, एक या दो seconds में इसे scan कर लेता है. यह बहुत ही सरल और प्रभावी तरीका है किसी stored जानकारी तक तुरंत पहुंचने का जिसका इस्तेमाल कर marketers आसानी से ग्राहकों को लुभा सकते हैं.
QR Code का Structure
अब बात करते हैं QR code के structure के बारे में. दिखने में लगभग सभी QR codes एक जैसे होते हैं, क्योंकि इनका कुछ हिस्सा unchangeable होता है जो सभी QR codes में एक जैसा रहता है. यहाँ मैं आपको image के जरिए QR code के segments के बारे में बताने जा रहा हूँ.
फोटो में जो highlighted area है, वह उन parts को दर्शाता है जो कभी बदले नहीं जा सकते.
Blue: कोने में तीन square जिन्हें नीले रंग के साथ highlighted किया गया है, आपको सभी QR codes में दिखाई देंगे. ये जरुरी position markers होते हैं और इनका काम scanner को code के किनारों के बारे में बताना होता है.
Orange Strips: दो नारंगी पट्टियाँ जो alternating सफ़ेद और काले dots दर्शा रही हैं. इनका काम scanner को सफ़ेद और काले dots के row और columns के बारे में बताना होता है. इन्हें timing patterns के नाम से भी जाना जाता है.
Red: लाल हिस्सा scanner को दर्शाता है कि QR code में किस तरह की जानकारी को encoded किया गया है. जैसे कि SMS message, website URL, vCard Information, alphanumeric, numeric इत्यादि.
Green: हरा भाग QR code के version number के बारे में बताता है. इनका इस्तेमाल 6 से लेकर 40 तक के version number वाले QR code में किया जाता है. अगर आपके QR code का version 6 से कम है, तो scanner को version define करने की आवश्यकता नहीं है और यह QR code के अलग-अलग areas से काम कर लेगा.
Yellow Square: पीले रंग के साथ highlight किया गया एक square, प्रत्येक QR code में एक alignment marker के तौर पर काम करता है. कुछ बड़े आकार के QR code में आपको ये एक से अधिक दिखाई दे सकते हैं, ताकि scanner अधिक accurate alignment प्राप्त कर सके.
अगर अब आप सोच रहे हैं कि ऊपर बताए गए sections के अलावा बचे हुए parts को बदला जा सकता है, तो आप गलत भी हो सकते हैं और सही भी. वो कैसे? चलिए जानते हैं:
QR code के बचे हुए भाग को अलग-अलग sections में बांट दिया जाता है, जिन्हें modules कहा जाता है.प्रत्येक module में 8 black/white squares एक साथ समूह में शामिल होते हैं.
जब भी कोई scanner किसी QR code को scan कर रहा होता है, तब वास्तव में वह स्वतंत्र रूप से इन्ही modules को scan कर रहा होता है. अगर इन modules का कुछ हिस्सा ढ़क भी दिया जाता है या damage हो जाता है, तब भी scanner QR code को scan कर सकता है. इसके लिए एक खास method का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे Reed Solomon error correction method के नाम से जाना जाता है.
QR Code और Barcode में क्या अंतर है? – Difference between QR Code and Barcode in Hindi
QR code और barcode के बीच मुख्य अंतर physical dimensions का होता है. Barcode को एक line में scan किया जाता है. इसमें data को एक सीमित value में ही स्टोर किया जा सकता है. जबकि QR code को vertically और horizontally किसी भी direction में scan किया जा सकता है और barcode के मुकाबले इसमें 100 गुना अधिक data को स्टोर किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए अगर किसी product के लिए standard barcode का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह product का number और इसकी location के बारे में बता सकता है. दूसरी तरफ QR code उस product की condition, इसे कब बनाया गया, कोई repairing हुई है या इस तरह की और जनकारियां भी बता सकता है.
QR code की storage क्षमता अधिक होने की वजह से इसमें videos या दूसरी बड़े size की files को आसानी से सुरक्षित किया जा सकता है. इसके बाद इन्हें Youtube या Facebook जैसे social media platforms पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
QR Code को Scan कैसे करें? – How to Scan QR code in Hindi
QR code को आप किसी भी smartphone में camera की मदद से आसानी से scan कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले अपने phone में Camera app को open करें और इसे QR code के सामने 2 से 3 seconds के लिए hold करें.
- जैसे ही scanning पूरी होगी आपको एक notification दिखाई देगा.
- अगर ऐसा नहीं होता है तो Camera app की Settings में जाएं और QR Code Scan को enable करें
- अगर Settings में भी QR code का option नहीं दिखाई देता है, तो इसके लिए आपको QR Code scanner app download करना होगा. इसे download करने के लिए आप अपने phone के default app store में जाएं और QR code scanner लिख कर search करें. इसके बाद अपनी पसंद का कोई एक scanner download करें और code को scan करें.
QR Code कैसे बनाएं? – How to Generate/Create QR code in Hindi
QR Code बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले अपने phone या computer पर browser खोलें और Google पर QR Code Generator लिख कर सर्च करें.
- इसके बाद search result में किसी भी website पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए मैं www.qr-code-generator.com खोलता हूँ.
- ऊपर दिखाए गए option जैसे URL, VCARD, TEXT इत्यादि में से कोई एक option चुने जिसके लिए आप QR code बनाना चाहते हैं.
- मैं यहाँ URL को चुनता हूँ और अपनी website का URL डालकर अपने लिए एक QR code generate करता हूँ.
- आप देख सकते हैं right hand side में एक QR code generate हो गया है, जिसे मैं download करके इस्तेमाल कर सकता हूँ.
QR Code के Applications
QR Code का इस्तेमाल निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जा सकता है:
- इसका इस्तेमाल किसी specific website के URL को redirect करने के लिए किया जा सकता है.
- इसका इस्तेमाल Discount code के तौर पर भी किया जा सकता है.
- QR Code का इस्तेमाल social media जैसे Facebook और Instagram पर followers बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
- इसका इस्तेमाल पूरी जानकारी को दर्शाने के लिए Business card के तौर पर किया जा सकता है.
- इस code का इस्तेमाल हम अपने website के contact page पर भी कर सकते हैं, जिसे scan करने के बाद हमारी website की सारी details phone में save हो जाएगी.
- इसके साथ app के link को भी जोड़ा जा सकता है, जिसे scan करने के बाद सीधा app स्टोर पर app के address पर visit किया जा सकता है.
- इसका इस्तेमाल Google Map पर location दर्शाने के लिए भी किया जा सकता है.
- QR code के जरिए हम अपने product को promote भी कर सकते हैं.
- Youtube पर बनाए गए video या channel को QR code में link किया जा सकता है, जिससे उनके viral होने के chances बढ़ जाते हैं.
QR Code के Advantages
QR Code के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:
- इसका सबसे बड़ा advantage यह है कि ये तुरंत और बिना किसी गलती के कार्य करता है. अगर QR Code ना हो तो हमें manually URL type करना पड़ता है जो कि बहुत time consuming होता है और इससे error के chances भी बने रहते हैं.
- दूसरा इसका सबसे बड़ा advantage है कि यह standard barcode की अपेक्षा अधिक data स्टोर कर सकता है. जिससे हम लोगों तक अधिक जानकारी एक simple scan के जरिए पहुंचा सकते हैं.
- इसे scan करना भी बहुत आसान है. इसको हम अपने smartphone के camera के जरिए किसी भी direction में scan कर सकते हैं.
- QR Code का इस्तेमाल business में अपने promotions को interactive बनाने और targeted audience से input लेने के लिए किया जा सकता है.
- QR Code के लिए reader को भी आसानी से download किया जा सकता है और यह बिलकुल मुफ्त होता है.
- QR Code को बनाना भी बहुत आसान है. इसके लिए हम बहुत सारी websites अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं, जो कि बिलकुल मुफ्त है.
QR Code के Disadvantages
QR Code के नुकसान कुछ इस प्रकार हैं:
- पूरी जानकारी ना होने की वजह से बहुत कम लोग इसे इस्तेमाल करते हैं.
- इसे scan करने के लिए ऐसे phone की जरूरत होती है जिसमे camera लगा हो, इसलिए इसकी cost बढ़ जाती है और जिसे हर कोई afford नहीं कर सकता.
- आपराधिक तत्व इसका इस्तेमाल दुरुपयोग करने के लिए भी कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, कोई attacker चाहे तो इसमें malicious URL को डाल कर इसे ऐसी जगह fix कर सकता है जहाँ अधिक traffic आता हो. जो कि किसी भी user के mobile में घुसकर खतरा पैदा कर सकता है.
- Interface से जुड़े issues आ सकते हैं. क्योंकि यह mobile को ऐसी site पर redirect कर सकता है जो mobile use के लिए नहीं है.
QR Code का आविष्कार किसने किया?
QR Code का आविष्कार सन 1994 में Japanese Company Denso Wave के इंजीनियर Masahiro Hara ने किया था.
शुरुआत में इसे manufacturing के दौरान vehicles को track करने के लिए design किया गया था, जिसका इस्तेमाल high-speed component scanning के लिए किया जाता था. लेकिन समय के साथ-साथ इसका इस्तेमाल बढ़ता गया और विभिन्न कार्यों के लिए इसे उपयोग में लाया जाने लगा.
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये Article ”QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi) और इसे कैसे बनाएं?” जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है “QR Code क्या है” विषय से जुड़ी हर जानकारी को सरल शब्दों में explain करने की ताकि आपको इस Article के सन्दर्भ में किसी दूसरी site पर जाने की जरूरत ना पड़े.
अगर आपके मन में इस article को लेकर किसी भी तरह का कोई doubt है या आप चाहते हैं इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे comment box में लिख सकते हैं.
यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इस post को दूसरे Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp, Twitter और अन्य Social Platforms पर share जरुर करें.
My spouse and I stumbled over here from a different page and thought I may as well check things out.
I like what I see so now i’m following you. Look forward to exploring your web page yet again.
Thank you, i am happy to hear you feel that way.